Tuesday, June 2, 2020

पूर्व प्रधानाचार्य  नरेश चंद्र भटेले बने परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के संरक्षक

 इष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया
  

पत्रकार:-प्रशान्त यादव 
                                  
 करहल परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील"सम्राट" ने परशुराम सेवा समिति का 30 सदस्यीय संरक्षक मण्डल घोषित कर दिया है । जिसमे करहल निवासी पूर्व प्रधानाचार्य नरेशचंद्र भटेले को संरक्षक बनाया गया । पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले को संरक्षक बनाये जाने पर उनके शुभ चिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।


 

दो हजार निर्धनों को शीघ्र मिलेगी पीएम आवास की अंतिम किस्त

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*

 शहरी निर्धनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकरीबन दो हजार लाभार्थियों को आवास के लिए अंतिम किस्त जारी कर दी जाएगी। डूडा की ओर से इसके लिए तैयारियां की गई हैं।नगर पालिका परिषद सहित जिले की तीन नगर पंचायत में तकरीबन दो हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिनकी अंतिम किस्त लॉकडाउन के चलते सत्यापन व अन्य औपचारिकता पूरी न होने के चलते रुकी थी। अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया। इसके लिए धन जारी हो गया है। डूडा के जिला परियोजना निदेशक विमल मिश्रा ने बताया कि सर्वे पूरा कर एक सप्ताह में पात्रों को अवशेष धनराशि निर्गत कर दी जाएगी।

भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,भिड़े वर्तमान व पूर्व प्रधान

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


दिनदहाड़े फायरिंग से वर्तमान व पूर्व प्रधान घायल फायरिंग होने से मची भगदड़ , टीम ने जैसे तैसे बचाई अपनी जान बीडीओ बेबर व जेई आरईएस मौके का निरीक्षण करने गए थे गाव टीम के सामने ही होने लगी फायरिंग, टीम ने भागकर जैसे तैसे बचाई अपनी जान मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस को किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नही मिली कुर्रा थानां क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर का मामला

पानी भरे गड्डे में डूवने से चार बालको की मौत

ईट भट्टे पर ईट पाथने के लिए खोदा गया था गड्डा

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


मैनपुरी
। थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर में गांव के ही पास पानी भरे हुए गड्डे में डूबने से चार बालको की मौत हो गई। देर रात्रि पुलिस ने तीन बच्चो के शवों को वरामद कर लिया। बालको के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। चौथे बालक को वरामद करने के बाद मिनी पीजीआई सैफई के लिए भेजा जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर निवासी गजराज कठेरिया का 10 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, वीरेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, हरपाल का 9 बर्षीय अनुज, मुकेश का 9 बर्षीय पुत्र धर्मवीर एक साथ रविवार की शांय बकरी चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे। काफी देर तक जब बालक नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने गांव के पास ही स्थित एक ईट भटटे के पास पानी से भरे गड्डे के किनारे बच्चों के कपड़े देखे। आनन-फानन में जानकारी थाना पुलिस को दी गई। रात्रि 9 बजे बरनाहल और घिरोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गड्डे में बालको की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद बालको को पानी से बाहर निकाला गया। डूबने से सनी, धर्मवीर व अनुज की मौत हो गई। सूरज को गंभीर हालत में इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। गांव में एक साथ चार बालको की मौत से मातम पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार भट्टे पर ईट पथाई के लिए मिट्टी खोदे जाने से गड्डा हो गया था। एक दिन पूर्व बरसात का पानी गड्डे में भर गया था। बालक गड्डे के पानी में नहाने के लिए गए तभी यह हादसा हुआ।


मंडलायुक्त आगरा ने कलेक्टर सभागार में की बैठक

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

मैनपुरी मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ कोविड 19 को लेकर बैठक की।
मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने पुराने महिला अस्पताल व जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए क्योंकि  मैनपुरी जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी तो है लेकिन  बाहर से आए लोगों ने बढ़ा दी।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने मैनपुरी जिले में अच्छा कार्य किया है।
इस दौरान एसडीएम बी. राम, एएसपी ओम प्रकाश सीडीओ नागेंद्र सिंह, एसडीएम रजनीकांत सहित पूरा प्रसाशनिक अमला रहा मौजूद

 

खबर का असर दलित महिला को मिला इन्साफ , गरीब की आवाज बनकर दैनिक अयोध्या टाइम्स ने दिलाया न्याय




तिलोई/अमेठी आखिर कर साहब ने सुन ली ! मामला कोतवाली मोहनगंज ग्राम बेनीपुर मजरे विराज अमेठी का है दलित परिवार लगातार तीन दिनों से मोहनगंज कोतवाली के चक्कर लगा रहा था  दबंग माफिया के विरुद्ध नहीं लिखी जा रही थी रिपोर्ट नहीं हो रही थी कार्यवाही उक्त मामले ट्विटर के माध्यम से उच्च अधिकारियों एवं माननीय मुख्य मन्त्री महोदय जी को अवगत करवाया गया! व दैनिक अयोध्या टाइम्स में प्रकाशित खबर गरीब की आवाज बनकर लगाई न्याय की गुहर किया पारदर्शित , तब कुम्भकर्णी नींद से जागी पुलिस महकमा ! मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों का करवाया मेडिकल , लिखी गई एफ आई आर इस प्रकार हुआ खबर का असर।


 




 

महिला सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस के साए में हुई अंत्येष्टि




पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी बीच का पुरा में ट्रैक्टर पर छींटे पड़ने के विवाद में दो सगे भाईयों में जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चल गए थे ।जिसमें कुल्हाड़ी लगने से भतीजे की मौत हो गई थी । मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

     रविवार  देर शाम करीब 7:30 थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्यौरी बीच का पुरा में मुकुट सिंह की पुत्री भारती छत से बारिश का पानी साफ कर रही थी ।  पानी के छींटे छोटे भाई मुकेश के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर पर पड़ गए थे।जिसका मुकेश सिंह के परिजनों ने विरोध किया था ।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चल गए । कुल्हाड़ी लगने से घायल वीकेश की रास्ते में मौत हो गयी थी । मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था । सोमवार को पोस्ट मार्टम के बाद शव गाव पहुंचा तो कोहराम मच गया ।पुलिस के साए में अंत्येष्टि की गयी । मृतक के भाई की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पिनाहट । मृतक वीकेश के भाई दीप सिंह पुत्र इंद्रजीत की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने मुकुट सिंह पुत्र हंसराज सत्ता राम पुत्र हंसराज, कल्याण सिंह पुत्र सत्ता राम, सुनील कुमार पुत्र मुकुट सिंह सुशील कुमार पुत्र मुकुट सिंह ,संजय पुत्र सोबरन सिंह व उर्मिला देवी पत्नी सत्ता राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 148 323 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी मुकुट सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है

 

गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात

पिनाहट । मौत के गाव में तनाव की स्थिति बनी हुई । गांव में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है


 

 




Monday, June 1, 2020

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया







पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

मौलाना यासूब अब्बास ने नाक्खास स्थित अवध पॉइंट पर जन्नतुल बकी की तामीर के लिए पांच लोगों में मातम कर किया एहतिजाज। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते मिर्जा मौलाना यासूब अब्बास ने कल ऑनलाइन एहतिजाज करने का किया था एलान। मौलाना हर साल जन्नतुल बकी के सिलसिले में शहीद स्मारक पर करते थे एहतिजाज ।

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया।

सोशल डिस्टेंस के साथ 40 लोगो ने हाथों में ने तख्तियां लेकर सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद शान सुल्तान मुर्दाबाद रासोले खुदा की बेटी के दुश्मन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ।

मौलाना ने कहा सऊदी हुकूमत इस्लामिक देश नहीं बल्कि आतंकवादी देश है, वही मौलाना ने कहा और हम हुकूमत हिंदुस्तान से यह गुजारिश करते हैं के सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि वहां रसूल अल्लाह की बेटी की मज़ार तामीर हो सके।


 






शांति व्यवस्था भंग करने के विरुद्ध 7 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार




छपिया ,गोंडा-*

स्थानीय थाना क्षेत्र छपिया अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के आदेश के अनुपालन में  क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में वांछित कार्रवाई के अंतर्गत प्रधानी रंजिश को लेकर जमीनी विवाद होने के संबंध में सईद अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, आसिफ रजा पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, प्रदीप कुमार यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, गब्बर निषाद पुत्र महुआरी निषाद निवासी ग्राम पतिजिया, कमला प्रसाद पुत्र प्यारे यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, रामप्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम नरेश यादव निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया जनपद गोंडा, विजय कुमार प्रजापति पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया को शांति व्यवस्था भंग करने के संबंध में 107 /116 116/151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई तत्पश्चात इनको एसडीएम मनकापुर के न्यायालय में रवाना किया गया। जिसमें गिरफ्तार कर्ता टीम उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुनीब यादव, कांस्टेबल अजय निषाद, प्रमोद कुमार रहे।


 

 



 

गौ मांस सहित खून से लथपथ औजार बरामद आरोपी फरार क्षेत्र में  फैली सनसनी






*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*

असंद्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक गायब गाय की क्षत-विक्षत लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में दबिश देकर गौ मांस तथा खून से सने औजार बरामद किए हैं।

  जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के जरगावां गांव के निवासी जगदीश गौतम की गाय बीती रात दरवाजे पर खूंटे से बंधी थी। सोमवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो मौके पर गाय न पाकर वह उसकी खोजबीन में लग गया।इसी बीच उसे गांव के ही दिनेश के खेत में गाय पड़ी होने की जानकारी मिली।सूचना के आधार पर जब वह मौके पर पहुंचा तो खेत में गाय की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। जिसका सिर एवं धड़ अलग-अलग पड़ा था।मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना असंद्रा पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी करने के बाद खेत में पड़े अवशेष को ग्रामीणों के सहयोग से एक गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया।शक के आधार पर पुलिस ने जब गांव के ही मकबूल के मकान पर छापा मारा तो उसके यहां से करीब 20 किलो संदिग्ध मांस तथा खून लगे औजार भी बरामद हुए लेकिन मकबूल पुलिस के हाथ नहीं लगा।वह पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया था।इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।


 

 



 



एसपी द्वारा रामपुर शहर में चैकिंग के दौरान किये गये मास्क वितरित

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। भीड़भाड़ व अधिक आवागमन वाले स्थान रामपुर शहर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया व मास्क वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त बैंक चैकिंग भी की गयी तथा लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित किया गया। इसी दौरान भीड़-भाड़ वाली दुकानों, बाजार एवं बैंक इत्यादि में भी सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई।


ताबिस की हत्या का खुलासा दो हत्यारे गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना गंज क्षेत्र में ताबिश पुत्र अरशद उर्फ बब्बू नि0 ईद गाह शाहबाद गेट थाना कोतवाली जनपद रामपुर की गोली मारकर आजाद पुत्र अजहर कमाल निवासी मौ0 अजीतपुर थाना सि0ला0 व दो नाम पता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर उनकों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में एस0ओ0जी0 व थाना गंज, रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 01.06.2020 को आजाद कमाल पुत्र अजहर कमाल निवासी अजीतपुर थाना सि0ला0 रामपुर व उसके (सौतेले भाई) सहअभियुक्त शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक नि0 ग्राम सकरस थाना बहैडी जनपद बरेली को समय करीब 00.05 बजे जौहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे/निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी स्पलेंडर मोटर साईकिल एवं आला कत्ल 02 तमंचे 315 बोर व दोनों तमचों की नाल में फसे हुए दो कारतूस बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

01. आजाद कमाल पुत्र अजहर कमाल निवासी अजीतपुर थाना सि0ला0 रामपुर। उम्र-32 वर्ष।

02. शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक नि0 ग्राम सकरस थाना बहैडी जनपद बरेली। उम्र-26 वर्ष। 

गिरफ्तार अभियुक्त आजाद कमाल द्वारा पूछताछ में बताया कि विगत 12 साल पूर्व मेरा निकाह अलीसा खान उर्फ रानी के साथ हुआ था। हमारे पाॅच बच्चें है, जिसमे से 02 लडके तथा 03 लडकिया है। लगभग दो सालों से मृतक ताबिस का मेरे घर आना जाना था। इसी दौरान ताबिस ने मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फसा लिया। इस कारण हम दोनों में झगडे होने लगे थे। लगभग 02 माह पूर्व मेरी पत्नी अलीसा उर्फ रानी अपने साथ मेरे 05 वर्षीय बेटे अली व डेढ वर्षीय पुत्री आयत को लेकर मेरे घर से चली गई थी। ताबिस ने मेरी पत्नी को डूंगरपुर आसरा कालौनी में कमरा दिलवा दिया और स्वयं भी उसके पास आने जाने लगा। इस बात को लेकर मैं बहुत परेशान रहने लगा। मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करू और क्या न करू फिर मैने अपने सौतेले भाई (एक माँ के) शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक उपरोक्त को सारी बात बतायी इसी बीच मैंने फोन से अपनी पत्नी से कई बार बात की। अपने बच्चों को भी अपनी माँ (मेरी पत्नी) से मिलने के लिये उसके पास भेजा परन्तु अपनी पत्नी के बरताव से तंग आकर मेैने अपने भाई शहजाद उर्फ जोसेफ के साथ ताबिस को जान से मारने की योजना बनायी और दिनांक 26.05.2020 को मैं व शहजाद ताबिस की तलाश में डूंगरपुर आसरा कालौनी गये तभी ताबिस पर मेरी निगाह पडी वह मोटर साईकिल से पक्षी बिहार की तरफ जा रहा था। हम दोनों उस पर नजर रखते हुए सदर तहसील के सामने झुंडो में छिपकर खडे हो गये जैसे ही ताबिस की मोटर साईकिल हमारे पास आयी। हम दोनों ने उसको रोक लिया और पहले से ही लोड अपने-अपने 315 बोर के तमंचो से फायर किया। एक गोली उसकी कनपटी में लगी जिसकी उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद हम दोनो अपनी मोटर साईकल से स्वार बस अड्डा होते हुए, नानकार को जाने बाले बाईपास तिराहे पर लगे नल पर आये वहां हम लोगो ने अपने हाथ पैर धुले पानी पिया और अपने तमंचो को वहीं पर छुपाया, इसके बाद मैं कई दिनों तक इधर उधर भागता रहा। शहजाद ने आजाद के व्यान का पूर्ण समर्थन किया।मृतक का नाम व पता ताबिस पुत्र अरशद उर्फ बब्बू नि0 ईदगाह शाहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुर।02 अद्द नाजायज तमंचें 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फसे हुए तथा घटना के दौरान प्रयुक्त की गयी स्पलेंडर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 22 ए.एम 1318 बरामद हुई। मु0अ0सं0-183/20 धारा-302 भादवि बनाम आजाद कमाल आदि 02 नफर।

मु0अ0सं0-188/20 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट बनाम आजाद कमालमु0अ0सं0-189/20 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट बनाम शहजाद उर्फ जोसेफ।

जागरूकता और जानकारी ही वैश्विक महामारी से बचाव का तरीका  उप जिलाधिकारी




थाना परिसर के प्रांगण में हुई चौकीदारों के साथ मीटिंग

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 शुकुल बाजार अमेठी। थाना परिसर के प्रांगण में उप जिला अधिकारी रामशंकर ने चौकीदारों की मीटिंग करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य और कार्यों के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया ।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह सहित 40 चौकीदार मौजूद रहे बताते चलें कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को ग्राम स्तर तक जागरूक करने के लिए उपजिलाधिकारी रामशंकर एवं थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहां चौकीदारों की भूमिका प्रमुख होती है तथा गांव से जुड़े होते हैं ऐसे में गांव के लोगों को जागरूक करने तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका होती है। कोरोनावायरस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा यह वैश्विक महामारी अत्यंत खतरनाक है तथा छुआछूत से फैलने वाली बीमारी है इसलिए सभी चौकीदार अपने अपने गांव में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में थाना अध्यक्ष को अवगत कराएं तथा बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें लोगों को जागरूक करें कि मास्क अथवा गमछा मुंह पर लपेटकर ही बाहर निकले  बुजुर्गों और बच्चों को खासकर सावधानी बरतने की जरूरत है तथा किसी के संपर्क में ना आएं। लॉक डाउन का पालन करते हुए इस महामारी से अपने और अपनों की रक्षा करें साथ ही साथ उन्होंने सभी चौकीदारों को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी चौकीदार अपने फर्ज और कार्य का सही से निर्वहन नहीं करेगा उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार सतर्क रहें तथा अपने अपने गांव में सक्रियता से कार्य करें बाहर से आने वाले लोगों की भी जानकारी मुहैया कराएं तथा गांव में सभी अनैतिक गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखें बताते चलें इस समय शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंदर 74 चौकीदार हैं जिसमें से मौके पर 40 चौकीदार ही मीटिंग में मौजूद रहे जिसको लेकर भी उप जिला अधिकारी नाराज दिखाई दे तथा सख्त हिदायत देते हुए कहा जो भी चौकीदार सही से कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी तथा सभी चौकीदारों कोरोना के प्रति जागरूक किया और निर्देशित किया कि गांव का भ्रमण करते हुए गतिविधियों पर नजर रखे लोगों को जागरूक करें क्योंकि जागरूकता और जानकारी ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का तरीका है।