सूरत में व्यापारी पुत्र का अपहरण तीन करोड़ की मांगी फिरौती
दैनिक अयोध्या टाइम्स
धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
सूरत गुजरात के सूरत में भटार रोड पर स्थित करीमाबाद सोसाइटी में रहते युवक का अपहरण होने से सनसनी मच गई है युवक सुबह जिम जाने के लिए घर से निकला था इसी दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के सामने से उसका अपहरण कर लिया गया युवक के पिता बड़े बिजनेसमैन है अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती मांगी है उधर घटना की सूचना पाते ही उच्च पुलिस अधिकारियों का काफिला आ पहुंचा है जानकारी के मुताबिक करीमाबाद सोसाइटी में रहते खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का अपहरण करने की सूचना मिली मिलने के बाद भटार पुलिस का काफिला आ पहुंचा युवक घर से जिम जाने के लिए बाइक पर निकला था इस दौरान कृष्ण कुंज सोसायटी के पास आरोपियों ने युवक को घेर कर उसका अपहरण कर लिया पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 3 करोड़ की फिरौती की मांग की है पुलिस ने बताया की कृष्ण कुंज सोसायटी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंखाले जा रहे हैं आरोपी कार लेकर आए थे पुलिस ने बताया की पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है पुलिस का मानना है कि वह आरोपी के निकट पहुंच चुकी है फिलहाल इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकती
Comments
Post a Comment