Saturday, January 23, 2021

सरकार बनने पर दिल्ली जैसा उत्तर प्रदेश में शिक्षा देगी आम आदमी पार्टी-विधायक सुरेन्द्र

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो सुनिल कुमार

पनियरा(महाराजगंज)। विधानसभा पनियरा के पनियरा कस्बे में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष गोबिंद प्रसाद मद्धेशिया के अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन एंव जन संवाद कार्यक्रम किया गया।
      जिसमें मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के गोकुलपुर विधानसभा के विधायक चौधरी सुरेन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी और जनता ने भरपुर सहयोग देकर जिताया तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी जब सरकार बनेगी तो उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा मिलेगी यही नहीं कोचिंग जिस तरह से दिल्ली के छात्र -छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता है यहां के छात्र-छात्राओं को भी नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी साथ साथ किसानों व व्ययवसाईयों को पानी बिजली व चिकित्सा फ्री कर दिया जायेगा। हमरी पार्टी जाति धर्म को छोड़कर विकास का कार्य करती है उत्तर प्रदेश में सरकारी तंत्र लूट मचाई है जिसे हम लोग समाप्त कर देंगे ।
    कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने पार्टी की नितियों को विस्तार से बताया और उत्तर प्रदेश सरकार में हो रहे लूट पाट को भी बताया ।
प्रदेश महासचिव यूथ विंग इंजीनियर आकाश जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे अच्छी पार्टी है इस पार्टी में जाति पाति अमिर गरीब का भेद भाव नहीं है हमारी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो दिल्ली विकास माडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा। दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा दिया जाता है साथ ही साथ किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है और उस व्यक्ति को हास्पीटल पहुंचाने वाले को दिल्ली सरकार दो हजार रुपये देती है ।
कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बैभव जायसवाल, रामकुमार पटेल, जिला महासचिव जायसवाल, व विधानसभा उपाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी ने सम्बोधित किया और पार्टी के नितियों को बिस्तार से बताया ।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालों की होड़ लग गयी और दर्जनों युवाओं ने सदस्यता लिया ।
इस अवसर पर जिले के महासचिव के एन अग्रवाल, शम्भूशरण गुप्ता, सिद्धार्थ पाण्डेय, मुकेश राज गुप्ता, जियाउद्दीन सिद्दिकी, अख्तर खान निसार अली अंसारी,अतहर हुसैन, अयूब अली, गगनदीप त्रिपाठी, विश्वनाथ जायसवाल, सदरे आलम, धर्मेंद्र चौरसिया, उपेन्द्र राणा, रमेश यादव,नसीरुद्दीन अहमद, नईम अंसारी, जगदीश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment