Friday, January 15, 2021

भारतीय जनता पार्टी सांसद द्वारा सामाजिक समरसता भोज का आयोजन

दैनिक अयोध्या टाइम बिहार संवाददाता हरि शंकर ओझा बिहार प्रतापगढ़


विहार, प्रतापगढ़ । कौशांबी सांसद विनोद सोनकर द्वारा सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया यह विगत कई वर्षों से इस भोज का आयोजन कौशांबी सांसद के द्वारा किया जाता है इस भोज में मुख्य अतिथि रूप के रूप में श्री भवानी सिंह जी सा संगठन महामंत्री भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश रहे उन्होंने अपने संबोधन में बताया की सामाजिक समरसता व सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में आगे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चाहे वह केंद्र में हो या उत्तर प्रदेश में लोगों के विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है किसानों के हितों को ध्यान में रखकर माननीय नरेंद्र मोदी जी की ने किसानों और आम जन के हितों के लिए कार्य किया है किसानों द्वारा हो रहे आंदोलन के संबंध में भवानी सिंह जी ने कहा कि यह विपक्ष की एक चाल है इस दिल से ना तो किसानों का हिट हुआ है ना होगा इससे किसानों की आय दोगुनी होगी और बिजोलिया राज खत्म होगा बौखलाए विपक्ष ने भोले-भाले किसानों को बांका कर राजनीति कर रही है आज विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा ना होने के कारण किसान ही एकमात्र उनके राजनीति का लक्ष्य है किसानों को यह समझना होगा कि उनके साथ या उनके हित की विषय में कौन सी पार्टी सोचती है या कौन उन्हें बरगला रहा है इस अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश वासुदेवानंद सरस्वती वासुदेवा शंकराचार्य  जी महाराज विनोद सोनकर सांसद कौशांबी हरिओम मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ जिला महामंत्री अशोक मिश्रा पूर्व प्रत्याशी बाबागंज जिला महामंत्री पवन गौतम जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा (राजन) सांसद कौशांबी मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पांडे पूर्व जिला जिला महामंत्री सरोज त्रिपाठी जटाशंकर तिवारी ओम प्रकाश शुक्ला बच्चा जिला कार्यसमिति सदस्य जेठवारा मंडल प्रभारी मनीष शुक्ला (टिशू )पप्पन सिंह वेद मिश्रा सकरदहा  मंडल अध्यक्ष सूर्यमणि शुक्ल (मोनू) सकरदहा  मंडल उपाध्यक्ष अभिनव मिश्रा(लाल) कोटेदार विटीपेन अजय गौतम सुनील पाल कमलेश सरोज टीटी पाल विशन पाल आदर्श मिश्रा गोविंद वह हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व कयी विधायक  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment