पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लखनऊ के निर्देशन में हजरतगंज पुलिस व सर्विलांस सेल के सहयोग से लखनऊ में आयुष्मान कार्ड के लिए एजेंट बनाने वाले 3 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं जो 25,25000 लोगों से धोखाधड़ी करके हड़प रहे थे। इसके संबंध में हजरतगंज थाने पर धारा 409/420 पंजीकृत किया गया था सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 25000 लिया जा रहा है सूचना मिलने पर सर्विलांस सेल के सहयोग से हज़रत गंज पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त अभी वांछित है। पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त का नाम है विजय कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार दूसरे का नाम राजीव जायसवाल पुत्र निवास जयसवाल और तीसरे का नाम राजेश पांडे पुत्र अवधेश पांडे बताया जा रहा है तीनों पर विधिक कार्यवाही की गई है।
Comments
Post a Comment