Wednesday, January 13, 2021

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक को शिक्षक संघ ने सौप ज्ञापन

बिशेश्वरगंज. सूर्य प्रकाश मिश्र बहराइच

बहराइच(बिशेश्वरगंज) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के द्वारा आकांक्षी शिक्षक और शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी,को राजीव कुमार तिवारी-मंत्री-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-विशेश्वरगंज के नेतृत्व में पत्र देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करवाने हेतु आदेश निर्गत करवाने का माँग किया।विधायक ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की समस्या को समझते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।वहीं ज्ञापन देने के उपरांत उ०प्र०प्रा०शि०संघ-विशेश्वरगंज के अध्यक्ष-आनन्द मोहन मिश्र ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के 8 जनपदों को आकांक्षी जनपद घोषित किया गया हैं।दो बार अब तक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण विभाग के द्वारा किया गया लेकिन जनपद बहराइच से मुक्त अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो पाया जो जनपद आकांक्षी नहीं है वहां से शिक्षक व शिक्षिकाएं जो आकांक्षी जनपद में कार्यरत हैं उनसे कम सेवा और कम गुणांक पर भी उनका स्थानांतरण हो गया। और सभी अपने गृह जनपद पहुंच गए लेकिन आकांक्षी जनपद से मुक्त स्थानांतरण नहीं हुआ जो कि विकास खण्ड-विशेश्वरगंज आकांक्षी जनपद-बहराइच में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है।विभाग को समानता के अधिकार पर आकांक्षी जनपद से भी अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाना चाहिए।इस अवसर पर विशेश्वरगंज के शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष- शरद चंद्र शुक्ल ,संयुक्त मंत्री-शिव शंकर पाठक,विजय नरेश तिवारी, अरविंद कुमार ,संजय सिंह ,चन्द्रपाल सिंह सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment