Sunday, January 31, 2021

राजापाकर के दो केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा

                      राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के दो शिक्षण संस्थानों में   सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण  व कदाचार मुक्त वातावरण में  संपन्न हुई।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई मान्यता प्राप्त केसीआई विद्यालय राजापाकर एवं रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज पचई महेश के परिसर में सीटेट की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। परीक्षा दो पारियों में ली गई। पहली पाली में 9:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पाली में 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा ली गई दोनों केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड के मजिस्ट्रेट एवं ऑब्जर्वर तैनात दिखे।  सुरक्षा व्यवस्था को ले केसीआई विद्यालय परिसर में एएसआई मनोज कुमार अपने भारी सुरक्षा बलों के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दिखे। वहीं विजय वर्मा अमरनाथ चौहान मुनचुन सिंह आदि ने  निरीक्षण का दायित्व का संभाला ।  विद्यालय के निदेशक  एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई है। विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर  उत्साह देखा गया। वही रामचंद्र राय डिग्री कॉलेज में भी सीटेट की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई। हालांकि भीषण ठंड को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भी संख्या कम देखी गई। वर्ग में कई सीट खाली देखे गए। कोविड-19 को लेकर भी  परीक्षा केंद्र में एतिहात बरते गए।  कमरों को सैनिटाइज करवाया गया एवं गेट के अंदर जाने से पहले सेनीटाइजर से हाथ साफ कराए गए । सभी परीक्षार्थियों  को मास्क पहनने की भी सख्त हिदायत दी गई थी।

No comments:

Post a Comment