Monday, January 4, 2021

जनता की समस्या नहीं सुन रहे जिला बहराइच के आला अधिकारी

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

बहराइच सदर क्षेत्र में स्थित बक्शीपुरा वार्ड में करीब 7 वर्षों से अधिक समय से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, पूरे वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गंदा पानी रोडों पर भरा हुआ है | मार्गों पर आने जाने वाले लोग उसी पानी में से होते हुए आने जाने पर मजबूर है | सबसे बड़ी बात यह है कि इस संबंध में बहराइच के हर अधिकारी को पता होने के बाद भी जिले के उच्च अधिकारी जनता की सबसे बड़ी समस्या पर मौन है | वार्ड में निवासी युवा नेता शुभम तिवारी नगर सह संयोजक बजरंग दल बहराइच एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवा हिन्दू शक्ति दल से पता चला कि उन्होंने विगत कई वर्षों से लगातार नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी, सदर विधायक, सासंद बहराइच, प्रभारी मंत्री बहराइच के अलावा नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन तक सभी को पत्र एवं ज्ञापन सौंपा परंतु बहराइच की जनता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि बहराइच के अधिकारीयों को सिर्फ बढीया कमरों में बैठकर मीटिंग करना है | बहराइच के नेताओं को सिर्फ फोटो खिंचवाने से मतलब है, वोट से मतलब है परंतु जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है | आखिर कब तक जनता को बेवकूफ बना जाऐंगा, कब तक प्रशासन जनता को गंदे पानी में रहने देगा | बहराइच के दूर्भाग्य को कोई बदल नहीं पाया चाहे वो अधिकारी हो या फिर सत्ता का नेता |

No comments:

Post a Comment