दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार हरिशंकर ओझा
प्रतापगढ़
34 साल वर्ष पूरे हुए चकोर ग्राम सभा के प्रवेश द्वार के निर्माण को उसका जीवन उद्धार नरेंद्र रंजन नेता के द्वारा किया गया बाबा बजरंगबली धाम के महंत को साल भेंट किया गया नरेंद्र रंजन नेता द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष खिचड़ी का प्रसाद ग्राम वा क्षेत्र वासियों में समाजसेवी नरेंद्र रंजन वा ग्राम प्रधान चकवड़ अमन सिंह के द्वारा हर वर्ष किया जाता है इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति बृजेश सिंह सुशील सिंह अमन सिंह ग्राम प्रधान चकवड़ सुरेंद्र सरोज भोलानाथ कोटेदार चकवड़ सुरेंद्र सरोज विवेक सिंह साक्षी सिंह विक्की सिंह रमेश लकी सिंह रमेश यादव संजय तिवारी कल्लू यादव धीरज तिवारी धीरु सिंह गोपाल तिवारी ननके यादव ननके शुकुल व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment