Saturday, January 2, 2021

लालगंज क्षेत्र मे प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ करते सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी

विजय बंजारा पर नववर्ष पर पहुंचे प्रमोद तिवारी का स्वागत करते समर्थक


कैम्प कार्यालय पर प्रमोद तिवारी को सारस्वत सम्मान प्रदान करते आयोजन समिति के लोग
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने इक्कीसवीं सदी के भारत को संचार तथा हरित क्रांति व बहुमुखी विकास के जरिए दुनिया का नेतृत्वकर्ता देश बनाए जाने का आहवान किया है। श्री तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल मे भारत को संचार क्रांति तथा हरित क्रांति व युवा भारत के लिए तैयार की गई सुदृढ़ नीति से देश को इक्कीसवीं सदी का नेतृत्व करने के लिए मजबूत पृष्ठभूमि तैयार की थी। उन्होनें युवाओं से सामाजिक चेतना तथा राष्ट्रीयता को प्रमुख एजेण्डे के रूप मे स्वीकार करते हुए विकसित भारत के नवनिर्माण मे आगे आने का भी आहवान किया। वह शुक्रवार को नगर स्थित क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू थे। यहां श्री तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने साल के पहले दिन गर्मजोशी से स्वागत भी किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा युवा समाजसेवी शास्त्री सौरभ त्रिपाठी के संयोजन मे प्रमोद तिवारी को इक्कीसवीं सदी के मजबूत नेतृत्व का सारस्वत सम्मान भी प्रदान किया गया। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी ने नेशनल हाइवे के लखनऊ-वाराणसी पर विजय बंजारा प्रतिष्ठान को समारोहपूर्वक जनता को समर्पित किया। श्री तिवारी ने यहां आयोजित कार्यक्रम मे कहा कि व्यापारिक कारोबार के क्षेत्र मे मजबूती से ही विकास परिलक्षित हुआ करता है। उन्होनें कहा कि व्यापार जगत को सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर पहुंचाए जाने के लिए उद्यमियों को विश्वसनीयता तथा सुरक्षा एवं गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता देनी होगी। उन्होनें स्वास्थ्य संवर्धन के लिए लोगों से संतुलित एवं सादे पौष्टिक आहार के भी गुणवत्तापूर्वक उपभोग के प्रति रूचिकर होने का आहवान किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रतिष्ठान के निदेशक युवा समाजसेवी जय कौशल ने किया। अध्यक्षता विजय कौशल व प्रबंधन डा. अंजनी कौशल ने किया। अतिथियों का चंदन कौशल ने स्वागत किया। आभार प्रदर्शन सह संयोजक राजा शुक्ला ने किया। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचकर लोक कल्याण की मंगलकामना के साथ बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद तिवारी का कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा अगई सीमा पर भी जोरदार स्वागत किया गया दिखा। इस मौके पर रामलखन जायसवाल, विजय मिश्र बॉबी, शुभम श्रीवास्तव,उदयशंकर दुबे, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. राजकुमार पाण्डेय, केडी मिश्र, विकास मिश्र, प्रदीप सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, आशीष उपाध्याय, दयाराम वर्मा, पप्पू जायसवाल, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, हृदय नारायण मिश्र, मुरलीधर तिवारी आदि रहे। वहीं क्षेत्रीय दौरे मे श्री तिवारी ने लोगों की समस्याओं की भी सुनवाई की। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी रहे।

No comments:

Post a Comment