Thursday, January 14, 2021

कोरोना टीका का पहला खेप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल पहुँचा

गोरौल(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।कोरोना टीका का पहला  खेप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में गुरुवार को पहुंच गया है. आगामी  16 जनवरी से टीकाकरण किया जायेगा. इसके लिये प्रखंड परिसर में बने सूचना एवं प्रोधोगिकी भवन में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.  इसके लिये गुरुवार को मॉक ड्रिल का सफल आयोजन भी किया गया. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रेनू कुमारी  ने बताई की  कोरोना टीकाकरण को लेकर गोरौल में  केंद्र बनाया गया हैं. साथ ही इसे सुरक्षित रखने के लिय  कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चेन प्वाइंट पर  मानक तापमान में रखा जाएगा  ताकि टीका सुरक्षित रहे एवं समय पर उपयोग किया जा सके. टीका करण के लिये अभीतक 585 लोगो का निबंधन किया गया है. टीके का 58 वाईल आया है. प्रत्येक वाइल में दस दस लोगो को टिका दिया जायेगा.  आगामी 16 जनवरी को सुबह 10:45 से टीकाकरण किया जायेगा. प्रथम दिन  100 लोगो टीका दिया जायेगा. सबसे पहले चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सक,ए एन एम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका के अलावे निजी अस्पताल में  भी स्वास्थ्य सेवाओं जुड़े कर्मियों को भी दिया जायेगा. जिन लोगो को टिका दिया जायेगा.  उन्हें आधे घण्टे तक  निगरानी में भी रखा जायेगा.  टीकाकरण केंद्र पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनिटाइजर, मॉस्क, ग्लब्स, के साथ साथ साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखा जाएगा,जिससे संक्रमण नही फैल सके.

No comments:

Post a Comment