Wednesday, April 28, 2021

पातेपुर के बरडीहा में महुआ ताजपुर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में समस्तीपुर के एएसआई की मौत

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा बेसिक स्कूल के ठीक सामने मोटरसाइकिल सवार एक पुलिस के जवान को एक लोड पिकमअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार पुलिस के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया।जानकारी मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।


      मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दो पहर पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा चौक के पास बेसिक स्कूल के ठीक सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब महुआ के तरफ से आ रहे बाइक सवार समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अरवल जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र के जमुहारी गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार के बाइक में ताजपुर के तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार लोड पिकअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी।  जिससे बाइक सवार ए एस आई कृष्ण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगो ने भाग रहे पिकअप वैन को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दियाजानकारी मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, एस आई तुलेश्वर गोप, ए एस आई अर्जुन कुमार, जय किशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।वही लोगो द्वारा पकड़े गए पिकअप वैन को पुलिस  जप्त कर थाने ले आई।

No comments:

Post a Comment