Saturday, February 6, 2021

राघोपुर वीडियो ने सामुदायिक शौचालय के लिए मांगी ₹50000 घूस, महिला ने की डीएम से शिकायत

 राघोपुर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।वीडियो ललन चौधरी के द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु ₹50000 घूस मांगे जाने एवं महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।जिसमें महिला ने लिखित शिकायत डीएम वैशाली से की है।फतेहपुर पंचायत के खुदगाश टोला निवासी मैथुर भगत की पत्नी मैघनी देवी नेवीडियो ललन चौधरी पर सामुदायिक शौचालय निर्माण में ₹50000 घूस मांगने एवं नहीं देने पर प्रखंड कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए डीएम वैशाली से शिकायत की है। महिला ने वीडियो ललन चौधरी पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।महिला ने बताया कि फतेहपुर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में सामुदायिक शौचालय के लिए 5 धुर जमीन हमने दिया था।बीते 27 जनवरी को प्रखंड कार्यालय द्वारा शौचालय के लिए एनओसी दिया गया था।इसी बीच बीते 3 फरवरी को वीडियो ललन चौधरी अपने कार्यालय में बुलाएं मैं वीडियो से मिलने अपने पति मैथूर भगत के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची। वीडियो ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए ₹50000 घूस देना होगा।इतना सारा रकम देने में असमर्थता जाहिर करने पर वीडियो ने भद्दी भद्दी गाली देकर कार्यालय से धक्का देकर बाहर निकाल दिया।बोला कि आज अगर कार्यालय पहुंची तो किसी मामले में फसा दूंगा।वीडियो ने बताया कि अगर घुस की राशि नहीं दी तो पंचायत के ही शिक्षक रविंद्र कुमार के जमीन में शौचालय बनवा दिया जाएगा। महिला ने बताई की रविंद्र कुमार शिक्षक का जमीन बगल के चांदपुरा पंचायत में है।मालूम हो कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दलित बस्ती में बन रहे सामुदायिक शौचालय की शिकायत जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों ने पूर्व में भी डीएम से किया था।जिसमें प्रखंड कार्यालय की मिलीभगत से घटिया ईट सीमेंट गिट्टी से सामुदायिक शौचालय बनाए जाने की शिकायत की गई थी।ज्ञात हो कि सामुदायिक शौचालय निर्माण की जानकारी प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि को भी प्रखंड कार्यालय द्वारा नहीं दी गई।जिसके कारण कई जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत किया था लेकिन प्रखंड के वरिय पदाधिकारी के दबाव में जनप्रतिनिधि शांत बैठ गए।और प्रखंड के मिलीभगत से जैसे-तैसे घटिया सामग्री लगाकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण जारी है।

No comments:

Post a Comment