Friday, January 15, 2021

पेपर मिल रोड हिम्मतनगर की* *काशीराम कॉलोनी की समस्याओं को लेकर पार्षद प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण सहारनपुर में दिया गया धरना

 रिपोर्ट संदीप कुमार

वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय इस जिसमें क्षेत्र की समस्याओं के बारे  में अवगत कराया गया जिसमें पूरी कॉलोनी की बाउंड्री वाल पार्क को का सुंदरीकरण सीवर व्यवस्था मकानों की जर्जर हालत खाली पड़े मकानों का आवंटन सड़कों की व्यवस्था इस कॉलोनी के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी की व्यवस्था व इसके आसपास काटी  जा रही अवैध तरीके से कॉलोनियों खाली पड़ी दुकानों का आवंटन समस्या के बारे में प्रमुखता से कई बार अवगत करा की इन समस्याओं को लेकर अधिकारोंयो को प्रार्थना पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन विकास प्राधिकरण की लापरवाही के कारण  काशीराम कॉलोनी नगर निगम को हेड अवर नहीं हुई जिस कारण विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विभाग इसका सर्वे जिम्मेदार होगा पार्षद प्रदीप उपाध्याय काशीराम कॉलोनी के लोगों के द्वारा केक काटकर मायावती जी का जन्मदिन मनाया गया अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा ने आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर प्रमुखता से समस्या का समाधान नगर निगम विकास प्राधिकरण में जिला प्रशासन के द्वारा कराए जाने की बात कही
दर्द में मौजूद आरती राजकुमारी रुखसाना पूजा उर्मिला साजिदा महेंद्र कुमार राजेश कुमार धीरज जयप्रकाश श्यामलाल मांगेराम ओमप्रकाश अनामिका पुष्पा पार्वती ममता अनीता आशा कमलेश कविता सुधा रूपचंद सोनू किरण पाल बलवीर तेजपाल शीशपाल आदि उपस्थित रहे




No comments:

Post a Comment