बराकर : कुल्टी ब्लोक तृणमूल एससी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दीनानाथ रुइदास की पहल पर वार्ड 67 ओर 69 के पचास असहाय गरीब को निशुल्क चिकित्सा के लिए दुर्गापुर आइ कियु सिटी अस्पताल भेजा गया। बुधवार की सुबह सभी लोगो को बराकर बैगुनिया डिसरगढ़ रोड स्थित तृणमूल कार्यालय से बस के द्वारा भेजा गया। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सदस्य कुल्टी बोरो के कार्यपालक देबेन्दू भगत मुख्य रूप से शामिल थे। जहां उन्होंने सभी को मास्क, पानी का बोतल, ओर टिफिन प्रदान किया। एससी ओबीसी कुल्टी ब्लोक के अध्यक्ष दीनानाथ रुइदास ने बताया कि दोनों वार्डो में कई ऐसे लोग थे जिन्हें कई प्रकार के इलाज की दरकार थी। जिनकी जांच कार्नर के बाद पार्टी के सहयोग से आज उनको अस्पताल भेजा गया। जिनकी चिकित्सा निशुल्क होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के दौरान किसी प्रकार के ओप्रेसन की जरूरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा। राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी कार्ड इस दौरान किसी का नही आया हो तो उसकी भी ब्यवस्था फौरन करने जिम्मेवारी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि पैसा के अभाव में ये लोग अपनी बीमारी का न तो जाँच करवा पाते थे और नही इलाज करवा पाते थे। इस लिए पार्टी के दिशा निर्देशानुसार इस कार्य को आगे बढ़ाते हुवे कार्य किया। इस दौरान हमारे साथ रामु सिंग,पवन राजनिवाल,बिसुन जैस्वारा, जतन साव, शेखर राजनिवाल का अहम योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment