Wednesday, February 10, 2021

राशन कार्ड के लिए दो काउंटर खोले जाने की मांग


राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर के  आरटीपीएस काउंटर पर राशन से वंचित लोगों   व राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन जमा लिए जा रहे हैं । बुधवार को राजापाकर उतरी व दक्षिणी पंचायत के महिला आवेदकों द्वारा  नए राशन कार्ड व पूर्व से बने  राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा किए गए । काउंटर पर कार्य कर रहे कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने बताया कि आज प्रखंड मुख्यालय  का स्थानीय  पंचायत होने के कारण आवेदन जमा करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। वही भीड़ को देखकर अंचल गार्ड द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नजर रखी। मालूम  हो कि राशन कार्ड  के लिए  आवेदन घर कग महिलाओं के नाम से ही जमा किए जाने का प्रावधान है ।  महिलाओं को ही आवेदन लेकर आरटीपीएस केन्द्रों  में जमा करने होते हैं ।इसको लेकर महिलाएं सारे काम धाम छोड़कर पहले आवेदन जमा करने केंद्र पर  आती हैं । जिन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है। आवेदन 10  से 3 बजे तक ही जमा होते हैं। जिसके कारण भारी भीड़ के कारण आधे लोगों का ही आवेदन जमा हो पाता है ।बाकी लोगों को फिर अगले बुधवार का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में  मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सुबोध राम समिति सदस्य संजय पासवान आदि  ने राजापाकर उत्तरी व दक्षिणी पंचायत  के  आवेदन लेने के दिवस के लिए  दो काउंटर बनाए जाने की गुजारिश  प्रखंड विकास पदाधिकारी युसुफ सिराज से  की है।

No comments:

Post a Comment