निजी जमीन से मिट्टी कटाई करने पर अंचलाधिकारी को दिया आवेदन,लगाई न्याय की गुहार
चेहराकला(वैशाली) संवाददाता,दैनिक अयोध्या टाइम्स,चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के छौड़ाही ग्राम के स्व.नरायण साह के पुत्र संतोष कुमार ने एक आवेदन अंचलाधिकारी चेहराकला तथा कटहरा ओपी को देते हुए अपने आवेदन के माध्यम से अवगत कराया।आवेदन में जिक्र करते हुए है कि मेरी मौरूसी जमीन को मेरे ही बगलगीर वशिष्ठ साह,गुरुध्यान साह,अमरजीत कुमार सभी ने हर्वे हथियार,लाठी डंडे से लैश होकर मेरे उपजाऊ जमीन से जेसीबी मशीन से 6 फिट(10 धुर ज़मीन) में गहराई तक मिट्टी काट लिया और उपजाऊ जमीन को बर्वाद कर दिया जब हम अपने खेत से मिट्टी काटते हुए देखे तो मना करने गए तो घमकी दिया कि यहाँ से भाग जाओ नही तो तुम्हारे पिता के तरह ही तुम्हे जान से मार देँगे और मारने के लिये तैयार हो गया और खदेड़ने लगा मैं जान बचा कर भागा और अपनी आपबीती सरपंच प्रतिनिधि से सुनाई लेकिन मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि सरपंच प्रतिनिधि भी बशिष्ठ साह बगैरह से मिला हुआ है।श्री कुमार ने अंचलाधिकारी चेहराकला, कटहरा ओपी से जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए जानमाल की रक्षा करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment