राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
दैनिक पत्र प्रभात खबर के हाजीपुर ब्यूरो चीफ एवं जिले के बिदुपुर प्रखंड के रामदौली गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने 2 मिनट का मौन धारण रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा के वे एक शानदार व्यक्तित्व के स्वामी थे। सभी के साथ उनका व्यवहार दोस्ताना था। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने ऊंची मुकाम हासिल की। इस अवसर पर पत्रकारों में अरूण श्रीवास्तव नीरज कुमार पप्पू कालेश्वर कुमार मनीष कुमार सहित समाजसेवियों में अनिल कुमार जितेंद्र वर्मा शिक्षक अशोक पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सुरेश चौधरी आदि श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment