Saturday, October 2, 2021

गांधी की शिक्षाएं व सन्देश आज भी प्रासंगिक :- बोहरा

गांधी जयंती पर विद्यालय में हुआ पौधारोपण,  

एक घर एक पौधा अभियान में लगाएं 51 पौधे
बाड़मेर । 02.10.2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी एवं सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में शनिवार को प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य एवं एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अभियान के तहत् गांधी ईको वाटिका में अलग-अलग किस्म में 51 पौधे लगाएं गए । तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया ।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य ने कहा कि विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने को लेकर बड़ी तादाद में पेड़-पौधे लगाएं गए है । जिनकी समय-समय पर उचित देखभाल की जा रही है । जिसका परिणाम है कि सांसियों का तला विद्यालय में आज हरियाली खुलकर नजर आ रही है ।
एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं व सन्देश आज भी सम्पूर्ण विश्व में पहले से भी अधिक प्रासंगिक साबित हो रहे है । अमन ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा सत्य का मार्ग अपनाते हुए जीवन को आगे बढ़ाया । आज हमें गांधी को नए सिरे से पढ़ने और समझने की जरूरत है । गांधी को जानने से अधिक हमें उनके बताएं मार्ग को मानने की जरूरत है ।
इस दौरान शिक्षक डालूराम सेजू, उषा जैन, मिथलेश चौधरी, चन्द्रकला सियाग, रहीम खान खिलजी, अक्षय वड़ेरा, हितेष भंसाली, पिन्टू सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
मुकेश बोहरा अमन
प्रेरक अभियान एक घर एक पौधा

No comments:

Post a Comment