Friday, January 15, 2021

खेल प्रेमियों की बरसों पुरानी मुराद आखिर अब जाकर पूरी

 संभल । खेल प्रेमियों की बरसों पुरानी मुराद आखिर अब जाकर पूरी हुई है खेल के मैदान को लेकर बरसों से मांग उठाते आए युवाओं को आखिर खेल स्टेडियम के रूप में सौगात मिल ही गई डीएम ने भव्य समारोह के बीच खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि संभल में अभी तक एक भी खेल स्टेडियम नहीं था । जिस वजह से यहां के खेल प्रेमियों को खेल के मैदान के अभाव में अपनी प्रतिभा को दिखा पाना मुश्किल हो रहा था हालांकि खेल प्रेमी लंबे समय से खेल स्टेडियम की मांग उठाते आ रहे थे । लेकिन उनकी यह मांग फाइलों में ही अटक कर रह गई मगर संभल के लोकप्रिय एसडीएम दीपेंद्र यादव ने युवाओं की इस मांग को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जन सहयोग के माध्यम से खेल स्टेडियम बनाने का बीड़ा उठाया शहर के हिंद इंटर कॉलेज के मैदान को उन्होंने खेल स्टेडियम में तब्दील कराने के लिए आम जनमानस से सहयोग मांगा एसडीएम की इस पहल का आमजन ने स्वागत किया । और उनकी इस पहल का समर्थन करते हुए जो कुछ बन पड़ा एसडीएम को दिया कई महीने की मेहनत के बाद आखिर आज वो दिन आ ही गया । जिसका खेल प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे । डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी चक्रेश मिश्रा ने मिनी खेल स्टेडियम के नाम से जाना जाने वाले हिंद मैदान का उद्घाटन किया । और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अब संभल के युवाओं को खेल के लिए वंचित नहीं रहना पड़ेगा वह यहां आकर प्रैक्टिस करें और अपने शहर का नाम रोशन करें।  

No comments:

Post a Comment