Friday, April 3, 2020

भारत सेवा न्यास को कोराना महामारी से बचाव लिए  जन जागरूकता  एवं गरीबों को भोजन वितरण अभियान  लिए सम्मानित किया




भारत सेवा न्यास द्वारा किए जा रहे कि प्रदेश व देश में कोविड-19 (कोरोना महामारी) से बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों व जन जागरूकता अभियान एवं गरीबों व निर्धन असहायओं को भोजन वितरण की व्यवस्था करने पर राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ ने भारत सेवा न्यास को सम्मानित किया है 

भारत सेवा न्यास के  फाउंडर व सीईओ मानवेंद्र  पाण्डव ने नेशनल एनजीओ फेडरेशन का धन्यवाद एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी संस्था के लिए बहुत गौरव की बात है हर्ष व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश  संयोजक रुस्तम सिंह लोधी , प्रदेश महामंत्री संजीव चौधरी प्रदेश मंत्री संगठन अनुराग पांडे, प्रदेश संवाद प्रभारी दीपक अवस्थी, प्रदेश सचिव अनुपम सिंह , राजेश सारस्वत  , झारखंड राज्य प्रभारी श्री सरोज कुमार चौबे, मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी कृतंजय उपाध्याय ,दिल्ली राज्य प्रभारी पी आर सिंह, राजस्थान राज्य प्रभारी अमिता सिंह, हरियाणा राज्य प्रभारी अरविंद महिलावत, उत्तर प्रदेश सह संयोजक अजीत सिंह तोमर जेपी सिंह उत्तर प्रदेश महिला संयोजक डॉ अनिता चौधरी प्रदेश सचिव संजीव शर्मा एडवोकेट, लीगल सेल प्रभारी मनीष गुप्ता , मथुरा जिला संयोजक प्रेम शंकर शर्मा  मथुरा महानगर संयोजक  संजय अग्रवाल मुरारी ठाकुर रविन्द्र मिश्रा, कालीचरण हलवाई आदि ने हर्ष व्यक्त किया


 

 



 

राष्ट्रीय लोक दल से सुधीर सिंह को बाराबंकी जिला अध्यक्ष बनाया गया




 *विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी त्रिवेदीगंज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद के अनुमोदन के उपरांत युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल के द्वारा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से राष्ट्रीय लोकदल  से सुधीर सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष  बनाया गया है और जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है देश में कोराना वायरस महामारी को देखते हुए आज पूर्ण रूप से पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है जिससे लोगो को कोरोना वायरस से बचाया जा सके। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी के जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जनपद में कोराना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए लोगो को जागरूकता संदेश एवं प्रशासन से मिलकर लोगो की उचित सहायता की जिम्मेदारी निभाएं वहीं गरीब परिवार के लोगों को व पलायन करके आ रहे  मजदूरों को इस विषम परिस्थिति में सहयोग करेंगे।वहीं युवा जिलाध्यक्ष मुख्य प्रभारी की भूमिका में होंगे व अन्य साथी सह प्रभारी की भूमिका निभाएंगे।


 

 



 

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई सभी धर्मगुरूओं की बैठक*श




शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण को को मद्येनजर रखते हुए शिवपुरी जिले के प्रत्येक पुलिस अनुभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो द्वारा शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि जिले में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव किया जा सके।

एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र गुर्जर, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया द्वारा थाना परिसर फिजिकल में, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, एसडीएम कोलारस श्री आशीष तिवारी एवं थाना प्रभारी रन्नौद उनि. उमेश उपाध्याय द्वारा थाना रन्नौद परिसर में , थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश चैहान द्वारा थाना कोलारस परिसर में एवं एसडीएम पिछोर एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव द्वारा थाना पिछोर परिसर में, एसडीएम पोहरी पल्लवी वैद्य, एसडीओेपी पोहरी श्री राकेश व्यास, थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी (परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया द्वारा थाना पोहरी परिसर में सभीधर्मो के लोगों के धर्म गुरूओं को बुलाकर की बैठक ली गई, जिसमें धर्म गुरूओं को कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया तथा धर्म गुरूओं को समझाइस दी कि किसी भी प्रकार का धार्मिक और सामाजिक आयोजन नहीं करना हैं और आमजन को भी एैसे आयोजन ना करने को बतायें ,सभी धर्मावलंबियांे को मंदिर में पूजा न करने हेतु बतायें , मस्जिद में लोगों से नमाज अदा न करने हेतु बतायें, लोग घर से ही अपनी पूजा और नमाज अदा करें और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगायें और न ही लगने दें, इस संबंध में अपने-अपने धर्माबलंबियों को समझाइस दें। आमजन को स्वास्थ्य टीमों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सहयोग करने की समझाइस दें, साथ ही साथ लाकडाउन का पालन करने हेतु बताया और पालन ना करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु बताया गया।


 

 



 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदे से लटक कर दी जान






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी: कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलरिहा मजरे सुहावा गांव में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलरिहा मजरे सुहावा निवासी रामचंद्र शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र आनंद शर्मा ने बीती शाम घर के अंदर कमरे में रखी बल्ली और माता जी की साड़ी से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह मृतक का छोटा भाई सुनील शर्मा और उसकी माता सीता रानी जब सो कर उठी तो देखा कमरे में आनंद शर्मा फांसी के फंदे से लटक रहा था जिसके बाद  घर में  चीख-पुकार मच गई माता सीता रानी का रो रो कर बुरा हाल है  पिता रामचंद्र का लगभग 5 वर्ष पहले देहांत हो चुका है  घर की पूरी जिम्मेदारी  आनंद शर्मा के ऊपर ही थी  आनंद शर्मा घर में बड़ा बेटा था और उसका छोटा भाई सुनील और मां सीता रानी के साथ रहता था भाई  सुनील कुमार  ने बताया  पिता की मौत के बाद पूरी जिम्मेदारी भाई के कंधों पर थी  और वह अक्सर परेशान रहता था  अभी तक  आनंद की शादी भी नहीं हुई थी  गुरुवार को मां और  दोनों भाई  गेहूं काटने के बाद वापस शाम को घर आए थे एक साथ खाना खाने के बाद आनंद  अपने कमरे में लेटने चला गया था  तीन-चार दिनों से काफी  गुमसुम रहता था  घर में भी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विजय कुमार ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह यादव का कहना है सूचना मिलने पर हल्का दरोगा और पुलिसकर्मियों को भेज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


 

 



 



पलायन कर आए हुए लोगों की की गई थर्मल स्क्रीनिंग



कछौना/ हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकासखंड कछौना के अंतर्गत मरेउरा ग्राम सभा में आए हुए दिहाड़ी मजदूरों को प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट कर उनकी ग्राम प्रधान के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कछौना की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की


बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाक डाउन किए जाने के बाद दिहाड़ी मजदूर महानगरों से गांव को पलायन कर गए जिससे कछौना विकासखंड में लगभग सभी गांवों को लोग बड़ी तादाद में आए हुए हैं जिनको गांव के बाहर विद्यालय में आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम के द्वारा लगातार 200 तथा ढाई सौ मरीजों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है आज इसी क्रम में मरेउरा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में डॉक्टर किसलय वाजपेई के नेतृत्व में आरआर टीम मनोज कुमार देश दीपक मिश्रा पंकज तथा विकास सिंह के द्वारा आए हुए 46 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमें ग्राम प्रधान साहब लाल वर्मा तथा आशा बहू मौजूद रहीं।


 

 



 

भदरौली में घटतौली की शिकायत करने पर भड़का राशन डीलर , मारपीट व अभद्रता का आरोप 




पिनाहट   । भदरौली में घटतौली की शिकायत पर भड़के राशन डीलर ने कार्ड धारकों के साथ की अभद्रता । मारपीट का लगाया आरोप । सूचना पर पहुंची पुलिस व खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ।कार्ड धारकों ने  राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग । 

    जानकारी के अनुसार भदरौली में राशन डीलर कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दे रहा था । जिसकी शिकायत  कार्ड धारक सुन्दरी देवी अनीता,  गुड्डी देवी,  दाखश्री , रामसखी , अनोखी,  ममता,  राधा,  कुशमा , सरोज मंजू , सुमन , उषा प्रजापति , द्रोपदी,  बृजेश तारब,  राजेंद्र सिंह , गजेंद्र सिंह , बबलू ' मोहनलाल , सोनू,  लाखन सिंह , विनोद , मुन्ना लाल , हर्ष कुमार , संजय , संतोष ने उप जिलाधिकारी बाह व आपूर्ति निरीक्षक बाह से शिकायत कर दी । आरोप है़ कि शिकायत से राशन डीलर आग बबूला हो गया । और कार्ड धारकों के साथ धक्का मुक्की कर बाहर कर दिया । और राशन नहीं दिया । राशन मांगने पर अभद्रता कर दी । और कार्ड धारकों ने राशन डीलर पर अभद्रता करने व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है़। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । एसडीएम के आदेश पर जांच करने आपूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार भी पहुंच गये ।कार्ड धारकों ने राशन की दुकान निलंबन करने व डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है़ । 

    वही इस मामले में आपूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार का कहना है़ कि राशन डीलर की घटतौली की जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी बाह को सौप दी है़ ।


 

 




 


मीडिया व पत्रकारों पर टिप्पणी करने के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सुसनेर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन




सुसनेर।* सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ सुसनेर इकाई  ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के इमरान लाला द्वारा पत्रकारों व मीडिया पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई। जो जिले में लागू धारा 144 का उलंघन करता है।


इसके संबंध में सुसनेर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।



 

 



 

बाहर से आये लोग गांवों में बन सकते हैं विस्फोट का कारण अधिकांश आश्रय स्थलों पर अव्यवस्थाओं का लगा अम्बार





कछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स) कोरोना बचाओ को लेकर प्रशासन ने शिकंजा तो कस दिया है। बाहरी क्षेत्र से आए गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इन्हें गांव से बाहर स्कूल व पंचायत घरों में 14 दिनों के लिए रुकने का निर्देश दिया गया है जिसके लिए खास बंदोबस्त करने का निर्देश है परंतु विभागों के सामंजस्य के अभाव में अव्यवस्थाओं का अंबार है। कहीं भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है। अधिकतर सचिवालय भवन में शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण की सुविधा नहीं उपलब्ध है। इन भवनों को सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। सफाई व्यवस्था न होने के कारण गंदगी का अंबार है। लोगों का बैठना भी दुष्कर है। दूरदराज से आए लोगों को न ही मास्क, साबुन व सैनिटाइजर मुहैया कराए गए हैं। ग्राम प्रधानों व जागरूक नागरिकों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने केवल स्क्रीनिंग की है। खाने-पीने की सुविधा परिजन स्वयं उठा रहे हैं। पूरे-पूरे दिन लोगों को भोजन नहीं मिल पाता है। इन लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी नहीं किया गया है जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनी हुई है। आश्रय स्थलों की दशा देखकर कोई भी व्यक्ति का रुकना संभव नहीं है। गरीब तबके के लोग दबाव में रुक भी जाते हैं, परंतु बड़े लोग इन आश्रय स्थलों में नहीं रुक रहे हैं। पूरी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
       मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना में लगभग बाहरी व्यक्तियों की संख्या 1000 के आसपास है। ग्राम सभाओं में नियुक्त की गई स्वास्थ्य समितियों की भूमिका भी नगण्य है। इन समितियों को गांव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिवर्ष ₹10000 की धनराशि जारी होती है। वह भी कागजों पर खर्च हो जाती है। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने दुख जताते बताया कि हमारे देश की व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं। ग्रामीणों में जागरूकता के अभाव के चलते सब कुछ खानापूर्ति तक ही सीमित है। कुछ प्रधानों ने व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए इन आश्रय स्थलों में सुविधाएं मुहैया कराई हैं परंतु अधिकांश ग्राम प्रधान रुचि नहीं ले रहे हैं। इन आश्रय स्थलों पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं रहता है। अगर एक व्यक्ति को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो वह पूरे समाज में विस्फोट का कारण बनेगा, इसलिए समय रहते इस गंभीरता को ध्यान रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए। अगर इन आश्रय केंद्रों को ब्लॉक स्तर पर नर्सिंग होम या इंटर कॉलेज या डिग्री कॉलेजों में बनाया जाए जहां पर एक स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा मौजूद रहे व जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है अन्यथा यह सब कागजों पर ही आंकड़े दुरुस्त होंगे। जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण यह बड़ी महामारी का रूप ले सकती है।


 

 



 



सपा नेता लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों को खिला रहे भोजन।



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज फिर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भोजन पैकेट  जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में रेलवे स्टेशन के निकट, बस स्टेंड के निकट व कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 150 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता, अंकित सिंह मौजूद रहे।


 

 



 

पिहानी में अब होगा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, मो. उमर के घर को किया गया सील



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)पिहानी कस्बे में अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां तक कि सारे मेडिकल्स भी बंद रहेंगे। विशेष आवश्यकताओं के तौर पर सिर्फ प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त मेडिकल्स और दुकानें ही खुल सकेंगी। डीएम ने यह भी कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के साथ सीओ व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मो. उमर के घर को सील कर दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव मो. उमर के घर में रह रही उसकी मां, छोटे भाई और तीन बहनों को जांच के लिए अस्पताल ले आए। उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना पॉजिटिव मो. उमर के संपर्क में रहने के कारण संभवतः उसके घर के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आये होंगे। मोहल्ला लोहानी सहित कस्बे के सभी इलाकों में हिदायत दे दी गयी कि उमर के घर से दूरी बनाए रखें और साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें। दूसरी ओर चेयरमैन हाजी मो. साजिद अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ऐतिहात बरतने की बात कहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की। पुलिस मो. उमर के परिवार वालों से यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि उमर कितने दिन तक बाहर रहा। किन-किन लोगों से मिला, कहां रहा और कहां गया। उसके संपर्क में कितने लोग अभी तक आये हैं तथा वे कहां रहते हैं। उधर, आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये कुछ लोगों को सिमौर के राणा वेणी माधव कॉलेज में रखा गया है। जिसकी जांच करने के लिए डीएम पुलिकत खरे वहां पहुंचे। चूंकि शौचालय कॉलेज से थोड़ा बाहर की तरफ है इसलिए डीएम ने उस रास्ते पर भी लगातार सैनेटाइज़ का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। डीएम ने कोतवाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


 

 



 

प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के महत्वपूर्ण नंबर






शिवपुरी, 03 अप्रैल 2020/ प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम्स एवं कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। सी.एम. हेल्पलाईन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग)- 181, स्वास्थ्य हेल्पलाईन (पूर्णतः कोरोना के लिए उपयोग)- 104 पर कॉल कर सकते हैं।

  इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसे मध्यप्रदेशवासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निःशुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 



 



पूर्व राज्य मंत्री ने गरीबों के बीच में जाकर किया राशन सामग्री वितरण।।




अयोध्या

कोरोना वायरस के प्रकोप चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर न कोई साथी भूखा रहने पाये, न कोई साथी परेशान होने पाये, इसी संकल्प को पूरा करने के लिये लाक डाउन के दौरान लगातार तीसरे दिन गरीबों की मदद के लिए पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पाडेंय "पवन पांडेय"ने मशीनिया क्षेत्र में समाजवादी नेता ओ०पी०पासवान एवं छोटेलाल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन सामग्री वितरित किया।साथ ही श्री पाडेंय ने नेवातीपुरा तथा अयोघ्या विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार तीसरे दिन भी 500 फूड पैकेट का वितरण किया।इस अवसर पर  श्री पाडेंय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लगातार हम सभी लोग अपने घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, सुरक्षित हैं।सोशल डिसटेन्सिग को अपनाते हुए बार बार सेनेटाइजर से हाथ धुलते रहे। सजगता से इस महामारी से लड़ने का सभी का उत्तम योगदान है, लॉकडाउन के शुरू के दिनों से ही हमारे समाजवादी पार्टी संगठन के नेतागण, कार्यकर्तागण एवं अन्य स्वयंसेवी समाजसेवी संगठन के लोग लगातार गाँवो में, वार्डो में, मोहल्लों में जाकर भरसक प्रयास कर लोगों को राशन एवं भोजन समाजवादी पार्टी के साथीगण उपलब्ध करा रहे हैं,एवं अयोध्या विधानसभा के समस्त निवासियों से तथा पार्टी के साथियों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि यदि कहीं पर भी कोई भी साथी भूखा है, उसके पास खाने की व्यवस्था ना हो तो कृपया मुझे सूचित करें,उसके दरवाजे पर भोजन पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी है।आप इस नेक कार्य मे हमारा सहयोग करें,हम आपके आभारी । प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव


 

 



 

कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की ...

कानपुर 3 अप्रैल । कोरोनावायरस से पूरी दुनिया के मानव समाज को मुक्त कराने के लिए 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में अपने धर्म के अनुसार अपने घरों में पूजा अर्चना जरूर करें, उपरोक्त बाद सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा तामसिक भोजन जैसे मांस ,मदिरा, सिगरेट इत्यादि के सेवनकर्ता ही कोरोना वायरस से मौत को प्राप्त हुए हैं जिनकी दिनचर्या भारतीय सनातनी हिंदू परंपरानुसार है उन्हें ऐसे तमाम वायरसों से ज्यादातर मुक्ति मिल जाती है इसीलिए योगिक भोजन, आचार ,विचार का पालन करने वाले अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं । ज्योति बाबा ने बताया की प्रकृति ने हमें गंभीर चेतावनी दी है यदि अभी पेड़ लगाने व बचाने के साथ वातावरण के प्रदूषण, मां गंगा समेत सभी नदियों के प्रदूषण को दूर करने हेतु अपने झूठे विकास को ना रोका गया तो संपूर्ण मानव सभ्यता धरती पर सबसे बड़े जीव डायनासोर की तरह खत्म हो जाएगी । इसीलिए अभी समय है अपने धर्मों को जीवन में उतारते हुए प्रेम ,शांति और सह अस्तित्व  को जीवन का मंत्र बनाएं ।अंत में ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय योगिक जीवन पद्धति को अपनाते हुए हमारे हित के लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देशभक्त नागरिक बने ।सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करते हुए मुन्ना चौरसिया ,अशोक भारती समेत अन्य स्वास्थ्य सैनिकों ने गंगा आरती में भाग लिया।