Monday, January 4, 2021

दिव्यांग लोग पूरे संसार को टटोल लेते हैं - आर्टिस्ट लकी

 जैसा कि हम सभी जानते ही है कि विश्व भर में 4 जनवरी को हर साल मनाया जाता ब्रेल दिवस,विश्‍व ब्रेल दिवस दृष्टिबाधित या आंशिक रूप से दृष्टिबाधित दिव्‍यांगजनों को मानवाधिकार प्रदान करने और संचार के माध्‍यम के रूप में ब्रेल लिपि के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। ब्रेल लिपि के छह बिन्‍दुओं के माध्‍यम से ही दृष्टिबाधित दिव्‍यांगजन पूरे संसार को टटोल लेते हैं। उनकी हाथों की उंगलियां इन छह बिन्‍दुओं के सहारे से संगीत, साहित्‍य, कला, गणित, विज्ञान की दुनियां को महसूस कर पाते हैं। हम खुद आर्टिस्ट है तो अक्सर ऐसे दृष्टि बाधित लोगो से मिलते हैं तो अपने सामर्थ्य अनुसार मदद करता रहता हूं,आप  भी आगे आए और वंचितों के लिए आप सहारा बनो । वैसे फ्रांस के लुई ब्रेल ने इस लिपि का विकास किया था। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुमान के मुताबिक तीन करोड़ साठ लाख लोग दृष्टिबाधित हैं और 21 करोड़ साठ लाख लोग आंशिंक रूप से दृष्टिबा‍धित हैं। 

 

No comments:

Post a Comment