चेहराकला(वैशाली)संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स चेहराकला विधुत उप केंद से सोमवर को रात्रि 9 बजे से बिजली सफ्लाई बधित होने से पूरे चेहराकला प्रखण्ड में बिजली सफ्लाई बाधित हो गया मंगलवार को देर शाम बिजली सफ्लाई बहाल किया गया लगभग 16 घण्टे बाधित रही बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग जेई के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि लगभग एक माह से चेहराकला प्रखण्ड हो या मेरे क्षेत्र में बिजली कब आएगी और कब चल जाएगा उसका आता पता नही है वीआइपी पार्टी के गोपाल साहनी,प्रखण्ड अध्यक्ष विवेक पासवान ने क्षेत्र में आँख बिचौली प्रथा को समाप्त करने के लिए जेई चेहराकला सतीश प्रसाद को तबादला करने की मांग बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से की है।
No comments:
Post a Comment