Showing posts with label बिहार. Show all posts
Showing posts with label बिहार. Show all posts

Wednesday, May 5, 2021

कोरोना महामारी को लेकर विधायक ने क्षेत्र के लोगों से किया अपील

राजापाकर( वैशाली) संवाददाता दैनिक अथवा टाइम्स

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर   राजापाकर की विधायक प्रतिमा कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से लाॅकडाउन व  कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है। इस संबंध में बुधवार को अपने संदेश में विधायक ने आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क लगाएं शरीर को पूरी तरह  ढक कर रखें। साबुन से  हाथों को बराबर  अच्छी तरह से धोएं सैनिटाइज का प्रयोग करें भीड़ वाले स्थानों पर ना जाएं अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखें। वहीं उन्होंने विशेष रुप से अपील करते हुए कहा है कि हर हाल में सभी आदमी वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य ले तथा वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि गर्म पानी का इस्तेमाल करें भोजन में शाक हरी सब्जी  का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। सर्दी खांसी और बुखार होने पर अपने नजदीक के स्वास्थ्य पर  जाकर जांच कराएं और समय पर दवा लें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। आपका जीवन अमूल्य है इसकी रक्षा करें । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हम से अवश्य संपर्क करें मैं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी।

प्रीतिलता स्वाधीनता संग्राम प्रथम शहीद महिला जिसने अंग्रेजो के दांत खट्टे किए-डॉ गौतम

पीएन कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम

ने कहा कि महान देवी को शत-शत नमन चटगांव शस्त्रागार कांड के बारे में जो भी मार्ग अपनाया जाएगा वह भावी विद्रोह  का प्राथमिक रूप से होगा यह संघर्ष भारत की पूरी सफलता के साथ स्वतंत्रता जारी रहेगाप्रीतिलता वाद्देदार भारत के स्वाधीनता संग्राम की प्रथम महिला क्रांतिकारी थीं जिन्होंने अपने प्राण त्याग उत्सर्ग कर दिए।

प्रीतिलता का जन्म 5 मई 1911 में हुआ था।उन्होंने सन् 1928 में मैट्रिक की प्ररीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।इसके बाद सन् 1929 में उन्होंने ढाका के इडेन कॉलेज में इण्टरमिडिएट प्ररीक्षा पास करने के बाद,प्रीतिलता ने कोलकाता के बेसिन कॉलेज से दर्शनशास्त्र से स्नातक प्ररीक्षा उत्तिर्ण की।कोलकाता विश्वविद्यालय के ब्रिटिश अधिकारियों ने उनकी डिग्री रोक दिया। उन्हें 80 वर्ष बाद मरणोपरान्त यह डिग्री प्रदान की गई थी।जब वे कॉलेज की छात्रा थीं,रामकृष्ण विश्वास,व अन्य क्रांतिकारियों से मिलने ज़ाया करती थीं, उन लोगों से जुड़कर उनसे भी स्वाधीनता  के सपने देखना शुरू कर दिया।उन्होंने निर्मल सेन से  युद्ध का प्रशिक्षण लिया था।शिक्षा के उपरांत उन्होंने चटगाँव के एक पाठशाला में नौकरी शुरू की और इसी उनकी भेंट प्रसिद्ध क्रांतिकारी सूर्य सेन से हुई।प्रीतिलता उनके दल की सक्रिय सदस्य बनी और वे सूर्यदेन के नेतृत्व के इन्डियन रिपब्लिकन आर्मी में महिला सैनिक बनी।

जब पूर्वी बंगाल के घलघाट में क्रांतिकारियों को पुलिस ने घेर लिया था,घिरे हुए क्रांतिकारियों अपूर्व सेन,निर्मल सेन,प्रीतिलता और सूर्यसेन आदि थे। सूर्यसेन ने गोलियाँ चलाने व लड़ने का आदेश दिया।उनके क्रांतिकारी साथी अपूर्व सेन और निर्मल सेन शहीद हो गये।सूर्यसेन की गोली से कैप्टन कैमरान मारा गया।सूर्यसेन,प्रीतिलता व अन्य क्रांतिकारी लड़ते लड़ते भाग गये।सूर्यसेन पर 

10 हज़ार रूपये का इनाम घोषित था। दोनों एक सावित्री नाम का महिला के घर पर गुप्त रूप से रहते थे। 

सूर्यसेन ने अपने क्रांतिकारी साथियों का बदला लेने की यूरोपीय क्लब और ब्रिटिश शस्त्रागार समेत पांच स्थानों पर हमले की योजना बनाई। प्रीतिलता ने अपने 10 -15 क्रांतिकारी साथियों का नेतृत्व ने पतलहटी में यूयोपीय कल्ब पर धावा बोल कर नाच-गाने में मग्न अंग्रेजों को मृत्यु का दंड देकर सफलतापूर्वक बदला लिया गया।प्रीतिलता को एक गोली लगी मगर पकड़े जाने के बजाय पोटेशियम सायनाइड खा कर शहीद हो गई।1857 के विरुद्ध के बाद स्वतंत्रता के लिए हुए सशस्त्र विद्रोह में शहीद होने पहली महिला थीं।

स्वतंत्रता संग्राम में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाली देशभक्त,क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादृेदारकी 110वीं जयंती पर शत् शत् नमन।

Tuesday, May 4, 2021

ज़ुकाम

मौसमी जुकाम के इलाज में हल्दी काफी फायदेमंद है। बहती नाक के इलाज के लिए हल्दी को जलाकर इसका धुआं लें, इससे नाक से पानी बहना तेज हो जाएगा व तत्काल आराम मिलेगा। यदि नाक बंद है तो दालचीनी, कालीमिर्च, इलायची और जीरे के बीजों को बराबर मात्रा में लेकर एक सूती कपड़े में बांध लें और इन्हें सूंघें जिससे छींक आएगी। 


10 ग्राम गेहूं की भूसी, पांच लौंग और कुछ नमक लेकर पानी में मिलाकर इसे उबाल लें और काढ़ा बनाएं। एक कप काढ़ा पीने से लाभ मिलेगा। हालांकि जुकाम आमतौर पर हल्का-फुल्का ही होता है जिसके लक्षण एक हफ्ते या इससे कम समय के लिए रहते हैं, लेकिन खान-पान की आदतों को लेकर हमें काफी सतर्क रहना चाहिए और यदि जुकाम वगैरह के लक्षण दिखाई दे तो समुचित दवाओं आदि से इलाज कराना चाहिए। डिप्थीरिया होने पर अमलतास के काढ़े से गरारा करने पर जबर्दस्त आराम मिलता है। 
तुलसी और अदरक इस मौसम में लाभदायक होते हैं। तुलसी में काफी उपचारी गुण समाए होते हैं, जो जुकाम और फ्लू आदि से बचाव में कारगर हैं। तुलसी की पत्तियां चबाने से कोल्ड और फ्लू दूर रहता है। इसी तरह तुलसी और बांसा की पत्तियां (प्रत्येक 5 ग्राम) पीसकर पानी में मिलाएं और काढ़ा तैयार कर लें। इससे खांसी और दमा में काफी फायदा मिलेगा।
डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय
प्राकृतिक चिकित्सक
मुंबई

Monday, May 3, 2021

बैद्यनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र समेत आसपास के गांव को सैनिटाइज कराने की मांग

 राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर से संबद्ध  स्वास्थ्य उप केंद्र वैद्यनाथपुर को सेनीटाइज किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में राजापाकर के  सीएचसी के  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित आवेदन में समाजसेवी अविनाश कुमार एवं ग्रामीणों ने ध्यान आकृष्ट करते हुए अनुरोध किया है कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप स्वास्थ्य उप केंद्र  वैद्यनाथपुर में नियमित रूप से  नियमित रूप से कोरोना के  टीकाकरण का कार्य संचालित किए जा रहे हैं। टीकाकरण के दरम्यान टीका लेने पहुंचने वाले व्यक्तियों को लक्षण परिलक्षित होने पर स्थानीय स्तर पर जांच के क्रम में इन दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर भी संक्रमण फैल रहा है।बीते रविवार को जांच के क्रम में प्रखंड की बेरई पंचायत की एक महिला संक्रमित पाई गई थी जिसके कारण टीका कराने को इच्छुक अन्य संभावित व्यक्तियों के बीच भय का वातावरण कायम है। वही टीकाकरण कार्य में कार्यरत कर्मियों में भी भय व्याप्त होना स्वभाविक प्रतीत होता है। इसलिए  टीकाकरण कार्य को तत्काल स्थगित कर स्वास्थ्य उप केंद्र एवं आसपास के स्थानों को पूर्णरूपेण  सेनीटाइज किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

परमानंदपुर के मुखिया के बड़े भाई की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सारण( ब्युरो चीफ) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर में 2 दिन पूर्व हुए हत्या की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर कुमार राय के बड़े भाई 50 वर्ष के करीब रमेश राय पिता दशरथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने  यह घटना का अंजाम परमानंदपुर के बन रहे सड़क मार्ग के फोरलेन में सोमवार को सुबह में जब परमानंदपुर फोर लेन में टहलने जा रहा था इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियो ने उन्हें गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया और भागने में सफल रहा ।  इस घटना के बाद परमानंदपुर में मृतक के घर पर कोहराम मच गया । घटना की सूचना पाकर सोनपुर  थानाध्यक्ष अकील अहमद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की  छानबीन प्रारंभ किया वहीं जांच के क्रम में पुलिस ने दो गोली के खोखा बरामद करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया ।  इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि हत्या गोली मारकर की गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस इस हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है । समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाने के कारण मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । फिलहाल पुलिस इस दिशा में अनुसंधान कर रही है । बताते चलें कि सोनपुर में 36 घंटे के अंदर यह दूसरी हत्या है । विगत शुक्रवार की रात सोनपुर थाना क्षेत्र के भिनिक टोला, स्थित नयाटोला बतरौली में बेखौफ अपराधियों ने स्थानीय निवासी साइकिल दुकानदार रणधीर राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी थी।  जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। सोनपुर पुलिस उस हत्याकांड का जब तक उद्भेदन कर पाती तब तक उस हत्या के तीसरे दिन सुबह में ही अपराधियों ने परमानंद मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. तीन दिनों में सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं के कारण स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

कोरोना क्या आया गैस एजेंसियों के द्वारा अबैध लूटखसोट जारी

महुआ(अनुमंडल संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स

महुआ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड के गैस एजेंसी के द्वारा कोरोना लहर का फायदा उठाने में कोई कसर छोड़ना नही चाह रहा है। गैस एजेंसी का इतना मनोबल बढ़ गया है कि होम डिलेभारी के नाम पर 20 रुपये 50 रुपये तक अधिक वशूली रहे है  ग्राहक अगर गैस रिफलिंग के लिए बुकिंग कर तो देता है लेकिन गैस के किल्लत दिखा कर कहता है कि अभी गैस नही है जब ग्राहक वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात करता है तब कर्मी द्वारा यह  बोला जाता है कि गोदम से जाकर गैस ले लीजिये मिल जाएगा । वहाँ से लेने पर भी होम डिलेभरी का चार्ज अलग से लिया जाता है ।जबकी बुकिंग में होम डिलेभारी का चार्ज ऑलरेडी बिल में जुड़ा हुआ रहता है। कभी कभी  तो गैस वितरण कर्ता से तू- तू मय भी ग्राहक से हो जाता है।

ऐसा ही एक मामला चेहराकला प्रखण्ड क्षेत्र के  रुसुलपुर फतह पंचायत (सुमेरगंज) स्थित भारत गैस एजेंसी में फोन करने पर गैस एजेंसी कर्मी ने होम डिलेभारी देने से ही इंकार हो गया उसका कथन है कि गोदाम से जाकर ले आइये जबकि गोदाम 8 किलोमीटर की दूरी पर है पर ऑफिस महज 2 किलोमीटर के लगभग दूरी पर है अगर ऑफिस से गैस सिलेंडर दिया गया तो बिल में छापे रुपये से 20 रुपये अधिक मांग किया जाता है नही देने पर गैस नही दिया जाता है। ऑफिस कर्मी के मोबाईल फोन पर एक ग्राहक और कर्मी का बातचीत के क्रम में ये बात उजागर हुआ है अगर सरकार समय रहते  इस पर ध्यान नही दिया गया तो आने बाले समय मे गैस के किल्लत से सरकार की किरकिरी भरी ज़िल्लत उठाना पर सकता है। अभी गैस के कीमत भी अधिक है ऊपर से ग्राहकों को अवैध वशूली कर शोषण किया जाता है।

प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों को भी दिया जाएगा कोरोना का टीका

बिहार सरकार ने पत्रकारों को कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का का टीका देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार ने पत्रकारों के हित में एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों के साथ साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सत्यापित अन्य पत्रकारों जिनमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेवमीडिया भी शामिल हैं, को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने माना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं और वह संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।बिहार सरकार के इस निर्णय का दैनिक अयोध्या टाइम्स के ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार ने   स्वागत किया और राज्य सरकार की बेहतर पहल माना है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य सरकार को किसी भी पत्रकार के कोरोना से निधन की स्थिति में उसके परिजनों को उसी प्रकार उचित सहायता देनी चाहिए जैसी अन्य फ्रंटलाइन वर्कर को दी जाती है।

Sunday, May 2, 2021

अखिल भारतीय किसान महासभा ने मई दिवस को किसान मजदूर एकता दिवस के रुप में मनाया

राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

राजापाकर थाना के अलीपुर गांव में शनिवार को मई दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किसान मजदूर एकता दिवस मनाया। इस अवसर पर तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने ,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लेने तथा कोविड-19 की व्यापक जांच की व्यवस्था करने ऑक्सीजन वेंटिलेटर , बेड दवा  आदि अधिक मात्रा में उपलब्ध करने की मांग की गई ।इस अवसर पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार ,महताब राय ,रामचंद्र सहनी सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद थे।

पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने पुर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन को दी श्रद्धांजली

पातेपुर (वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

सिवान के पूर्व सांसद राजद के कद्दावर नेता दिवंगत मो0 सहाबुद्दीन के असामयिक निधन की खबर शोसल मीडिया के माध्यम से आते ही पातेपुर के राजद कार्यकर्ताओ एवं नेताओ में शोक की लहर दौड़ गई। सहाबुद्दीन के निधन पर पातेपुर में राजद कार्यकताओं एवं नेताओ ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सैंकड़ो नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

       दिल्ली के तिहार जेल में बंद राजद के उपाध्यक्ष सह सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो0 सहाबुद्दीन की कोरोना से असामयिक निधन की खबर सुनते ही पातेपुर के राजद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की देर शाम पातेपुर बाजार में राजद नेताओ व कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च में मुखिया ललित राय, आदील अब्बास , राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष राय, पैक्स अध्यक्ष पंकज, , व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सीताराम राय, सियालाल राय, चंदन कुमार,  अरविंद राय, मोख्तार सिद्दकी, मो0 इरफान, मो0 आलमगिर आदि लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंची है।पूरा राजद परिवार ने भगवान से प्रार्थना करते हुए दिवंगत नेता के परिजनों को इस विकट घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

सरैया में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

सरैया (मुजफ्फरपुर) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

भीषण गर्मी के बीच सरैया में बिजली कटौती से आम जनजीवन बेहाल रहा. वही दूसरी ओर बिजली नही रहने के कारण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से लोग बिलबिलाते रहे  रविवार को सरैया प्रखंड में बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती के कारण जहां लोग बेहाल रहे वही बिजली की आपूर्ति नही होने के कारण क्षेत्र में नल जल का मोटर नही कालने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गया जिससे आम लोगो के साथ साथ पशुपालकों के लिए जल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगो के अनुसार रविवार को सुबह से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा है.लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर उधर भटकते रहे. भीषण गर्मी में लोगो को घर के भीतर रहना जहां मुश्किल रहा वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को भी काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. लोगो ने कहा कि अभी गर्मी शुरुआत ही हुई है कि बिजली विभाग द्वारा बिजली की कटौती शुरू हो गई है जिससे लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की उत्पन्न हो गई है.वही इस संबंध में विभाग के जेई  से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासिब नही समझा गया।

महुआ ताजपुर मार्ग पर ट्रक बोलेरो की हुई भीषण टक्कर बोलेरो ड्राइवर की हुई मौत

महुआ (संवाददाता वसीम आलम)  दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाना क्षेत्र  के बाजितपुर  गांव निवासी रामा मिश्रा के पुत्र गुड्डू मिश्रा बताया जा रहा है जोकि एक तिलक समारोह में जा रहा था कि अचानक महुआ ताजपुर मार्ग के महुआ नगर परिषद कार्यालय के निकट एक  ट्रक में धक्का लगने के कारण ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और  आगे से गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही महुआ प्रशासन मौके पर  पहुंच कर घायल गुड्डू कुमार को आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए  ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और यह बोलेरो गाड़ी एक तिलक समारोह में जा रहा था गाड़ी पर जितने भी व्यक्ति बैठे हुए थे वह गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही उसमें से निकलकर सभी व्यक्ति फरार हो गए

सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

महुआ (वैशाली) अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


महुआ अनुमंडल के थाना परिसर में शनिवार के दिन सेवानिवृत्ति को संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सहायक अवर निरीक्षक मीना चौधरी का दिनांक -30-04-21 को सेवानिवृत्ति हो गई है। संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन थाना परिवार के द्वारा कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजन किया गया।

थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि आयोजन में अंचल निरीक्षक विश्वनाथ राम भी उपस्थित थे। मौके पर साथ ही पुअनि अशोक त्रिवेदी, अजीत श्री वास्तव, शिवेंद्र नारायण सिंह, पुष्पराज शर्मा, अभय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय सिंह, सुनिल कुमार, निरंजन कुमार, हरे राम आदि उपस्थित थे।

बिदुपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी 20 लाख की शराब बरामद की है

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।


(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने हाजीपुर जंदाहा एनएच 322 देवा चौक के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शराब को ट्रको में लाया जा रहा था , बरामद शराब की कीमत 20 लाख बताई जा रही है, हालांकि शराब कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका वह भागने में सफल रहा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि देवा चौक के पास एक ट्रक शराब मंगाई गई है और उसे देहाती क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में लगे है धंधेबाज इस सूचना पर थाना अध्यक्ष ने अपनी टीम पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया वही जब पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची तो वहां एक मोबाइल टावर के पास एक ट्रक को खड़ा पाया गया पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब पाया वही बरामद की गई सभी कार्टन 479 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है ।

गोली मारकर अपराधियो ने एक युवक को सुलाया मौत की नींद

सरण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक आयोध्या टाइम्स 

सोनपुर---सोनपुर थाना अंतर्गत भिनिक टोला बतरौली गांव में बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।  अपराधियों द्वारा उसे पूरी प्लानिंग के साथ सीने में गोली मारी गई थी।  जिससे कि उसके बचने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं रहे । मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के भिंडी टोला बतरौली गांव निवासी रणधीर राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय बताया गया है।  उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।   वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया ।शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।  समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी । इस मामले में सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।वही इस घटना के बाद परिवार जनों को रो- रो का बुरा हाल है ।

सारण के प्रभारी मंत्री बनाए गए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह

सारण (ब्युरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स 


सोनपुर- -बिहार के जमुई जिले अंतर्गत  चकाई से निर्दलीय विधायक व नीतीश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को सारण का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना 339,1 मई 2021 के अनुसार जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री के रूप में सुमित कुमार सिंह का मनोनयन सारण के लिए किया गया है।सुमित कुमार सिंह बिहार के जमुई के निर्दलीय विधायक हैं जो जमुई जिले के चकाई से चुनाव जीते हैं उन्हें नीतीश सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है। सारण का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी व सारण जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह व सोनपुर बर्बटा के मंत्री के ससुर  अधिवक्ता सह वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह सहित सोनपुर वासियों ने उन्हें बधाई दी है। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने कहा कि उनके सारण के प्रभारी मंत्री बनाए जाने से संकट की इस घड़ी में लोगों को तत्क्षण सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

कोरोना कम दहशत से मौते ज्यादा सरकार को उठाने चाहिए ठोस कदम


बिहार ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स की रिपोर्ट

       विश्व हो या भारत देश मे कोरोना का दूसरा फेज क्या आया मानो देश दहल गया सरकार के हर कोशिश को नाकाम की ओर ले जा रहा है इसका मुख्य कारण कोरोना महामारी का दुष्य प्रचार का होना , होगा भी क्यो नही क्योंकि आज वेलगाम हो गया है सोशलमीडिया, यूट्यूब चैनल,टीवी न्यूज चैनल,अखबार इस पर सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आने बाले समय भयंकर ,दहशत,विमारियों का अमवार लगने से कोई रोक नही सकता।हमारे वैज्ञानिक भी अपनी छवि को दुरन्त उजागर कर देते है उनको सभी बिंदु पर मौन रह कर गहराई से विचार करना चाहिए आज जैसा माहौल बन रहा है जिससे लोगो मे साहस और धैर्य खो रहे है अब एक पोजेटिव,धर्मिक,सोच विचार,सकरात्मक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है देश  व विदेशी की सरकार हो या राज्य के सरकार सभी लोगो की कोरोना महामारी पर एक साथ वैज्ञानिक,साधू संत,डॉक्टर,बुध्दिजीवी लोगो का विचार विमर्श कर एक ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है ये मेरा अपना विचार है और सरकार और जनता को भी आगे आने की आवश्यकता है मौहाल तो इतना भयवाह होता जा रहा है की प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल अपनी जिम्मेदारी से भागते दिख रहा है। इस पर भी अमल होना चाहिए खास कर ग्रामीण परिवेश में कोरोना जैसे महामारी के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

Saturday, May 1, 2021

राजद के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर कार्यकर्ताओं में गहरा शोक

राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

 आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कोरोना  संक्रमित से शनिवार को निधन होने के पश्चात राजद कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है ।मालूम हो कि बिहार के सिवान से सांसद रह चुके आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे ।वही कोरोना जैसे महामारी की चपेट में आ गए तथा इलाज के दौरान दिल्ली के डी डी यू अस्पताल में शनिवार को आखरी सांस ली ।उनके निधन की खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राजद नेतातपसी सिंह, पवन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुखिया कैलाश राय, युवा राजद के अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल है।

 राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के तमाम राजद नेताओं ने शोक जताते हुए ईश्वर से उनको जन्नत में जगह देने तथा शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है ।मालूम हो कि शहाबुद्दीन लालू यादव के खास लोगों में शामिल थे।

हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर चलाया गया वाहन चेकींग अभियान

वैशाली नवीन कुमार संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

(वैशाली) बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पानापुर चौक के निकट एएसआई दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान इधर उधर से गुजर रहे सभी दोपहिया वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात ड्राईविंग लाईसेंस की जांच की गई हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। वहीं लोगों को सख्त हिदायत भी दिया कि हेलमेट,मास्क,जूते पहनकर ही वाहन चलायें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाऐं। 

ताकि आये दिन होनेवाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

कोरोना महावारी से निपटने के लिए नीतीश कुमार सरकार का बड़ा फैसला,मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेवारी

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेशकुमार)सरकार ने कोरोना से निपटने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नीतीश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया है। संक्रमण काल के दौरान जिला का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। साथ ही जिला कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।


प्रभारी बनाए गए मंत्रियों की सूची इस प्रकार है: * तारकेश्वर प्रसाद-पटना और मुंगेर * रेणु देवी– बेगूसराय, बांका * विजय कुमार चौधरी-नालंदा, शेखपुरा * बिजेंद्र  यादव-पूर्णिया, किशनगंज * अशोक चौधरी-रोहतास, जमुई * शीला कुमारी-लखीसराय * संतोष कुमार सुमन-जहानाबाद * मुकेश साहनी-मुजफ्फरपुर * मंगल पांडे-भोजपुर, बक्सर * अमरेन्द्र प्रताप सिंह-गोपालगंज, अरवल * रामप्रीत पासवान-कैमूर * जीवेश मिश्रा-सहरसा * रामसूरत राय-भागलपुर * सैयद शाहनवाज हुसैन-गया * श्रवण कुमार-समस्तीपुर * मदन सहनी-खगड़िया * प्रमोद कुमार-कटिहार * संजय कुमार झा-सुपौल, मधेपुरा * लेसी सिंह-मधुबनी * सम्राट चौधरी-दरभंगा * नीरज कुमार सिंह-नवादा * सुभाष सिंह–शिवहर * नितिन नवीन– पश्चिम चंपारण * सुमित कुमार सिंह-सारण * सुनील कुमार– पूर्वी चंपारण * श्री नारायण प्रसाद-सीवान * जयंत राज–वैशाली * आलोक रंजन-अररिया * मोहम्मद जमाल खान-सीतामढ़ी * जनक राम-औरंगाबाद का प्रभारी बनाया गया है।

Thursday, April 29, 2021

सोनपुर रेलवे अस्पताल में 2 पुरूष एक महिला की हुई कोरोना से मौत,रेल कर्मियों में मचा हड़कंप


सारण(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर रेल मंडल में कार्यरत पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी एवं उसके परिजन लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं वहीं रेलवे कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोग संक्रमित होने के बाद ईलाज के दौरान कोरोना रूपी राक्षस ने उनलोगों को अपने चपेट में ले लिया है ।सोनपुर  रेलवे कोरोना नोडल अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि रेलवे अस्पताल में कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को 2 पुरुष 1 महिला की मौत कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान रेलवे अस्पताल सोनपुर में हो गई ।  उन्होंने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह  उम्र 68 वर्ष पिता स्वर्गीय भखिलनाथ प्रसाद सिंह जो एएसएम के पद से रिटायरमेंट थे।दूसरा सत्यजीत कुमार उम्र 30 वर्ष पिता जीवनदास जो हरनौत में खलासी के पद पर कार्यरत था । वह गुरुवार को ही भर्ती हुआ था ज्योही ईलाज शुरू किया गया उसी दौरान उसकी मौत हो गयी तीसरा सोनपुर के राहर दियर के रिटायरमेंट कामेश्वर राय की 47 वर्षीय पत्नी  की मौत हो गई है । सभी मृतक  को कोविड-19 के प्रोटोल को पालन करते हुए उनकी अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं प्रशासन के देखरेख में किया गया ।