Saturday, February 6, 2021

बराकर में आधुनिक मेडी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन


बराकर : बराकर व आस पास के इलाकों के लोगो को बेहतर चिकित्सा के लिए शहर से दूर दराज जाना पड़ता है। जिसमें उनका पैसा अधिक व समय भी अधिक लगने के साथ साथ परेशानी भी उठानी पड़ती है । जिसे देखते हुए मेडी क्लीनिक आरम्भ करने का निश्चय किया। उक्त बाते मेडी क्लीनिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्लिनिक के संयोजक मिलन शर्मा ने कहा । उन्होंने कहा इस क्लीनिक के खुलने पर आज के बाद से किसी को भी इलाज के लिए अब कही इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि क्लीनिक मे कार्डियोलाजिस्ट, गेस्ट्रो, नियुरोलाजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रो लाजिस्ट, ऑर्थोपेडिक के अलावे अन्य बड़े चिकित्सा की सुविधा होगी। उन्होंने बताया भविष्य मे हमारी योजना है कि इस क्लीनिक के माध्यम से गरीब तबके के लोगो का सप्ताह मे एक दिन निःशुल्क चेक उप कर सही उपचार का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व इलाके के गणमान्य लोगों एवं चिकित्सको को मंच पर बैठाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे नियुरो सर्जन डॉ एस एन सिंह, गेस्ट्रो डॉ गौतम भूमिक, गायनोलॉजिस्ट डॉ महुआ दत्ता, ईएनटी डॉ एस राय, फ़िरोज़ अंसारी सहित कई एमआर मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा मंच के माध्यम से अपने अपने बिचार को रखा।

No comments:

Post a Comment