आसनसोल : आसनसोल नार्थ विधानसभा के कन्यापूर फांड़ी अन्तर्गत नड़िहा बाज़ार मै नड़िहा क्लब के तरफ से आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन एवं क्लब सदस्य तोता मिश्रा, कालु मिश्रा एवं अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान क्लब के सदस्य तोता मिश्रा ने बताया नाडिहा क्लब की ओर लगातार 10 साल से यहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस पंडाल में दो लाख अशी हज़ार की खर्च आयी है। उन्होंने बताया की पूजा कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर बाबुल संगीत बांकुरा के रहने वाला माशुर गायक समिरन दास और 17 तरीक को दुर्गापुर के ख्याति प्राप्त ग्रोपु द्वारा यहां और्केस्टा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है।
Comments
Post a Comment