Tuesday, January 12, 2021

युवा शक्ति के प्रतीक हैं स्वामी विवेकानंद- मेजर एस.पी. सिंह

ब्यूरो बहराइच शिवकुमार गुप्ता

बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किसान महाविद्यालय, बहराइच में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर संगोष्ठी सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मेजर डॉ. एस. पी. सिंह उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और युवा शक्ति को जागृत करने का कार्य वे जीवन भर करते रहे। उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व से ऊर्जा का संचार होता है और राष्ट्रीयता की भावना को बल मिलता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. शिवम श्रीवास्तव कार्यालयाधीक्षक राजवंत सिंह, अमित सिंह राठौर, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी सैयद अहमद खान सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनेक पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment