हमीरपुर।जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया ।जनपद के 33 ग्रामीण व 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उक्त मेलों में कुल 2017 मरीजों को निशुल्क उपचार किया गया साथ ही सभी को स्वास्थ्य ,पोषण आदि से संबंधित परामर्श ,सलाह दी गई।आज के मेलों में 696 पुरुष ,1045 महिलाएं एवं 276 बच्चों को उपचार किया गया।covid हेल्प डेस्क में आए कुल 475 मरीजों को एंटीजन टेस्ट किया गया ।आयुष्मान गोल्डन कार्ड एक्टिवेशन के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में लोगों के कार्ड एक्टिवेट भी किए गए। मेलों में आई सी डी एस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से कुपोषित बच्चों को चिन्हाकन भी किया गया।मेले का अनुश्रवण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सचान सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवम संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने भी किया ।
Comments
Post a Comment