Sunday, January 31, 2021

बहराइच सीडीओ ने पोलियों अभियान का किया शुभारम्भ

व्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता

==================
बहराइच मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला महिला चिकित्सालय में पूर्वान्ह 10 बजे फीता काटकर व बच्चों को पोलियों की ड्राप पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलाये। जिससे बच्चा विकलांगता से बच सके एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो से देश मुक्त हो गया है किन्तु यदि हमने लापरवाही बरती तो पुनः पोलियो वायरस का प्रसार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पोलियों की दवा के साथ-साथ अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु अन्य प्रकार के टीके भी अपने बच्चों को समय से अवश्य लगवायें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वी.पी. वर्मा ने बताया कि जनपद में 1805 बूथो के माध्यम से 07 फरवरी तक 1172 टीमों द्वारा पोलियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके अलावा छूटे हुए बच्चों को 09 फरवरी को प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, डा. अजीत चन्द्रा डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित डा. हीरालाल, यूनीसेफ के हिमांशु व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment