Thursday, March 4, 2021

कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा ने दीदी को तीसरी बार मुख्य मंत्री बनाने की अपील की

कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के हाथीनल और बोलडी में गुरुवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं को लेकर आयोजित  बैठक में राज्य की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। 

 मौके पर अनु बाउरी, सुभद्रा धीवर, बरती दास सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। 

   जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव माला माजी तथा कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता के नेतृत्व में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोलडी  तथा हाथीनल में महिलाओं की सभा आयोजित की गई जिसमें तृणमूल जिला सचिव माला माजी  तथा  कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल  की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता ने महिलाओं को राज्य  राज्य सरकार की उपलब्धियों को महिलाओं के सामने रखा गया। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा में छात्र छात्राओं के दिए गए जा रहे सबुज साथी,  कन्याश्री प्रकल्पों का लाभ के साथ ही,  खाद्य साथी स्वास्थ साथी सहित अन्य जनकल्याण मूलक  कार्यों को गिन वाया।   रास्ते घाटों की उन्नति, सुंदर अवस्था, गांवों का विकास के बारे में जानकारी दी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस राज्य में जितनी सुरक्षा और सुख शांति से लोग रह रहे हैं ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता है। इस सुरक्षा सुख शांति और उन्नयन को बनाए रखने के लिए सभी से ममता बनर्जी को वोट देकर तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

No comments:

Post a Comment