Wednesday, January 13, 2021

तिलोई तहसील क्षेत्र में लगभग 126 करोड़ का बिजली बिल बकाया, बड़े बकायेदारों में सरकारी संस्थान शामिल

                              संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स तिलोई अमेठी। तहसील तिलोई के मोहनगंज सहित क्षेत्र के जितने भी पावर हाउस है। उन सभी को मिलाकर बकाया राशि ₹ 126 करोड़ से अधिक है जिसमे सरकारी विभाग के ज्यादा बकायेदार है अधिशासी ने दी जानकारी। बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी इंजीनियर पी.के. गौतम के अनुसार स्वास्थ विभाग के 84 लाख रुपये, तिलोई तहसील राजस्व विभाग 76 लाख रुपये, शिक्षा विभाग 44 लाख रुपये,गृह पुलिस विभाग 25 लाख रुपये से अधिक का बकाया। वही अधिशासी अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी पावर हाउस को मिला कर 126 करोड़ से अधिक रुपये का है बकाया। वही सरकारी विभागों को नोटिस भेज दी गयी है और जल्दी से जल्दी बिजली का बिल न जमा किये जाने पर बिजली कनेक्शन काटने की प्रकिया शुरू की जाएगी।


No comments:

Post a Comment