व्यूरो रिपोर्ट बहराइच
===============
बहराइच चित्तौरा स्थित महाराजा सुहेलदेव जी स्मारक स्थल पर बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर 16 फरवरी 2021 को विशाल प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल सजाकर आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जायेगी। महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पंचायती राज, मनरेगा, रेशम, दुग्ध, मत्स्य, समाज कल्याण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों, संस्थाओं व प्रतिष्ठानों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह के अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित होगा। जिसके माध्यम से आमजन मानस के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ निःशुल्क दवा इत्यादि का वितरण किया जायेगा तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले पण्डालों पर जहाॅ एक विभागीय योजना की पात्रता दत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी वहीं दूसरी ओर विभिन्न योजनाओं की पात्रता रखने वाले अर्ह लोगों के आवेदन-पत्र भी भरवाये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment