Monday, January 4, 2021

कुल्टी विधानसभा कॉन्वेनर राजेश सिन्हा ने सांसद अर्जुन सिंह से मुलाकात किया

बराकर : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कुल्टी के भाजपा नेता बड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा कुल्टी ब्लोक के पर्यवेक्षक युवा नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कुल्टी एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह से उनके जगदल कार्यालय में मुलाकात कर कुल्टी विधानसभा की ओर से उन्हें साल देकर सम्मानित किया। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व कुल्टी विधानसभा में पार्टी के प्रचार प्रसार की कमान संभालने की भी अपील की। चुनाव के पूर्व कुल्टी भाजपा नेता कुल्टी को फतह करने की रणनीति में जुट गए है। इस दौरान राजेश सिन्हा ने बताया कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में कुल्टी से पार्टी जिस किसी भी नेता को चुनाव में उतारती है। हम पार्टी के सभी सदस्य उस नेता को जिताने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। कुल्टी का एक अपना इतिहास रहा है। जहा तीन बार से ज्यादा कोई नेता विधायक नही रहा है। इस लिए इस बार सिर्फ कुल्टी ही नही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भी भाजपा तृणमूल को साफ़ कर देगी। इस दौरान भाजपा मंडल तीन के महासचिव धीरज गिरी, बीएमएस के अशोक कुमार, भाजपा के सुरेन्द्र रजक मुख्य रुप से शामिल थे।

No comments:

Post a Comment