Wednesday, January 13, 2021

वृद्ध की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा




लालगंज, प्रतापगढ़। नेशनल हाइवे के किनारे मिले वृद्ध के शव को लेकर हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी गई है। परिजनों ने पीएम के बाद मृतक का शव घर पहुंचने पर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक हंगामा के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो सके। स्थानीय कोतवाली के बासूपुर गांव मे सोमवार को कालिका प्रसाद तिवारी अचानक लापता हो गया। मंगलवार की सुबह ढकवा पूरे बीरबल के समीप हाइवे के किनारे झाडी मे कालिका का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। मंगलवार की देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों मे कोहराम मच गया। बुधवार को मृतक के भतीजे स्व. बंशीलाल के पुत्र मनोज तिवारी ने पुलिस को कालिका प्रसाद की हत्या होने की आशंका को लेकर तहरीर सौपी । परिजन मुकदमा लिखे जाने की जिद पर अड़ गये और शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी कोतवाल रामअधार तथा लीलापुर चौकी इंचार्ज बंशीधर राय आननफानन मे मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किये जाने का परिजनों को आश्वासन देते हुए घटना का खुलासा का भी भरोसा दिलाया। काफी मानमनौवल के बाद परिजन मृतक का शव घर से अंतिम संस्कार के लिए लेकर निकले। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस महसूस की। इस बाबत प्रभारी कोतवाल रामअधार का कहना है, तहरीर मिली है घटना की जांच की जा रही है, कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment