नाइन क्लब ने कोरोना के थीम पर आयोजन किया सरस्वती पूजा
बराकर : विद्या की देवी माँ सरस्वती की सम्यक आराधना का पर्व बसंत पंचमी 16 फवारी को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद इसबार सरस्वती पूजा में हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं बराकर बिरिदंगाल स्थित नाइन क्लब ने इसबार उत्साह उत्सव में सम्मिलित होकर कोरोना के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। जहां बीच में सरस्वती माँ की मूर्ति को बैठाया गया। जिसके दाहिने और चमगादड़ और बाएं ओर कोरोना वायरस का गठन बना हुआ वस्तु। देखते जैसे लग रहा हो कि माता सरस्वती आ गयी इन सभी विपदाओं से पल भर में छुटकारा दिलाने को। नाइन क्लब के सदस्य जितेन कोड़ा ने बताया कि इस पूरी थीम को पाड़ा के ही एवं क्लब के सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा ने बनाया। इसे बनाने में 20 दिन का समय लगा। सब मिलाकर पूरा थीम जैसे जीवित लग रहा हो।
Comments
Post a Comment