Monday, August 3, 2020

मैथिलीशरण गुप्त पार्क में गहोई नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष आकाश  गहोई की अध्यक्षता में हुआ पौधारोपण का कार्यक्रम

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन


 राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर  सोमवार को  गहोई नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष आकाश गहोई के अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह और विशिष्ठ अतिथि  गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक और जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर  बना जी भी पहुचे।कार्यक्रम शहर के माता पुरा मोहल्ला में स्थित मैथिलीशरण गुप्त पार्क में संपन्न हुआ इस दौरान पार्क के संरक्षक अशोक गुप्ता 'महाबली' भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण करके की इसके बाद विधायक और जिलाध्यक्ष ने भी पौधा रोपण किए । सभी अतिथियों ने  राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त  की रचनाओं के विषय में चर्चा की । इस दौरान प्रशांत गुप्ता (बॉबी) राम प्रकाश शर्मा (बबलू काका) नीरज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, आदित्य तिवारी, शक्ति गहोई, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी आदि मौजूद है ।


रक्षाबन्धन के दिन टूटे पुल से गिरी बाइक दो भाई डूबे



दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला संवाददाता देवेश कटियार कन्नौज।    सुरसा(हरदोई) जिले के ऐंचामऊ के पुल पर त्यौहार के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहाँ टूटे पुल से एक मोटरसाईकिल नहर में जा गिरी।जिससे बाइक सवार दो सगे भाई नहर में गोते लगाते हुए डूब गए ।गोताखोरों की मदद से  दो भाइयों की तलाश जारी रही। कबर लिखे जाने तक दोनों भाइयों का कुछ पता नही चल सका। जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र सुजौरा गाँव निवासी चंद्रपाल व् सौरभ पुत्रगण धरम गज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ऐंचा मऊ पुल पर पहुंची तो पुल टूटा होने के कारण उनकी बाइक नहर में जा गिरी। हादसा होते ही पास के लोगों ने दौड़कर बचाने का  प्रयास किया।मामले की सूचना थाना  पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद गोताखोरों को बुलाकर नहर में डूबे भाइयों की खोजबीन करायी गयी लेकिन काफी प्रयास के वाबजूद खबर लिखे जाने तक कुछ भी पता न चल सका।

 

 




कालपी पुलिस ने कानपुर नगर का पंजीकृत गिरोह 99 का गैग लीडर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार    

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन


 पकडे़ गये आरोपी पर दर्ज है कानपुर में कई अभियोग                                                                   
कालपी - कालपी कोतवाली पुलिस के हाथों एक बडी़ सफलता हाथ लगी है।कानपुर नगर का पंजीकृत गिरोह 99 का गैग लीडर एक तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया तथा पकडे़ गये आरोपी पर कानपुर में कई अभियोग पंजीकृत है।                                        कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की मौजूदगी में प्रेस नोट में बताया कि पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह  के निर्देशन में कालपी कोतवाली पुलिस की ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा ने 2 अगस्त की रात्रि कान्स्टेबल अजीत भदौरिया,आर्दश तिवारी,प्रवीण राज शर्मा, त्रिलोकी नाथ त्रिवेदी आदि ने अभियुक्त अशोक बसोर पुत्र दुलीचन्द उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छौक को अवैध तंमचा 315 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस के साथ कानपुर झांसी मार्ग से छौक जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया।पकडे़ गये अभियुक्त जनपद कानपुर नगर में पंजीकृत गिरोह 99 का गैगलीडर है।जिसके विरूद्ध कानपुर नगर के थाना चकेरी कानपुर में मु०अ०स०1266/14 धारा 394 व 411 व मु०अ०स०1100/15 धारा 394,307,411 भादवि के तहत अभियोग दर्ज है।इसके अलावा मु०अ०स०1269/15 धारा 3/25 ए एक्ट व मु०अ०स०296/16 धारा 3(1)  गैगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है। कालपुरुष पुलिस ने उक्त आरोपी को धारा 3/25 के तहत जेल भेजा गया।


वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, छह शातिर गिरफ्तार 





प्रयागराज। पडोसी जनपद प्रतापगढ में आसपुर देवसरा पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह को पर्दाफाश करके छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद की है, जबकि गिरोह का सरगना भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। देवसरा थाने के एसआइ अजय कुमार व एसआइ अश्वनी कुमार पटेल ने मुखबिर की खास सूचना पर फोर्स के साथ रविवार को देर शाम दाउदपुर चौराहे पर स्थित बिनैका स्कूल के पास से घेरेबंदी करके राजेश सरोज पुत्र सालिल राम निवासी केवटली, नील कमल उर्फ प्रिंस पुत्र छोटेलाल व सूरज गौतम पुत्र अमृतलाल गौतम निवासीगण बिझला को पकड़कर लिया। उनके पास से चार बाइक बरामद की। इनका एक साथी गिरोह का सरगना विजय सरोज अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला।


निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक पुलिस ने की बरामद
पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने तेलियानी पुलिया नहर के पास वाहन चोर गिरोह के सदस्य रंजीत पुत्र जयंत्री प्रसाद निवासी बिझला, नन्हेलाल पुत्र रामनरेश निवासी केवटली, सुरेंद् विश्वकर्मा पुत्र प्यारेलाल विश्वकर्मा निवासी गोदलपट्टी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भी चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। एसओ के अनुसार गिरफ्तार राजेश, नीलकमल व सूरज ने कबूल किया कि मौके से फरार होने विजय सरोज था। उसके साथ मिलकर वे लोग बाइक चुराते हैं। चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स को क्रमश: जीआइसी प्रतापगढ़, अजीतनगर स्थित मॉल व मदाफरपुर बाजार से चोरी की थी। इसके अलावा एक और सुपर स्प्लेंडर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से चुराई थी। पल्सर, डिस्कवर को कहीं से चुराकर विजय सरोज ने उन्हें बेचने के लिए दी थी, जबकि बरामद टीवीएस विक्टर विजय की है।


फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर बनाकर बेच देते थे चोरी की बाइक

एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह शातिर लोग नंबर प्लेट बदलकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर बनाकर बाइक को दूसरे व्यक्ति को बेच देते थे। गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। जबकि मौके से फरार  गैंग के सरगना विजय सरोज की तलाश की जा रही है। 

 

 



 



पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

सोनू कुमार यादव मण्डल प्रभारी अयोध्या टाइम्स


देवरिया।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश के अंदर अपराध की बाढ़ आ गयी है।प्रदेश के अंदर आयेदिन हत्या लूट डकैती बलात्कर जोरो पर हो रहा है।आम लोगों को न्याय नही मिल रहा है।प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही है ।प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है।प्रदेश में रोजगार के कोई अवसर नही हैं ।प्रदेश के नौजवान अपने को ठगा महसूस कर रहा है।किसान आत्महत्या को मजबूर है।उक्त बातें पूर्व मंत्री ने भालीचौर गांव में बरसात के पानी से मैरुण्ड गांव का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से पानी निकशी की समस्या का रखा जिस पर पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को अस्वत करते हुए कहा कि मैं जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से मिलकर जल्द ही समस्या का निदान कराने का प्रयास करूंगा।इस दौरान अनुपम यादव श्यामजी,अजय निषाद,रामनरेशलक्ष्मी नारायण निषाद,बलई निषाद दुर्गेश बाबा अभिमन्यू निषाद मुन्ना निषाद मोती लाल निषाद नवनाथ बरनवाल रामप्रीत निषाद कमलेश शर्मा राजू निषाद, बबलू बरनवाल निषाद,श्यामलाल निषाद,रामजी रविन्द्र ,मनोज निषादआदि लोग उपस्थित थे।


रक्षाबंधन के त्यौहार पर सेहरामऊ पुलिस पूरी तरीके से निभा रही है अपनी ड्यूटी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


 पीलीभीत पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर से जहां सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद वा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को रहने की सलाह दी बा वहां से आने जाने वाले लोगों को मार्केट में बिना मास्क लगाए जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर रहने को आगाह किया कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में  मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रही है


गांव में विकास कार्य के नाम पर प्रधान ने किया लाखों का घोटाला

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


उपनिदेशक की जांच में ग्राम प्रधान दोषी, फिर भी नही हुई कार्रवाई


हजारा-पीलीभीत। ग्राम पंचायत में घोटालों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष जिला कृषि उप निदेशक को जांच अधिकारी नामित किया था। आदेश के उपरांत 11 दिसंबर को जांच अधिकारी यशराज सिंह ने जांच में प्रधान को उक्त मामले में दोषी ठहराने के बाद जांच फ़ाईल डीपीआरओ को सुपुर्द कर दी। एक पखवाड़े के बाद जांच आख्या मांगी थी। लेकिन डीपीआरओ ने जांच आख्या जिलाधिकारी को नहीं भेजा। इसके चलते प्रधान पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्धनगर में विकास कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपयों गबन करने का मामला काफी अरसे से चल रहा है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश उप निदेशक अधिकारी यशराज सिंह को देकर जांच करने के लिए कहा था। इसपर उपनिदेशक अधिकारी ने गांव सिद्धनगर पहुंचकर गाँव की सडकों पर खड़जा कार्य, नाली निर्माण एवं अन्य कार्यो में जांच कर प्रधान द्वारा किये गये घोटाले की पुष्टि की गई थी। उपनिदेशक अधिकारी ने 11 दिसम्बर 2019 को सिद्धनगर ग्राम निधि से कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया था। इसमें ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा दोषी करार पाई गईं। जांच अधिकारी यशराज सिंह ने प्रधान की जांच फ़ाईल डीपीआरओ को सौंप दी थी। लेकिन फ़ाईल डीपीआरओ कार्यालय में रोके जाने से प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 
इंसेट-
जांच में इन बिन्दुओं पर मिली थी गड़बड़ी 
वर्ष 2017-18 में राम प्रयाग सिंह के घर से मेन रोड तक नाली निर्माण कराये बगैर 230000 रुपये निकाल लिया गया। नाली निर्माण धरातल पर नही किया। उसी नाली निर्माण कार्य के लिये 2020-21 में कार्य योजना लिस्ट में धनराशि स्वीकृत की गई। मक्खन सिंह के घर से तरसेंम सिंह के घर तक मिट्टी भराव व खड़जा कार्य किये बिना पैसे निकाल लिया गया। 2017-18 में झिंगुरी यादव के घर से महेश कन्नौजीया के घर तक नाली एवं खड़ांजा किये बिना रुपये को निकाला। प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धनगर में शौचालयों में टायल्स लगवाने, सफाई करवाने के लाखों रुपये का घोटाला। इसके साथ ही हैंडपम्प रिबोर, कूड़ेदान, ह्यूम पाइप, में लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया था। शिकायतकर्ता दिलीप कुमार, धीरेन्द्र शर्मा ,ने बताया की प्रधान ने ग्रामनिधि खाते से अपने व अपने पति राजेश मिश्रा के खाते में पैसे ट्रांसफर कर व नगदी निकाल ली है। आरोप लगाया की मुख्यमंत्री पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत करने पर एडीओ पंचायत अधिकारी जिले के उच्च अधिकारियो को झूठी रिपोर्ट लगाने में व्यस्त हैं।इंसेट बयान- राजकुमार, डीपीआरओ रक्षाबंधन के बाद दिखवाते है, सिद्धनगर की फाइल कहां है। मुझे अभी इस बारे में अधिक जानकारी नही  है


मेडिकल कागज लेने वृद्धा को स्ट्रेचर पर लादकर कोतवाली पहुंचा युवक

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


पूरनपुर। कूड़ा डालने के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध महिला को घर में घुसकर जमकर पिटाई लगा दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इलाज के लिए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कागज ना मिलने पर काफी देर तक तड़पती रही। परेशान परिजन वृद्धा को स्ट्रेचर पर लादकर कोतवाली पहुंचे। मेडिकल कागज मिलने के बाद अस्पताल में इलाज शुरू हो सका। हालत गंभीर होने पर उसके लिए रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्का चाट की मंगल कालोनी में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बृद्ध महिला की साथ लाठी डंडे से पिटाई लगा दी थी। झगड़े में घायल महिला को इलाज के लिए उसके पोता राणा सरकार सीएचसी लेकर पहुचा। वहां मौजूद चिकित्सक ने कोतवाली से मेडिकल कागज लाने के बाद ही उपचार की बात कही। इस पर महिला अस्पताल में काफी समय तक तड़पती रही। युवक ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। इसपर पुलिस घायल महिला को कोतवाली में लाने पर मेडिकल कागज देने की बात कही। परेशान युवक अपनी दादी को स्टेचर पर लादकर कोतवाली पहुचा। इसके बाद पुलिस के मेडिकल कागज देने पर वृद्धा का इलाज शुरू हो सका। उपचार के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।


मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर शारदा में युवक की कर रही तलाश


पूरनपुर। मां की बरसी के लिए जल लेने गए दो भाई शारदा में डूब गए। ग्रामीणों ने बड़े भाई तो बचा लिया। छोटे भाई का कुछ सुराग नहीं लग सका। सूचना मिलने पर एसएसबी रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की खोजबीन में जुटी रही। देर शाम युवक के बारे में जानकारी लगने पर परिजनों के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है।कलीनगर तहसील बॉर्डर क्षेत्र के गांव नौजल्हा नकटा निवासी सोमवार को सुरेश अपने छोटे भाई सुशांत के साथ मां की बरसी के लिए सुबह शारदा का जल लाने गए थे। उनके साथ मामा जयदेव मंडल और हरि मंडल भी गए थे। दोनों भाई गांव के ही निकट डागा पाडा घाट पर स्नान करने लगे। शारदा का बहाव अधिक होने से दोनों नदी में डूबने लगे। बाहर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरेश को बचा लिया। नदी में डूबे छोटे भाई को बचाने कि सुरेश ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर नगरिया कट एसएसबी और रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। कमांडेंट अजय कुमार के निर्देशन पर एसएसबी के आधा दर्जन से अधिक जवानों ने रेस्क्यू चलाकर नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू की। बरसात होने के दौरान घंटों चले अभियान में भी सुशांत का कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी लगने के बाद सैकड़ों ग्रामीण शारदा किनारे पहुंच गए। घटना को लेकर परिवार के अलावा गांव में मातम छाया हुआ है। नदी में डूबने के दौरान सुरेश ने अपने छोटे भाई सुशांत का हाथ पकड़ लिया। हाथ छूटते ही युवक शारदा के गहरे पानी में समा गया। सोमवार को ही घटना ने 9 जुलाई को शारदा में डूबे बल्लू और प्रमोद की यादें ताजा कर दी। रमनगरा चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।


पंखा चलाने के दौरान करंट लगने से महिला हुई अचेत

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


रेत में दबाकर किया जा रहा है इलाज


पूरनपुर। गांव से लेकर कस्बे में आज भी लोग अंधविश्वास पर यकीन रखते हैं। बिजली करंट, सांप काटने सहित अन्य परेशानी में देशी उपचार पर विश्वास कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। कलीनगर के वार्ड नंबर 10 की रहने वाली गीता देवी पत्नी नन्हे लाल राजपूत रात 9:30 बजे पंखा चला रही थी। अचानक बिजली के बोर्ड में करंट आ जाने से वह  मौके पर ही अचेत होकर गिर गई। जानकारी लगने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए घर में ही पड़ी रेत में दबा दिया गया। पूरी रात रेत में महिला दबी रही। सोमवार सुबह महिला की हालत में कुछ सुधार आने पर परिजनों ने चैन की सांस ली। अस्पतालों में उचित उपचार होने के बावजूद भी लोग अंधविश्वास से इलाज करते जा रहे हैं।


नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत


भाइयों ने बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद रक्षा का दिया वचन।


 


पूरनपुर।रक्षाबंधन का पर्व  नगर व देहात क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भाई बहनों के घर जाने के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़े मौसम खराब होने के चलते भी सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे मौसम भी भाइयों को बहनों के घर जाने से नहीं रोक सका। बरसात होने के बाद भी सड़कों पर आवाजाही होती रही। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया  आज सुबह तैयार हो कर कलाई पर राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें पर काफी भीड़ देखी गई। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जमकर  की खरीदारी और सुबह खुशी से बाइक से बहने भाई के घर पहुची कहीं-कहीं भाइयों ने बहन के घर जाकर राखी बंधबाई पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला बहनो ने भाईयो की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी रक्षाबंधन का त्यौहार।घुघचाईं, दिलावरपुर सिमरिया बंजारीया कासगंज गुलड़िया बलरामपुर आदि गांव में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधबाने के बाद लोगों ने खीर पुरी आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया।


भाटपार रानी के नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज






31 जुलाई को जनरेटर चलने को लेकर हुआ था विवाद*

मुकतेशवर दूबे ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी के नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय गुप्ता के परिवार सहित 11 लोगों पर भाटपार रानी थाना में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। विगत 31 जुलाई दिन शुक्रवार को सायंकाल 7:00 बजे  आर्य चौक में जनरेटर चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें अनिल कुमार गुप्ता  पुत्र स्वर्गीय फूलचंद गुप्ता निवासी  आर्य चौक ने अपने तथा अपने पुत्र अंकित कुमार के ऊपर हुए जानलेवा हमला को लेकर 11 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमले का तहरीर भाटपार रानी थाने को दिया था तथा घटनाक्रम का  पूरी तस्वीर  सीसी कमरे में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज भी थानाध्यक्ष रामप्रवेश राम जी को दिया मामले को संज्ञान में लेते हुए भाटपार रानी के थानाध्यक्ष रामप्रवेश राम ने 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें धाराएं 147, 394 ,307 ,323, 504, 506 और 427 कुल 7 धाराएं लगाई गई है भाटपार रानी के थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरी घटनाक्रम का सीसी फुटेज मिला है कैमरे के फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


 

 



 



*भाई बहन के प्रेम का पवित्र रिश्तो का महापर्व रक्षाबंधन*




आज के दिन बहने भाइयों के दीर्घायु की करती है  भगवान से प्रार्थना

 मुकतेशवर दूबे ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स देवरिया

भाटपार रानी देवरिया रक्षाबंधन के त्यौहार का हर बहने काफी बेसब्री से इंतजार करती हैं। रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर माथे पर तिलक लगाकर आरती कर ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि  उनके भाई का जीवन सुखमय रहे और  दीर्घायु हो। तो दूसरी तरफ भाई अपने बहनों को वचन देते हैं कि बहन हम तुम्हारी रक्षा हेतु संकल्पित हैं। रक्षाबंधन की तैयारी  बहने बड़ी उल्लास के साथ करती हैं बाजारों में रंग बिरंगी राखिया कच्चे सूत से से बनी राखिया रेशमी धागों से बनी राखिया सोने चांदी से बनी राखिया भी मिलती है राखी के साथ भाई का मुंह मीठा कराने के लिए अच्छे-अच्छे मिठाईयां  भी बहने खरीददारी करती हैं। रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है रक्षा का अर्थ सुरक्षा तथा बंधन का अर्थ बाध्य होता है  अर्थात बहने भाई के कलाई पर राखी बांधने के साथ भाई  से यह संकल्प लेती है कि तुम मेरी सदैव सुरक्षा करना।