Monday, June 8, 2020

होम क्वारेंटाइन मजदूरों को प्रशासन द्वारा बाटा गया राशन सामग्री का पैकेट

30 परिवारों में 58 लोगो को निगरानी समिति द्वारा पहुचाया राहत सामग्री के पैकेट

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए लॉक डाउन से लौट रहे हैं प्रवासी मजदूरों जो होम कोरेंटाइन किये गए है। प्रशासन द्वारा निगरानी समिति ने राशन सामग्री पैकेट दिया गया। जिसे लेकर निगरानी समिति द्वारा होम क्वारंटाइन के 30 परिवारों को इस पैकेट में 10 किलो आटा 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल,दो किलो चना दाल, एक लीटर रिफाइन तेल और मिर्च मसाले नमक दिया गया। जिसका वितरण नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अज़मत राहत व लेखपाल यूनियन के अध्यक्ष विनय प्रताप यादव की निगरानी में किया गया। वही वरिष्ठ लिपिक  अज़मत राहत ने लोगों से अपील करते हुए घर मे रहने की सलाह दी।वही विनय प्रताप यादव अध्यक्ष ने लोगों से सामाजिक दूरी रखने की अपील की। इस दौरान :-अज़मत राहत वरिष्ठ लिपिक, विनय प्रताप यादव (अध्यक्ष), सुम्मेर, विशाल ,राजा बाबू,दयानंद आदि टीम मौजूद रही।

 

थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बांक्षित अभियुक्त को किया  गिरफ्तार

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा प्रचलित अभियान एस0आर0 केसों के बांक्षित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी  के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने पुलिसबल के साथ धारा 302 के बांक्षित अभियुक्त रिंकू उर्फ कन्हैया यादव निवासी ममसीरपुर को अभियुक्त के मकान से करीब 8:55 बजे  गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार करने बाली टीम में थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा , हे0का0 मोहर सिह का0 अमरदीप शामिल रहे ।


अपराध को नियंत्रित करने के लिए लागू हुई पालिगान प्रणाली




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

पालीगान व्यवस्था के संबंध में दिए गए पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशानुसार के लखनऊ में अपराध नियंत्रण करने एव अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एक नई व्यवस्था पालीगान प्रणाली लागू की गई है, इसी आदेश के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा  पॉलीगान व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु अपने सहयोगी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया तथा अपने अधीनस्थों को पॉलीगान प्रणाली के बारे में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीसीपी पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त आईपी सिंह  एवं सहायक पुलिस आयुक्त चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनिल कुमार यादव द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारीगण ने एक मीटिंग कर उच्चाधिकारीगण के आदेश निर्देशों को विस्तार से बताया गया तथा विशेष रुप से पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं अपराध मुक्त बनाने, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नए प्रकार की व्यवस्था पालीगान प्रणाली लागू की गई है।

इस व्यवस्था के अंतर्गत लगे पुलिस कर्मियों द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमड़ कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जायेगी व उनसे  पूछताछ की जाएगी जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना  न घट सके ।इस व्यवस्था में लगे सभी पुलिस कर्मी तकनीकी उपकरणों  व तकनीकी वाहन से लैस रहेंगे ।पॉलीगन व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था जिसमें थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे क्षेत्र में विभाजित किया गया है जिससे और बेहतर तरीके से  सुरक्षा हो पाएगी ।घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुचना पॉलीगन का प्रमुख उद्देश्य होगा । 

पश्चिमी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने में व क्षेत्र के सभी वैरियर पॉइंट पर लगे पुलिस बल को पॉलीगन के संबंध ब्रीफ किया गया तथा इस पॉलीगन व्यवस्था से क़ानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।जिससे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लग सके ।

पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु लागू की गयी  इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त  कैसरबाग,प्रभारी निरक्षक अमीनाबाद तथा प्रभारी,निरक्षक नाका भी मौजूद रहे।


 

 



 

प्रथम इकाई संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

आज लखनऊ में प्रथम संस्था की ओर से कोरोना योद्धाओ के लिए जलपान किट का वितरण किया गया इस अभियान के अंतर्गत संस्था सभी कोरोना योद्धाओ जैसे पुलिस कर्मी, पत्रकार,सफ़ाई कर्मी,मेडिकल कर्मी जो लोग ड्यूटी कर रहे है उनके लिए ये अभियान चलाया जायेगा।

प्रथम संस्था के राज्य समन्वयक अमर सिंह ने बताया आज उत्तरी ज़ोन अपर पुलिस आयुक्त  श्रीमान राजेश श्रीवास्तव जी के द्वारा कई थानों के पुलिस कर्मियों को किट बांटी गई व अलीगंज क्षेत्र में सभासद रुपाली गुप्ता जी के आफिस पे सफाई कर्मियों  को किट का वितरण किया गया हमारे मीडिया बंधुओ को भी किट दी गयी।आज लगभग 300 किट्स का वितरण संस्था द्वारा किया गया यह एक्टिविटी हम लोग आगे भी जारी रखेंगे।कार्यक्रम के समय संस्था के राज्य समन्वयक अमर सिंह मौजूद रहे।


 

 



 

यादव सेना के प्रदेश  अध्यक्ष जगन्नथ यादव ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स

लखनऊ / लखनऊ यादव सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नथ  यादव ने कथावाचक मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की बलराम को दारू पीने वाला राम कथा के प्रवचन में कहा अनेक अशोभनीय टिप्पणी कर यादव समाज के साथ ही साथ हिदू समाज के करोड़ो श्री कृष्ण भक्तो को हिर्दया को दुख पहुचाया है समाज में वैमनस्यता का ज़हर घोलने का काम किया है। एक तरफ़ देश वैश्विक करोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है।देश महामारी से जूझ रहा है तो देश को तोड़ने की कोशिश इस पाखंडी मुरारी द्वारा की जा रही हैं। जिसको लेकर यादव सेना के प्रदेश  अध्यक्ष जगन्नथ यादव और प्रदेश महासचिव आशीष यादव ने जनपद पदाधिकारियों के साथ लखनऊ के जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की कथावाचक मुरारी बापू पर अपराधिक मामले के रिपोर्ट लिखाई जाएगी यादव सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नथ यादव द्वारा मांग की गई है। कि धर्म की आड़ मे हिदू समाज को बदनाम करने वाले और समाज को विभाजित करने का प्रयास करने के कारण कथावाचक मुरारी पर आजीवन प्रतिबंध लगाए सरकार देश और प्रदेश में हिदू वादी बीजेपी की सरकार है। कथावाचक को ग्रिफ्तार कर जेल भेजा जाए व कथा देश व विदेश में प्रतिबंधित किया जाय नही तो यादव सेना उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी हर जिले में आंदोलन करेंगे ।


 

 



 

कोरोना योद्धा के रूप कार्य कर रहे पत्रकारों का हुआ सम्मान




प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स

लखनऊ।राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ने करामत मार्केट निशातगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना योद्धा सम्मान के अंतर्गत पत्रकारो, छायाकारो, पुलिसकर्मियों,डॉक्टरों एवं समाजसेवियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद महमूदउर रहमान प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज व्यापार मंडल ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप सिंह बब्बू प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरलीधर आहूजा समाजसेवी एवं अब्दुल वहीद महामंत्री उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन रहे। कार्यक्रम के आयोजक रिपोर्टर कवरेज के संपादक इमरान खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने कोरोना काल में हुये लॉक डाउन  में जन सेवा करने वाले विभिन्न कोरोना योद्धाओ  को अंगवस्त्र , सम्मान पत्र, कोरोना योद्धा मैडल देकर सम्मानित किया  जिनमे मुख्यतः प्रभारी निरीक्षक महानगर श्री यशकांत सिंह, एस आई असलम खान, तेज बहादुर,मोहर अली, महेंद्र सिंह,अवनीश यादव,हेड कॉस्टेबल अरुण यादव, कॉस्टेबल बसारत हुसैन,डॉ ब्रजेश,श्री शाहिद सिद्दीकी ब्यूरो चीफ DNN उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, कुदरत उल्ला खां  टीम इंसानियत वेलफेयर सोसायटी, श्री अजहर हुसैन,सचिव रूबरू फाउंडेशन, श्री मुर्तजा अली अध्यक्ष शराब बंदी समिति, निगहत खान सरपरस्त टीम लखनऊ,श्री जुबेर अहमद वरिष्ट पत्रकार, श्री सज्जाद बाकर छायाकार ,श्री वामिक खान अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन, श्री शहजादे कलीम, अध्यक्ष टीम केयर इंडिया रिसर्च फाउंडेशन,श्री विजय गुप्ता वरिष्ठ छायाकार,  श्री आबिद अली कुरेशी समाजसेवी, श्री अलीम कशिश पत्रकार, श्री एहसन रईस पत्रकार ,श्री तौसीफ हुसैन वरिष्ठ पत्रकार ,श्री जितेंद्र कुमार खन्ना वरिष्ठ पत्रकार ,श्री जमशेद रहमान रेडियो जॉकी FM रेनबो, श्री आरिफ मुकीम  वरिष्ठ छायाकार, श्री 

पंचदेव यादव पत्रकार, मोहम्मद कलीम पत्रकार ,श्री माधव प्रसाद (बस्ती) पत्रकार ,मोहम्मद शहाबुद्दीन एडवोकेट, श्री संदीप कुमार DNN न्यूज़ चैनल कैमरामैन ,श्री केशव राम गुप्ता पत्रकार, श्री नरेश चंद्र रानू युवा भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि रहे।उक्त

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन किया गया तथा सभी अतिथि मास्क  लगाकर उपस्थित रहे एवं समय समय पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग भी करते रहे।


 

 



 

राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े चलाई नगर निगम कर्मी पर रायफल से गोली




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ।,  राजधानी लखनऊ में  दबंगों के हौसले हैं बुलंद दिनदहाड़े चला रहे गोलियां  थाना चौक क्षेत्र के अशर्फ़बाद में एक दबंग द्वारा अपनी लाइसेंसी रायफल से नगर निगम कर्मी पर महज़ इस लिए गोली चला दी गई क्योंकि दबंग द्वारा की जा रही अपने नौकर की पिटाई करने से नगर निगम कर्मी ने उसे रोका था। दबंग द्वारा चलाई गई गोली से नगर निगम कर्मी बाल बाल बच गया। गोली चलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने लाइसेंसी रायफल से गोली चलाने वाले दबंग को गिरफ्तार कर रायफल बरामद कर ली है। डीसीपी पश्चिम का कहना है कि आरोपी का कहना है कि उसने अपनी आत्म रक्षा के लिए हवा में गोली चलाई थी आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चौक के अशर्फाबाद के रहने वाले संजय की अशर्फाबाद में भूंसे की दुकान है उनकी दुकान में मंसूर नगर का रहने वाला सुशील काम करता है । रविवार की सुबह करीब 11 बजे संजय का पुत्र कार्तिक किसी बात को लेकर अपने नौकर सुशील की पिटाई कर रहा था उधर से गुज़र रहे हाता जानकी दास सरन दीनदयाल मंसूर नगर के रहने वाले नगर निगम कर्मी मोबीन उर्फ बल्लू ने बीच बचाव की कोशिश की तो कार्तिक ने बल्लू से गाली गलौज शुरू कर दी। कार्तिक और बल्लू के बीच हाता पाई हुई और कार्तिक भाग कर गया और अपने घर से अपनी लाइसेंसी रायफल निकाल लाया । दबंग किस्म के कार्तिक ने बल्लू पर रायफल तान दी और गालियां देते हुए रायफल से गोली चला दी इत्तेफाक से वहां मौजूद लोगों ने रायफल की नली का रुख मोड़ कर आसमान की तरफ कर दिया गोली चली और बल्लू की जान बाल बाल बच गई। गोली चलने के बाद वहां हड़कम्प मच गया सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुचे और गोली चलाने कार्तिक और उसके पिता संजय को गिरफ्तार कर लिया। बाल बाल बचे बल्लू ने कार्तिक और उसके पिता संजय के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कार्तिक का कहना है कि उसने गोली आत्म रक्षा में चलाई है उन्होंने कहा कि कार्तिक को गिरफ्तार कर रायफल बरामद कर ली गई है उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। संवेदनशील क्षेत्र में गोली चलने की सूचना के बाद चौक पुलिस तत्काल हरकत में आई और त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दे कि जिस स्थान पर आज गोली चलने की सनसनीखेज़ घटना हुई है वही कुछ दूरी पर लॉक डाउन के 41वें दिन शराब के नशे में धुत चौक कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा महिला नगर निगम कर्मी से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था उस घटना को भी आला अफसरों ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसकी बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू की थी। आज भी उसी जगह पर नगर निगम कर्मी ही बाल बाल बच गया । बल्लू को रायफल की गोली न लगना या तो बल्लू की अच्छी किस्मत कहा जाए या फिर कार्तिक की क्योंकि इत्तेफ़ाक़ से बल्लू को अगर गोली लग जाती तो घटना गम्भीर रुख अख्तियार कर सकती थी। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि कार्तिक का नौकर सुशील शराब के नशे में आया था और पैसे के लेनदेन के विवाद में कार्तिक और संजय से गाली गलौज कर रहा था उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोगो ने बीच बचाव किया तो आवेश में आकर कार्तिक ने लाइसेंसी रायफल से गोली चला दी उन्होंने बताया कि पिता पुत्र को गिरफ्तार कर रायफल ज़ब्त कर ली गई है।


 

 



 

मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने करुणा योद्धाओं का किया सम्मान




पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ कोरोना काल मे लोगो तक हर खबर पहुंचाने की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने वाले स्वतंत्र हित अखबार के चौक क्षेत्र के संवादाता राहुल गुप्ता को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया रविवार को सांसद कौशल किशोर ने उन्हे ये सम्मान दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किये बगैर एक पत्रकार जिस तरह लोगो की समस्यों को जन जन तक पहुंचा कर उनके निस्तारण का प्रयास करता है वो काबिले तारीफ है।पत्रकार जय त्रिपाठी,राजेश दुबे,पवन वर्मा और मयंक पांडेय को भी सार्टिफिकेट के माध्यम से कोरोना वरियर्स का सम्मान दिया गया।इस मौके पर सांसद कौशल किशोर के साथ विमल चौधरी,दिपाली तिवारी,ओ पी चतुर्वेदी,महेंद्र राजपूत भी मौजूद रहे।


 




 

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव जी के द्वारा लोगों को सैनिटाइजर, साबुन व मास्क का वितरण किया




ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी

 

कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश व क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास सिंह के आवाहन पर व जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव जी व जिलाध्यक्ष भाजयुमो रोहित सिंह के नेतृत्व में आज पूरे जनपद में युवा मोर्चा द्वारा महाअभियान सेनेटाइजर, मास्क, साबुन का वितरण किया गया भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि ये महाअभियान पूरे जनपद में चलाया गया जिसमें 6000 मास्क 6000 सेनेटाइजर 4000 साबुन वितरण कर पूरे जनपद के हर मंडल के हर बूथ पर ये अभियान चला कर लोगो को जागरूक करने का काम किया गया ,,,, उसी कड़ी में आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में आज नगर मंडल के बड़ेल सेक्टर के बूथ न0 3,4,5, बूथों पर वितरण किया गया जिसमे नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी,आदित्य प्रताप सिंह,गौरव अवस्थी,सत्या पंडित, चंदन श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।।


 

 



 

थानाक्षेत्र के कठौरा में बीती रात्रि तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक मस्जिद में मारी टक्कर




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 अनियंत्रित होकर मस्जिद मार्केट की दुकान में घुस गया घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया, वहीं दुकान की छत व मस्जिद का गेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दुकान मस्जिद का हजारों का नुकसान हुआ। 

जानकारी के अनुसार फैजाबाद जनपद का एक ट्रक माल लेकर अपने गन्तव्य की ओर जा रहा था  ट्रकों की रफ्तार काफी तेज थी। आगे चल रहा ट्रक जैसे ही कठौरा मे हाईवे पर स्थित नूर मस्जिद मार्केट पर पहुंचा कि अनियंत्रित होकर कापी किताब की दुकान फहीम बुक डिपो को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।जिससे छत ढह गई अन्दर दुकानदार का हजारो का नुकसान हो गया वही मस्जिद का गेट भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही कमरौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे मे ले लिया है पुलिस ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है


 

 



 

बसई अरेला में शौच को गयी दलित भट्टा मजदूर के साथ दबंग युवक ने किया जबरन दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल






-थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल गांव स्थित भट्टे का मामला

पिनाहट। शनिवार देर शाम को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल में शौच को गयी दलित  भट्टा मजदूर महिला के साथ गांव के ही युवक जबरन दुष्कर्म कर दिया ।महिला ने घटना की जानकारी भट्टे पर आकर  अपने परिजनों व साथियों को दी। सभी मजदूर इकट्ठे होकर थाने पहुंचे। और थाना बसई अरेला में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी ।पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । और मुकदमा दर्ज कर आरोप पकड़े गए आरोपी को कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है ।

     घटना रविवार देर शाम 8 बजे की है ।फर्रुखाबाद जिले के गांव अजाव पुर थाना मऊ दरवाजा का दलित परिवार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल स्थित श्रीराम बिक्र फील्ड भट्टा पर मजदूरी करने आया था। पति एक्सीडेंट में घायल होने के चलते काम करने में लाचार  था।38 वर्षीय महिला भट्टे पर ईंट थपाई करने के बाद शनिवार शाम करीब 8 बजे महिला शौच के लिए खेत पर गयी थी ।तभी गांव का ही छोटू पुत्र राधेश्याम सिंह जाति ठाकुर आ गया ।और दलित महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा ।जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी ।दुष्कर्म करने के बाद युवक महिला को खेत में ही पड़ा छोड़ गया ।महिला बदहवास हालत में भट्टे पर पहुंची ।और घटना की जानकारी परिजनों को दी ।परिजनों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया ।पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है ।वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ जबरन दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

     वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है ।


 

 



 



पिढौरा में पुलिसकर्मी और खनन माफिया के बीच ट्रैक्टर की एंट्री की फीस को लेकर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल




पिनाहट। थाना पिढौरा क्षेत्र के क्षेत्र के यमुना नदी के जोरो पर अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है। यमुना नदी से रोजाना दर्जनों की संख्या में अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आज शाम ढलते ही अवैध बालू खनन करने लगती हैं ।और सुबह तक ट्रैक्टर टोलियां अवैध बालू खनन करती हैं । रविवार को एक ट्रैक्टर से एंट्री फीस को लेकर पुलिसकर्मी और खनन माफिया के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया ।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप गया है ।वायरल वीडियो थाना पिढौरा क्षेत्र के बताया जा रहा है ।

    जानकारी के अनुसार थाना पिढौराक्षेत्र के गांव कांकर में यमुना नदी के किनारे से बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है ।सुबह के समय अवैध बालू से भरा एक ट्रैक्टर थाने से होकर गुजर रहा था ।तभी एक पुलिसकर्मी ने अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।और खनन माफिया ने अवैध बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीच सड़क पर रोक लिया। इसी बीच वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मी ने खनन माफिया से कहा कि आपकी एंट्री जमा नहीं तो आप बालू कैसे भर कर ले आए ।अवैध बालू खनन की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब देखना ये होगा एंट्री फीस मांगने वाले पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होती है। पुलिस कर्मी बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने ले जाने के बजाय ब्लैक मैल करने के लिऐ वीडीओ बनाने में लगा रहा । वहीं वायरल वीडीओ के मामले में थाना प्रभारी पिढौरा ऊदल सिंह का कहना है कि वीडियो हमारे क्षेत्र का नहीं है जिस जगह वीडियो में बताई गई है उस मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है । मैं दबिश में गया था ।मैनें अभी वीडीओ नहीं देखा है कि वीडीओ कहां का और किस क्षेत्र का है देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी ।अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच की जायेगी। किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा


 

 




महासागर दिवस का बढ़ता महत्व

8 जून को बनाए जाने वाले विश्व महा सागर दिवस कि अपनी बहुत अधिक महत्वता रही है। एक ओर जहां हम अपनी गलतियों को समझ अपने द्वारा प्रदूषण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके वही दूसरी ओर पर्यावरण का महासागर से बहुत ही घनिष्ठ संबंध है। बिना महासागर पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।  जलवायु और मौसम प्रणाली को संचलित करने में प्रशांत, अटलांटिक, भारतीय, आर्कटिक और दक्षिणी महासागर हैं। यही कार्बन उत्सर्जन को अवशोषित करके जलवायु परिवर्तन के, प्रतिरोध के रूप में भी कार्य करते हैं।


महासागर पृथ्वी का जीवन है। यह पृथ्वी के लिए फेफड़ों के समान कार्य करते हैं। यहीं से सम्पूर्ण पृथ्वी को ऑक्सीजन प्राप्त होती है। महासागर दिवस का मुख्य कारण लोगों को महासागरों के प्रति जागरूक करना है। हम सभी जानते हैं कि हमें समुद्र से ही बड़ी मात्रा में भोजन और दवाएं प्राप्त होती है। किन्तु प्लास्टिक से महासागर प्रदूषित हो रहें हैं और साथ ही महासागर में रहने वाले जीव प्लास्टिक को अपना भोजन समझ खा लेते हैं। जिसके चलते उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है।  जिसके कारण हम कई आवश्यक प्रजातियों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। इस लिए हमें महासागरों की सुरक्षा करने की आवश्यकता है।


पूरे ब्रह्माण्ड में केवल पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन संभव है। जिसका मुख्य कारण यह है कि पृथ्वी पर महासागर है। महासागर के होने के कारण पृथ्वी का तापमान काबू में है। यदि पृथ्वी पर महासागर नहीं होते तो पृथ्वी का तापमान इतना अधिक हो जाता कि यहां पर जीवन का होना असम्भव हो जाता। महासागर के जल की लवणता और विशिष्ट ऊष्माधारिता का गुण पृथ्वी के मौसम को प्रभावित करता है। मौसम के संतुलन में महासागर जल की लवणता जीवन के लिये एक वरदान है। यह अपने अंदर सुर्य की उर्जा का एक बहुत बड़ा हिस्सा समा लेती है। जिसके चलते पृथ्वी का तापमान जीवन योग्य बना रहता है।


पृथ्वी का बढ़ता तापमान और  महासागर में बढ़ता बढ़ता प्रदूषण हमारे लिए ख़तरे की निशानी है। महासागर बहुत अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड को अपने अंदर शोषित करते हैं। जिसके चलते पृथ्वी में संतुलन बना रहता है। किन्तु यदि इसी प्रकार से महासागरों में प्रदूषण बढ़ता रहा तो उनके द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड को शोषित करने में परेशानी आएगी और वह पृथ्वी का तापमान बढ़ जाएगा। 


महासागरों में सबसे अधिक प्रदूषण उसके तटीय क्षेत्रों में देखने को मिलता है। यह मानवीय गतिविधियों के कारण हो रहा है। महासागर जल में भारी मात्रा में प्रदूषणकारी तत्वों के मिलने से इन स्थानों पर जीवन संकट में है।  बहुत से तटीय क्षेत्रों के आस पास पाई जाने वाली प्रजातियों का जीवन असुरक्षित होता जा रहा है। महासागर में चलने वाले तेल वाहक जहाजों से जब महासागरों में तेल का रिसाव होता है। तब महासागर में एक मटमैली सतह बन जाती है। जिसके चलते सूर्य का प्रकाश महासागर की गहराई तक नहीं पहुंच पाता है और वह जीवन को पनपने में परेशानी होती है। जिसके चलते उस स्थान पर जीवन खत्म हो जाता है।  ऐसे स्थानों पर जैव विविधता भी प्रभावित होती है।


पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाले कोविड-19 ने महासागर को भी प्रभावित किया और सालों से प्रदूषण का शिकार होने वाले हमारे महासागरों में प्रदूषण की कमी हुई जिसके चलते महासागर में रहने वाले जीवों को जीवन दान की प्राप्ति हुई और हमें यह सोचने का अवसर प्राप्त हुआ। कि हम किस प्रकार से अपने द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय कर सकते हैं। हमें जरूरत है ऐसे फैसले लेने की जिस पर चल कर हम अपनी पृथ्वी को बचा सकें। महासागरों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका प्लास्टिक कचरे पर हमें रोक लगाने की आवश्यकता ही नहीं है। साथ ही कठोरता से उस कानून का पालन करने की जरूरत है।


यदि आप महासागर के पास नहीं रहते हैं या फिर एक आम व्यक्ति हैं, यह सोच अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। हमें सरकार के फैसले लेने का इंतेज़ार नहीं करना चाहिए। हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। अधिक से अधिक कोशिश करें ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करें जिससे पर्यावरण को नुक्सान ना पहुंचे। कपड़े और अखबारों से बनें थैलों का प्रयोग करें। जहां तक हो सके प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक से बनी वस्तुएं प्रयोग ना करें।


किसी अन्य के लिए नहीं स्वयं के लिए विचार करें। जीवन अनमोल है उसे अपने लालच और स्वार्थ की भेंट ना चढ़ाएं। प्रदूषण को रोकने में अपना सहयोग दे। स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिएं। 
         राखी सरोज