पत्रकार को जान मारने की धमकी से सम्बंधित दैनिक अयोध्या टाइम्स में छपते ही एसपी वैशाली ने संज्ञान लेते हुए दिए जांच के आदेश
वैशाली(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।वैशाली जिले के बराँटी ओपी क्षेत्र अतर्गत बराँटी गांव निवासी पत्रकार राजेन्द्र कुमार सिह को दिनांक 11 जनवरी 21को 1बजे दिन मे वे अपने दरबाजे पर बैठकर पेपर पढ रहे थे।इसी बीच बराँटी गांव निवासी संदेश मोहन उर्फ मोहनिया पिता स्व,श्री द्बारिका सिह के पुत्र संदेश मोहन दरबाजे पर आकर अभद्र व्यवहार करते हुए पत्रकारिता छोड़ने और जान मारने की घमकी दिया था उसी से सम्बंधित एक आवेदन संवाददाता राजेंद्र कुमार सिंह ने बराँटी थाना अध्यक्ष को दिया गया था लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जा रहा था दैनिक अयोध्या टाइम्स अखबार में प्रमुखता से छपते ही वैशाली पुलिस अधीक्षक ने बराँटी पुलिस को जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की है अब देखना है कि बरांटी पुलिस दोषी के विरुद्ध करवाई करता है या नही की अपराधी के मनोबल को बढ़वा मिले ये तो आने बाले समय ही तय करेंगे।
Comments
Post a Comment