अमेठी विजय कुमार सिंह
जिला अमेठी में करोना संकट से जूझ रहे कई गरीब परिवार की मदद के लिए संस्था आई-फाउन्डेशन आगे आई और उन्होंने 100 से अधिक ग्राम वासियों के लिए ठंड से राहत की सामग्री जिसमें कपड़े एवं जरूरत के सामान सम्मिलित थे उपलब्ध कराए । टीम आई फाउंडेशन ने लोगों से अपील कीऔर लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया जिसके चलते राहत सामग्री की व्यवस्था की।
संस्था पहले भी ऐसे पुनीत कार्यों को करती रही है एवं आगे भी करती रहेगी और समाज के कल्याण हेतु अपनी वचनबद्धता निभाती रहेगी।
डी०.एम. अमेठी श्रीमान अरुण कुमार जी ने भी इस पुनीत कार्य की सराहना एवं प्रशंसा की। अमेठी जिले की सी.डी.ओ. डॉ०अंकुर लाठर ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की ।
संस्था आई फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव ने कहा कि ऐसे समय में हम सब देशवासियों को जो कि आर्थिक रूप से सक्षम हैं और दूसरों की मदद कर सकते हैं उन्हें निसंकोच आगे आकर अपने हर जरूरतमंद भाई-बहन की मदद करनी चाहिए। उपाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव, संस्था के ट्रेजरार श्री शशांक गुप्ता , श्री दयानंद, श्री राम रतन एवं अन्य सदस्य भीमौजूद रहे।
Comments
Post a Comment