Friday, January 15, 2021

शिशु गृह में व्यवस्थाएं देख गदगद हुए डीएम, लावरिस बच्चों से संवाद कर डीएम ने पूछा हाल

जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने शुक्रवार को पोर्टरगंज स्थित बाल शिशु गृह तथा दत्तक ग्रहण अभिकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिशु गृह में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां पर निवासित लावारिस एवं परित्यक्त्य बच्चों से बात की। निरीक्षण के दौरान बाल शिशु गृह में 08 तथा विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण में 08 बच्चे निवासित पाए गए। इसके अतिरिक्त एक बच्चे का डीएम ने अपने हाथों दत्तक ग्रहण भी कराया।

बाल शिशु गृह में डीएम ने बच्चों से उन्हें दी जा रही सुविधाओं, खान-पान के प्रबन्ध व वस्तुओं सहित शैक्षिक गुणवत्ता चेक करने के लिए उनसे कुछ सवाल भी पूछे। बच्चों के जवाब व वहां पर की गई व्यवस्थाओं से डीएम संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि शिशु गृह में कोविड-19 प्रोेटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाय। वहां पर जिलाधिकारी ने बच्चों को पाठन सामग्री व सूखे मेवे के पैकेट भी प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, शिशु गृह के उपेन्द्र श्रीवास्तव सहित शिशु गृह व दत्तक अभिकरण के कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment