बराकर में सुन्दरकाण्ड सामुहिक पाठ का आयोजन
बराकर : बसंत पंचमी के अवसर पर सुंदर काण्ड महिला समिति बराकर द्वारा एक दिवसीय सुन्दरकाण्ड सामुहिक पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया जाता है बराकर शहर के चौक बाजार स्थित मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी मे मारवाड़ी समाज की दर्जनों महिलाए सांस्कृतिक परिधान मे ठाकुरबाड़ी पहुँच कर बिधिवत पूजा पाठ करने के पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आरम्भ किया। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड महिला समिति द्वारा वर्ष मे कई बार इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। ताकि पूरा इलाका भक्तिमय रहे ओर किसी तरह की बाधा बिपत्ति इस ओर ना आये ओर यहां रहने वाले सभी लोग सुख शांतिपूर्वक अपने घरों मे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला समिति के सदस्यों के अलावे आस पास की महिलाए भी काफी संख्या मे उपस्थित थी ।
Comments
Post a Comment