Friday, April 3, 2020
भारत सेवा न्यास को कोराना महामारी से बचाव लिए जन जागरूकता एवं गरीबों को भोजन वितरण अभियान लिए सम्मानित किया
राष्ट्रीय लोक दल से सुधीर सिंह को बाराबंकी जिला अध्यक्ष बनाया गया
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पुलिस द्वारा ली गई सभी धर्मगुरूओं की बैठक*श
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदे से लटक कर दी जान
पलायन कर आए हुए लोगों की की गई थर्मल स्क्रीनिंग
कछौना/ हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकासखंड कछौना के अंतर्गत मरेउरा ग्राम सभा में आए हुए दिहाड़ी मजदूरों को प्राथमिक विद्यालय में आइसोलेट कर उनकी ग्राम प्रधान के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कछौना की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की
बताते चलें की कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाक डाउन किए जाने के बाद दिहाड़ी मजदूर महानगरों से गांव को पलायन कर गए जिससे कछौना विकासखंड में लगभग सभी गांवों को लोग बड़ी तादाद में आए हुए हैं जिनको गांव के बाहर विद्यालय में आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना की टीम के द्वारा लगातार 200 तथा ढाई सौ मरीजों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है आज इसी क्रम में मरेउरा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में डॉक्टर किसलय वाजपेई के नेतृत्व में आरआर टीम मनोज कुमार देश दीपक मिश्रा पंकज तथा विकास सिंह के द्वारा आए हुए 46 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई जिसमें ग्राम प्रधान साहब लाल वर्मा तथा आशा बहू मौजूद रहीं।
भदरौली में घटतौली की शिकायत करने पर भड़का राशन डीलर , मारपीट व अभद्रता का आरोप
मीडिया व पत्रकारों पर टिप्पणी करने के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सुसनेर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन
सुसनेर।* सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ सुसनेर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के इमरान लाला द्वारा पत्रकारों व मीडिया पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई। जो जिले में लागू धारा 144 का उलंघन करता है।
इसके संबंध में सुसनेर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बाहर से आये लोग गांवों में बन सकते हैं विस्फोट का कारण अधिकांश आश्रय स्थलों पर अव्यवस्थाओं का लगा अम्बार
कछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स) कोरोना बचाओ को लेकर प्रशासन ने शिकंजा तो कस दिया है। बाहरी क्षेत्र से आए गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इन्हें गांव से बाहर स्कूल व पंचायत घरों में 14 दिनों के लिए रुकने का निर्देश दिया गया है जिसके लिए खास बंदोबस्त करने का निर्देश है परंतु विभागों के सामंजस्य के अभाव में अव्यवस्थाओं का अंबार है। कहीं भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है। अधिकतर सचिवालय भवन में शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण की सुविधा नहीं उपलब्ध है। इन भवनों को सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। सफाई व्यवस्था न होने के कारण गंदगी का अंबार है। लोगों का बैठना भी दुष्कर है। दूरदराज से आए लोगों को न ही मास्क, साबुन व सैनिटाइजर मुहैया कराए गए हैं। ग्राम प्रधानों व जागरूक नागरिकों की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने केवल स्क्रीनिंग की है। खाने-पीने की सुविधा परिजन स्वयं उठा रहे हैं। पूरे-पूरे दिन लोगों को भोजन नहीं मिल पाता है। इन लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी नहीं किया गया है जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बनी हुई है। आश्रय स्थलों की दशा देखकर कोई भी व्यक्ति का रुकना संभव नहीं है। गरीब तबके के लोग दबाव में रुक भी जाते हैं, परंतु बड़े लोग इन आश्रय स्थलों में नहीं रुक रहे हैं। पूरी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना में लगभग बाहरी व्यक्तियों की संख्या 1000 के आसपास है। ग्राम सभाओं में नियुक्त की गई स्वास्थ्य समितियों की भूमिका भी नगण्य है। इन समितियों को गांव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिवर्ष ₹10000 की धनराशि जारी होती है। वह भी कागजों पर खर्च हो जाती है। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने दुख जताते बताया कि हमारे देश की व्यवस्थाएं राम भरोसे हैं। ग्रामीणों में जागरूकता के अभाव के चलते सब कुछ खानापूर्ति तक ही सीमित है। कुछ प्रधानों ने व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए इन आश्रय स्थलों में सुविधाएं मुहैया कराई हैं परंतु अधिकांश ग्राम प्रधान रुचि नहीं ले रहे हैं। इन आश्रय स्थलों पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं रहता है। अगर एक व्यक्ति को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ तो वह पूरे समाज में विस्फोट का कारण बनेगा, इसलिए समय रहते इस गंभीरता को ध्यान रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए। अगर इन आश्रय केंद्रों को ब्लॉक स्तर पर नर्सिंग होम या इंटर कॉलेज या डिग्री कॉलेजों में बनाया जाए जहां पर एक स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा मौजूद रहे व जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए जिससे इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है अन्यथा यह सब कागजों पर ही आंकड़े दुरुस्त होंगे। जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण यह बड़ी महामारी का रूप ले सकती है।
सपा नेता लॉक डाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों को खिला रहे भोजन।
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज फिर सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने आज भोजन पैकेट जो बाहर से आये हुए लोग जिनको कवारनटाइन के लिए कई स्कूलों में रखा गया उन लोगो को व शहर में रेलवे स्टेशन के निकट, बस स्टेंड के निकट व कई जगहों पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से भोजन वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा आज भी ज़िला प्रशासन को 150 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता, अंकित सिंह मौजूद रहे।
पिहानी में अब होगा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन, मो. उमर के घर को किया गया सील
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)पिहानी कस्बे में अब लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां तक कि सारे मेडिकल्स भी बंद रहेंगे। विशेष आवश्यकताओं के तौर पर सिर्फ प्रशासन द्वारा आदेश प्राप्त मेडिकल्स और दुकानें ही खुल सकेंगी। डीएम ने यह भी कहा है कि लोग घरों से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। एसडीएम शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के साथ सीओ व कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मो. उमर के घर को सील कर दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव मो. उमर के घर में रह रही उसकी मां, छोटे भाई और तीन बहनों को जांच के लिए अस्पताल ले आए। उन्होंने आशंका जताई कि कोरोना पॉजिटिव मो. उमर के संपर्क में रहने के कारण संभवतः उसके घर के लोग भी इस बीमारी की चपेट में आये होंगे। मोहल्ला लोहानी सहित कस्बे के सभी इलाकों में हिदायत दे दी गयी कि उमर के घर से दूरी बनाए रखें और साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें। दूसरी ओर चेयरमैन हाजी मो. साजिद अंसारी ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ऐतिहात बरतने की बात कहते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अपील की। पुलिस मो. उमर के परिवार वालों से यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि उमर कितने दिन तक बाहर रहा। किन-किन लोगों से मिला, कहां रहा और कहां गया। उसके संपर्क में कितने लोग अभी तक आये हैं तथा वे कहां रहते हैं। उधर, आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये कुछ लोगों को सिमौर के राणा वेणी माधव कॉलेज में रखा गया है। जिसकी जांच करने के लिए डीएम पुलिकत खरे वहां पहुंचे। चूंकि शौचालय कॉलेज से थोड़ा बाहर की तरफ है इसलिए डीएम ने उस रास्ते पर भी लगातार सैनेटाइज़ का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया। डीएम ने कोतवाल को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के महत्वपूर्ण नंबर
इसी प्रकार राज्य बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसे मध्यप्रदेशवासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं। निःशुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है।