Saturday, February 6, 2021

राघोपुर में बिजली चोरी करते पकड़े गए 11 लोग जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

 राघोपुर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद एवं फतेहपुर पंचायत में कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी गई। राघोपुर विद्युत कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि वरिय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली जांच अभियान चलाया गया जिसमें 3 पंचायत के 11 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया सभी के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में वैसे लोगों का कनेक्शन जल्द ही काटा जाएगा जिनके ऊपर बिजली बिल बकाया है।उन्होंने प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं से अभिलंब बिजली बिल जमा करने की अपील किया।कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान फतेहपुर पंचायत के अजय सिंह के उपर 2545, बिट्टू सिंह 2658, अविनाश सिंह 1994, नवनीत कुमार 3323, मनोज सिंह 14769, मनोज राय 1329, एवं रामपुर श्यामचंद के रंजीत ठाकुर 3988, अवधेश ठाकुर 3988, रवि कांत राय 1994 एवं मोहनपुर पंचायत के रविंद्र शाह 5760 एवं रामनाथ राय पर 3223 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया गया।उक्त सभी लोग डायरेक्ट एलटी से टोका फंसा कर बिजली जला रहे थे. उन्होंने बताया कि उर्जा चोरी कर अपने घरेलू उपयोग सेवा ले रहे थे जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार के साथ श्री कुमार बसंत नारायण मानव बल सुदेश कुमार शिवनाथ राय मंटू कुमार रमेश कुमार शामिल थे।

No comments:

Post a Comment