Wednesday, June 3, 2020

परीक्षा-केन्द्र पर विद्यार्थी एक घंटे पूर्व उपस्थित होंगे

शिवपुरी, 02 जून 2020/ पेयजल की गुणवत्ता की जाँच 156 प्रयोगशाला में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएँ 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएँ दो पाली प्रातरू 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रातरू 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को एक बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातरू 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी।
परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को नकाब अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।


पेयजल की गुणवत्ता की जाँच 156 प्रयोगशाला में

शिवपुरी, 02 जून 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिए जहाँ एक ओर नवीन जल स्त्रोत उपलब्ध करवाये जा रहे है वहीं दूसरी ओर सभी जल स्त्रोतों से मिलने वाले पेयजल की गुणवत्ता जाँच 156 प्रयोगशाला के माध्यम से की जा रही है।
प्रमुख अभियंता श्री के.के. सोनगरिया ने बताया कि इस कार्य के लिए राज्य स्तर पर एक राज्य अनुसंधान प्रयोगशाला, 51 जिलों में जिला स्तरीय प्रयोगशाला और 104 विकासखण्ड स्तरीय प्रयोगशाला हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप भारतीय मानक संस्थान के कोड क्रमांक आई.एस. 10500रू 2012 के तहत इन सभी प्रयोग शालाओं में पेयजल स्त्रोतों के नियमित जल परीक्षण किये जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा जल को पीने की उपयुक्तता के आंकलन के लिए 14 घटकों का परीक्षण किया जाता है। इनमें मटमैलापन, पी.एच., रंग, हार्डनैस, क्लोराइड, क्षारीयता, टी.डी.एस., फ्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट, सल्फेट, मैंगनीज, कालीफार्म ई-कोलाई का परीक्षण शामिल है। राज्य अनुसंधान प्रयोगशाला में जिलों से प्राप्त जल नमूनों का प्रतिपरीक्षण किया जाता है। साथ ही सीवेज, जल उपचार में लाए जाने वाले रसायनज्ञों की गुणवत्ता और पेयजल के उपचार संबंधी परीक्षण सतत रूप से जारी है। विभागीय रसायनों और प्रयोग शाला सहायकों के लिए जल परीक्षण संबंधी सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक पहलुओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।


मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

शिवपुरी, 02 जून 2020/ मध्यप्रदेश फिशरीज एक्ट के तहत मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश के निर्दिष्ट जलों, नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट निषेध रहेगा। सचिव, मछली पालन श्री समर सिंह ने समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। इस एक्ट के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और निर्दिष्ट जल की श्रेणी में नहीं रखे गये हैं, के लिये उक्त नियम लागू नहीं होगा। 


श्रम सिद्ध अभियान के क्रियान्वयन हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को सौंपे दायित्व

शिवपुरी, 02 जून 2020/ कोविड-19 संक्रमण से अन्य राज्यों एवं जिलों से अपने घर लौटने वाले प्रवासी श्रमिक तथा ग्राम में निवासरत अन्य श्रमिक जो मनरेगा में काम करने के इच्छुक है। ऐसे श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत जाॅबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किये जाने हेतु ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ प्रारंभ की गई है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ को सफल बनाये जाने हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपें है।
‘‘श्रम सिद्धि अभियान’’ के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक मिशन लीडर के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक मिशन लीडर एवं जनपद स्तरीय मिशन लीडर के बीच समन्वय स्थापित करना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त कार्य चालू रखने एवं तकनीकी मार्गदर्शन प्रदाय करना, एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों को नवीन जाॅबकार्ड, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार उपलब्धता की माॅनिटरिंग, मनरेगा के जिला परियोजना अधिकारी को कार्यक्रम संचालक, मनरेगा लेखाधिकारी को नवीन जाॅबकार्डधारियों के बैक खातों की माॅनीटरिंग एवं समय पर भुगतान कराना, वरिष्ठ डाटा मैनेजर को आॅन लाईन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का दायित्व सौपा गया है। 
इसी प्रकार जनपद स्तर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मिशन लीडर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक मिशन लीडर, मनरेगा के सभी सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम संचालक तथा एसआरएलएम के ब्लाॅक प्रबंधक को ग्राम पंचायत स्तर पर स्व-सहायता समूह के सदस्यों के नवीन जाबकार्ड बनवाए जाने, हितग्राहीमूलक कार्य एवं रोजगार की उपलब्धता संबंधी आवश्यक कार्यवाही के दायित्व सौंपे गए है। 
इस संबंध में प्रति 05 से 10 पंचायतों के मध्य संकुल स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में पीसीओ, एडीईओ आदि विकासखण्ड के अन्य अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा रखे जा सकेंगे। यह टीम ग्राम स्तरीय टीम के सतत् संपर्क में रहेगी, तथा उनसे प्रोग्रेस लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से जनपद के मिशन लीडर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को अवगत करायेगी। 
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतत रूप से अभियान पर निगरानी रखेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी परिवार सर्वे से बंचित ना रहे, तथा कार्य की मांग करने वाला परिवार कार्य से वंचित ना रहें, गठित संकुल स्तरीय टीम का पर्याप्त प्रशिक्षण सहायक परियोजना अधिकारी अथवा अति0 कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा दिया जाएगा। 


जिलें की व्यवस्थाओं को लेकर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित

शिवपुरी, 02 जून 2020/ लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है लेकिन इस दौरान कई गतिविधियों पर में छूट दी गई है। अब होटल, रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति होगी। आठ जून से धार्मिक स्थलों में आमजन का प्रवेश हो सकेगा। इसी के अनुसार जिले की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों एवं धर्म गुरुओं से चर्चा की गई। सभी से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बाजार खुलने का समय को लेकर भी सुझाव दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि अभी कई गतिविधियों में छूट दी गई है। शासन के निर्देशानुसार रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सभी दुकानों, बाजार एवं अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों पर रजिस्टर जरूर रखें। जिसमें आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखी जाए ताकि कोई भी पॉजिटिव केस सामने आता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। विशेषकर कपड़ा दुकानों, हेयर कटिंग सैलून सहित जहां ग्राहक अधिक आते हैं वह इसका गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा है कि जिले में दल गठित किए जाएंगे जिनके द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था देखी जाएगी।
रात्रि 9 के बाद खोल सकते हैं मेडिकल
बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मेडिकल की दुकान रात्रि में 9 बजे के बाद भी खोल सकते है। ताकि अति आवश्यक होने पर लोगों को दवाई मुहैया हो सके।
अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सिविल सर्जन को जिला अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान संचालित करने के निर्देश दिए हैं जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
माइक से अनाउंसमेंट
नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए माइक से अनाउंसमेंट करायें। कचरा वाहन के अलावा अन्य वाहन लगाकर शहर में लगायें।
धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर धर्मगुरुओं दे चर्चा
  बैठक में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। शासन के निर्देशानुसार 8 जून से धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में आमजन भी जा सकेंगे। इसलिए सभी धर्मगुरुओं से कहा है कि आस्था के साथ ही कोरोना से बचाव भी जरूरी है। इसलिए लोगो को बताएं और आने जाने का रास्ता अलग रख सकते हैं। बाहर प्रवेश द्वार पर ही लोगों के हाथ धुलाये। सभी लोग सोशल डिस्टेन्स के साथ ही पूजा, प्रार्थना करें।


अवर अभियंता पंकज कनौजिया के नेतृत्व में सुनील कुमार,सुशील कुमार ने चलाया विधुत चेकिंग अभियान

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

चार लोग विधुत चोरी करते पकड़े गए।कार्यवाही में मोहल्ला कानूनगोंयान थाना रोड मोहल्ला सघईयान में लोड चेक करने गए तो कुछ लोग सीधे चोरी करते हुए पाए जिनकी प्राथमिकी विद्युत निरोधक थाना मैनपुरी में दर्ज कराई जिनके नाम निम्नबत है।1-सुख देवी पत्नी नरेश चंद्र मोहल्ला कानूनगोयन 2-सीमा पत्नी सचिदानंद मोहल्ला कानूनगोयन 3-मुकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र मोह0 संघीयन4-अक्षय कुमार जैन पुत्र स्वतन्त्र मोहन जैन मोह0 थाना रोड उक्त लोगो को विद्युत चोरी करते हुए पाया आप लोगों से निवेदन अपने मोहल्ले या पड़ोस में अगर कोई चोरी करता है तो उसकी सूचना टोलफ्री न0 1912 या मेरे पर्सनल न0 पर दे आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।देश हित मे बिजली बचाएं

 

कोरोना योद्धा सम्मान  से सम्मानित किए गए  समाज सेवी उमेश वर्मा (युवा सपा नेता) 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता 

प्रतापगढ।

अंतू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजापुर रैनिया के नंदलालपुर के निवासी समाज सेवी उमेश वर्मा (युवा सपा नेता) कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किए गए । विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से निपटने व अपनी जान को बिना परवाह किए दिन - रात समाज व आम जनमानस के हित में इस महामारी के फैलने से बचाव , एवं जागरूकता व पीड़ितों की तन मन व धन से जनपद में लाभ पहुंचाया l उमेश कुमार वर्मा (युवा सपा नेता व समाज सेवी) हमेशा तत्पर रहते हुए जो सराहनीय कार्य किया उससे खुश होकर दैनिक अयोध्या टाइम्स इनको सम्मानित किया l तथा कहा कि ऐसे  समाज सेबी  को सम्मानित करते हुए खुशी है मुझे ।जो कि केवल और केवल समाज के दबे कुचले व पीड़ितों के लिए सदैव चिंतित रहता है l


 

 



 

गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगवाये दो वाटर कूलर 




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

मथुरा उत्तर प्रदेश

समाज सेवक गौतम खंडेलवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगवाये दो वाटर कूलर 

गोवर्धन। भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाॅफ व मरीजों के लिए दो वाटर कूलर दान में देकर लगवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि राधारानी पंप के स्टाफ के सहयोग से पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है। इससे पूर्व उन्होंने आंधी व तूफान के चलते बिजली गुल होने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई। समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में सेवा जरूरी है। बिजली की मरम्मत का कार्य होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। उनके द्वारा सैनिटाइजर से लेकर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। बिजली न आने पर गर्मी  में लोग पानी के लिए परेशान हुए तो उन्होंने कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र में पानी पहुंचाया है। टैंकरों से गोवर्धन, आन्यौर, जतीपुरा, गांठौली आदि स्थानों पर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए बड़े दो वाटर कूलर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगवाये गये हैं। इस अवसर अजय खंडेलवाल, पप्पू पटेल, गौरांग, मुकरा खान, गोपेश सोंनी आदि थे।


 

 



 

गरीबो की आत्म संतुष्टि के प्रयास में प्रयासरत है एच जी फाउंडेशन




*प्रदुम दीक्षित संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स* 

कोरोना महामारी के इस संकट कॉल में जहां मलिन बस्ती  में रहने परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी।  करते थे जैसे राजमिस्त्री,बढ़ाई,पुताई का काम करने वाले लोग तथा  जो दूसरों के घरो में  झाड़ू पोछा करने वाली महिलाये के पास पुरे लॉकडाउन और अनलॉक  होने पर भी राशन तक का अभाव है उनकी इन्हीं मुश्किलों को ध्यान में रखकर एच जी  फाउंडेशन ने रहीम नगर ,पन्त नगर और अकबरनगर में रहने वाले परिवारों को कोरोना महामारी व् बड़े मंगल  के उपलक्ष्य में राशन पैकेट वितरित किया । संस्था ने आज 201 परिवारों को राशन पैकेट दे कर सहयोग किया । एच जी फाउंडेशन  संस्था का समाज के प्रति अपने दायत्व को निभाने का हमारा प्रयास सतत जारी रखे हुए है और आगे भी प्रयास असहाय लोगो के लिए  जारी रहेगा । संस्था महिला सदस्य रूबी ने टीम के साथ बस्ती में जाकर महिलाओं को पैड भी वितरित किए साथ ही  माहवारी के वक्त साफ सफाई से कैसे रहना है,किन बातो का ध्यान रखना है उसके लिए जागरुक भी किया जाएगा। गरीबो की आत्म संतुष्टि कार्यक्रम का निर्देशन संस्था के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी और सदस्य मुकेश गौतम ने किया।


 

 



 

"मानवता सबसे बड़ा धर्म"

इस समय सम्पूर्ण जगत इतिहास के सबसे बड़े संकट काल से गुजर रहा है।"कोरोना"(कोविड-19)

महामारी एक विकराल दानव रूप में सम्पूर्ण जगत पर हावी हो चुकी है,और इसके निदान हेतु सम्पूर्ण जगत व्याकुल है।भारत सहित अन्य देशों में ये बीमारी तीव्र गति से फैल चुकी है।और दिन-प्रतिदिन हजारो लोग काल के गाल में समा रहे हैं।

                                    इस समय सम्पूर्ण मानव जाति पर संकट के बादल छा गए हैं।मजदूर दूसरे राज्यों से हजारों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंच रहे हैं।निश्चित ही ये समय सम्पूर्ण मानव जाति के लिये बड़ा ही दुःखदायी है।लोग पंक्षियों की तरह अपने घरों में कैद हो गए हैं।ऐसा लगता है मानो प्रकृति सम्पूर्ण मानव जाति से क्रुद्ध होकर मानव के प्रकृति से किये गए खिलवाड़ का बदला ले रही है।

            कहीं न कहीं ये मानव का प्रकृति के साथ किये गए खिलवाड़ का ही परिणाम है।अगर इतनी बड़ी महामारी से भी मानव जाति ने सबक नही लिया तो निश्चित ही मानव अपना अस्तित्व खो देगा,और इतिहास के पन्नो में सिमट कर रह जायेगा।इस समय सभी राजनीतिक पार्टियों को भी चाहिए कि आपसी छींटाकशी छोड़ कर और एकजुट होकर मनुष्य जाति के कल्याण के बारे में सोचे,क्योंकि मनुष्य का अस्तित्व रहेगा तभी तो कुछ सम्भव होगा।बिना मनुष्य के सरकार की या किसी पार्टी की कल्पना भी नही की जा सकती।मानवता सबसे बड़ा धर्म है इसको साबित करने का इससे स्वर्णिम अवसर नही मिल सकता।

 

कोरोना योद्धा सम्मान  से सम्मानित किए गए समाज सेवी प्रज्ञा सिंह




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

प्रतापगढ। राजगढ़।। विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से निपटने व अपनी जान को बिना परवाह किए दिन रात समाज व आम जनमानस के हित में इस महामारी के फैलने से बचाव , एवं जागरूकता व पीड़ितों की तन मन व धन से जनपद ही नही अपितु पूरे राज्य के किसी भी जिले में जिसने भी अपनी पीड़ा गायत्री गंगा परिवार तक पहुँचायी व लोगों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहते हुए जो सराहनीय कार्य किया उससे न केवल समाज के पीड़ित व जरूत मन्द लोगो की समय से परवाह किया,आपके परिवार द्वारा किया गया कार्य इस कोरोना जैसी महामारी के दौरान की गयी आपकी सहायता सराहनीय रही है आपका कार्य  एक वीर योद्धा से कम नहीं है। उक्त बातें नेशनल यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने आनलाइन मोबाइल के  दौरान कही। साथ ही कहा कि गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन राजगढ़ प्रतापगढ  के एमडी  प्रज्ञा कुमार सिंह समाज सेबी  को कोरोना योद्धा सम्मान २०२० का सम्मान पत्र प्रदान कर  हमारा संस्थान ऐसे  समाज सेबी  को सम्मानित करते हुऐ आहलादित है।जो कि केवल और केवल समाज के दबे कुचले व पीड़ितों के लिए सदैव चिंतित रहता है। ऐसे परिवार को सादर नमन।।


 

 



 

देल्हूपुर चौकी इंचार्ज ने लगायी चौपाल सुनी समस्याएं




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव।।

प्रतापगढ़।मान्धाता।। मान्धाता  थाना क्षेत्र के चंघईपुर ग्राम सभा स्थित राजनगर चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चौपाल का  आयोजन किया गया। जिसमे  चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार ने अपने दल बल तथा ग्रामीणों के साथ मिल कर कोरोना संक्रमित जैसे वायरस की जानकारी दिये तथा लोगों से आपस में भाई चारा रखने की अपील भी किये ।इसके साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुने और तुरंत निराकरण भी किये चौकी इंचार्ज ने इस बात का आश्वासन दिये की पुलिस आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी आप लोग सरकार के नियमों का पालन करें।  जिसमें ग्राम सभा के  प्रधान फरीद उद्दीन ने पुलिस विभाग तथा ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किये। चौपाल में सुनील कुमार राय, लालबहादुर  इन्द्रलाल सुभाष विश्वकर्मा प्रेम चंद्र विजय आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।


 

 



 

    डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एडीसीपी वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी के आदेश पर लगातार मुस्तैदी से चल रहे चौक इंस्पेक्टर की गिरफ्त में आया गैंगस्टर जे.के राना उर्फ जितेंद




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने एक वांछित अभियुक्त जेके राना उर्फ जितेन्द्र को राजस्थान से धर दबोचा । जितेन्द्र पहले 1 वर्ष से गैंगेस्टर के अपराध में लगातार फरार चल रहा था जिनको चौक पुलिस ने राजथान से दबोच कर  सलाखों के पीछे डाल दिया है।

जितेन्द्र पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है आरोपी जे के राना उर्फ जितेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर 5 सितंबर 2017 को चौक के सर्राफा व्यपारी  सोनी व उनके ड्रावर को निशाना बनाते हुए डकैती डाल कर 73 किलो चांदी की  लूट की थी।

इस कामयाबी में लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश का बड़ा योगदान माना जा रहा है क्योंकि उनके आने के बाद से अपराधियों की धर पकड़ में काफी तेजी आई है।अपराधियों के बुलंद हौसले को गिराने में माहिर इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह  ने 25 हजार के इनामी जेके राणा को गिरफ्तार कर ये साबित भी कर दिया है।