Sunday, January 10, 2021

सांसद बहराइच ने फीता काटकर किया आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

अमित पाठक 

बहराइच।।नानपारा तहसील अंतर्गत गायघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में सांसद बहराइच अछयबर लाल गोंड ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाएं गए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर मेले की शुरुआत की । मेले में ओ पी डी सेवाएं टी0बी मलेरिया डेंगू दिमागी बुखार कालाजार फाइलेरिया एवम कुष्ठ रोग संबंधित जानकारी एवम आवश्यक जांच एवं उपचार उच्च रक्तचाप मधुमेह मुख एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श जन्म पंजीकरण पूर्ण टीकाकरण परिवार नियोजन संबंधित परामर्श बच्चो में डायरिया एवं निमोनिया रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए जागरूकता तम्बाकू छोड़ने में सहायता के उपाय पोषण अभियान का प्रचार प्रसार आदि सेवाएं मेले में प्रदान की जाएगी । सांसद बहराइच ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित भी किया उन्होने अपने सम्बोधन में बताया की लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए यह मेला प्रदेश भर मे प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाएगा। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया इसके बाद भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की लोगो को जानकारी दी उनसे मिलने वाले फायदे से भी लोगो को बताया आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के लिए लोगों को जागरूक किया। 
इस दौरान  सरवन कुमार मदेसिया पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरगोविंद पांडेय दिनेश पांडेय विक्रम सिंह अरविंद चौधरी चिकित्सा अधीक्षक बलहा डॉ संजय सोलंकी, बी सी पी एम अजय यादव, डॉ बृजेश डॉ दीपक अंगद धर्मेंद्र चौहान अमित राय अजीत वर्मा  सोनू तिवारी प्रतिभा सहित सीएचओ, एएनएम आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजर, सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment