Thursday, January 14, 2021

हम सब के प्रेरणास्रोत रहे हैं स्वामी विवेकानंद जी ---धीरज ओझा

युवा दिवस के रूप मे जयंती का हुआ आयोजन -

दैनिक अयोध्या टाइम्स 
. प्रतापगढ़ --राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देवकी विद्या मंदिर फतेहपुर रानीगंज में राष्ट्रीय परशुराम सेना के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत  परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के दीप प्रज्जवलन के बाद राधेश पाण्डेय के वाणी वन्दना के बाद अनूप त्रिपाठी अर्चना ओजस्वी हरिवंशशुक्ल शौर्य सुरेश नारायण व्योम  शार्दूल जी ने काव्य पाठ  किया  विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं भारत ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व के महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वेदांत के प्रख्यात एवं प्रभावशाली आध्यात्म के गुरु स्वामी विवेकानंद जी ने सन 1893 अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में प्रतिभाग के दौरान सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय आध्यात्म एवं दर्शन से संपूर्ण विश्व को परिचित कराते हुए अपने ज्ञान का लोहा मनवाया था। उनके विचार एवं दर्शन हमें सदैव एक प्रेरक की भांति निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा अंग वस्त्र एवं फरसा भेंट कर क्षेत्रीय युवा विधायक का सम्मान किया गया। इसके साथ ही आयोजको मण्डल द्वारा प्रदीप परशुराम के नेतृत्व में विधायक  के हांथो क्षेत्र के पत्रकार  साहित्यकार  कोरोना के सिपाही レपरशुराम सेना के पदधिकारियो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप परशुराम, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा एवं शिवम ओझा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बद्री गुप्ता, युवा मोर्चा रानीगंज के अध्यक्ष गिरीश गोलू, विपुल शुक्ल, अनिल पाण्डेय स्वतंत्र, राजेश सिंह, रोहित बाबू, हरदेव पटेल, संत प्रसाद तिवारी, हरिकेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहेआभार आयोजक  अनिल पांडेय स्वतंत्र संजय शुक्ल ने जताया

No comments:

Post a Comment