पटेढ़ी बेलसर(वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स,समकालीन अभियान के तहत बेलसर पुलिस ने शनिवार की रात दो शराब के कारोबारी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार धंधेबाज पर बेलसर ओपी में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज था.बेलसर ओपी अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने बताया कि ओपी क्षेत्र के बीबीपुर चौक से कटारु गांव निवासी रणजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.उसपर बेलसर ओपी में कांड संख्या167/20दर्ज था.मझौली गांव से कांड संख्या240/19 के नामजद आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को पकड़ा गया है.धर्मेंद्र चौधरी पर बेलसर के अलावे अन्य थानों में शराब से सम्बंधित मामला दर्ज है.दोनो लंबे समय से फरार चल रहे थे.
Comments
Post a Comment