*नर सेवा नारायण सेवा -गौरव वर्मा*
अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ तिलक राम मिश्रा
जरवल (बहराइच) सूबे के सहकारिता मंत्री कैबिनेट मुकुट बिहारी वर्मा के दिशा निर्देश पर विकास खण्ड जरवल के गण्डारा भाजपा मंडल में गरीब निराश्रितो को इस पूस की हाड़ कपाऊ ठन्ड़ को देखते हुए सहकारिता मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र व भाजपा कैसरगंज के विधानसभा सयोंजक गौरव वर्मा ने कम्बल वितरित किया और कहा कि इस भयानक ठन्ड़ में गरीब असहाय ठन्ड़ के प्रकोप से बचे रहे हमारा यही प्रयास है क्योंकि मानव की सेवा से बढ़ कर कुछ नही मानव की सेवा से ही ईश्वर प्रसन्न होते है इस अवसर पर विधानसभा कैसरगंज के भाजपा मीडिया प्रभारी व शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष शशि भूषण सिंह,मण्डल महामंत्री दिनेश कुमार तिवारी, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सुवेद वर्मा,पुत्ती लाल पांडेय,दुर्गेश गुप्ता,जिला प्रबन्धक इफको सरबजीत वर्मा,इफको तहसील प्रभारी योगेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment