Tuesday, December 29, 2020

कैसे हम नूतन वर्ष मनाएं..?

नूतन वर्ष की आहट भी

सहमी-सहमी सी लगती है
हर चेहरे मुरझाए से हैं
खुशियां भी सहमी लगती हैं..।।

बीते वर्ष का ज़ख्म अभी
हम सब कब तक भर पाएंगे
रोजी-रोटी है छिनी हुई
बोलो कैसे मुस्काएँगे..।।

उम्मीदों का दामन भी तो
हैं सिमट चुके हालातों से
अपने अपनों से दूर हुए
किसके संग खुशी मनाएंगे..।।

बच्चों का तो बचपना छिना
हाथों से सबके हाथ छुटे
माँ की लोरी में दर्द छुपा
बच्चे कैसे सो पाएंगे..।।

है नए वर्ष में दुआ यही
खुशियां सबको फिर मिल जाएं
हर चेहरे पर हों मुस्काने
पहले जैसा सब हो जाए..।।
पहले जैसा सब हो जाए..।।

तन्हाई

सजनी तुम बिन तड़प रहा हूं,

पास मेरे तुम आ जाओ।
मेरी इन प्यासी आंखों का,
आकर प्यास बुझा जाओ।

मेरी जीवन सखा तुम्ही हो,
अर्द्ध अंगिनि हो मेरी।
मेरे दिल में तुम्हीं बसी हो,
मेरी जान पत्नी मेरी।

लगता है ना चित्त कहीं पर,
बस तुम ही तुम दिखती हो।
बिना तुम्हारे चैन नहीं है,
क्यों ना बात समझती हो।

एक डाल के पक्षी हैं हम,
तन्हा ना रह पाएंगे।
आकर दूर करो तन्हाई,
प्यार सुधा बरसाएंगे।

Monday, December 28, 2020

जरुरतमन्दों को बांटे गए कम्बल, कम्बल पाकर खुश हुए लोग

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़ । क्षेत्र के राजातारा मे उज्ज्वल लोक कल्याण चेतना के तत्वावधान मे गांव के आठ सौ से अधिक जरुरतमन्द लोगों को ठन्ड से बचने के लिए बाटें गए कम्बल । कम्बल पाकर खिले लोगों के चेहरे । आयोजक समिति को लोगों ने दिया ऐसे ही सदैव जनहित मे कार्य करते रहने के लिए आशिर्वाद और कहा धन्यवाद । बता दें कि राजातारा गांव के निवासी एंव उज्ज्वल लोक कल्याण चेतना के उपाध्यक्ष रजनीश ओझा ने पिता एंव संस्थान के संरक्षक सुरेश चन्द्र ओझा के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम आयोजित कर गांव के जरुरतमन्द लोगों को निशुल्क कम्बल वितरण कर उनके सुख - दुख मे सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया ।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे पहुचे अरुण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ व विशिष्ट अतिथि के रुप मे पहुचे राजेश कटारिया एडीओ लालगंज व पर्यावरण संरक्षक ग्रीनमैन अजय क्रान्तिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एंव चित्र के समीप दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया । कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार के द्वारा जनहित मे संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए विभाग द्वारा खेल आदि के उपकरण युवाओं को कैसे प्राप्त हों इस पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप मे पहुचे राजेश  एडीओ लालगंज ने जरुरतमन्द पात्र लोगों को पेंशन योजना का लाभ कैसे मिले एंव लाभार्थी कैसे योजना के लाभ का लाभ प्राप्त करे इस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को यह भरोसा दिलाया कि वे उनकी सेवा के लिए सदैव ब्लाक मे तत्पर मिलेगें ।कार्यक्रम के दौरान ग्रीनमैन के नाम से ख्याति प्राप्त अजय क्रान्तिकारी ने कार्यक्रम के आयोजक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जरुरुतमन्दों की समयानुसार यथासंभव मदद को बेहतर कार्य बताते हुए कहा गया कि हम सबको प्रकृति के साथ - साथ अपने गांव समाज के जरुरतमन्द लोगों की सेवा करने से भी जो पुण्य व सुकून मिलता वह किसी अन्य चीज मे नही, अतएव हम सबको सदैव जनहित मे समयानुसार कार्य करते रहना चाहिए जिससे हमारा गांव एंव समाज बेहतर बना रहे ।‌इसके पश्चात संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कम्बल वितरण को जनहित बताते हुए सभी गणमान्य अतिथियों से गुजारिश किया कि वे भी यथासंभव ऐसे ही किसी न किसी प्रकार से जनहित मे कार्य करते रहें जिससे जरुरतमन्दों की सेवा भी होती रहे और  उनकी जरुरतें भी कुछ हद तक पूरी होती रहें ।इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष रमेश ओझा, अश्वनी शुक्ला, राहुल ओझा, धर्मराज सरोज, इंद्र देव यादव,सूर्यकान्त शुक्ल निराला, नितिन ओझा आदि बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

आंख से सूर दम्पति सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने खन्ड विकास अधिकारी किया फरियाद

प्रतापगढ़ । जनपद के ब्लाक रामपुर संग्रामगढ से जहाँ पर आज मोठिन, महमदपुर, रूद्र प्रतापपुर सहित कई ग्रामसभाओं के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर BDO रामपुर संग्रामगढ को शिकायत पत्र देते हुए ग्राम प्रधान की शिकायत की और अपनी पीङा बयां किया। ग्राम सभा मोठिन के दर्जनो ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम गरीबों के पास न मकान है न ही शौचालय और पेंशन भी नहीं मिल रही है ग्राम प्रधान से बराबर अपनी समस्या को लेकर मिलते रहे किन्तु सालों बीत जाने के बाद भी हमे कोई सरकारी लाभ नही मिल पाया जबकि हमारी ही गांव कुछ ऐसे लोगों को भी आवास मिले है जिनके पास पहले से ही पक्के मकान है । दोनों आंखों से अंधी गुलाब कली ने रोते हुए अपनी व्यथा बतायी कि साहब हम पति पत्नी दोनों लोग अंधे हैं और हमारे दो बच्चे हैं, हमारे पास न तो रहने का घर है न ही शौचालय ।हम पन्नी डालकर इस कङाके की ठंड में गुजारा करने को मजबूर हैं । साहब हमें पेंशन भी नहीं मिल रही है । 

        वहीं बृद्ध महिला बसंता देवी पत्नी रामहरख, बुधा देबी पत्नी राकेश यादव,  इंद्रावती पत्नी हरिशंकर वर्मा सहित कई वृद्धों ने पेंशन न पाने का दर्द बयां किया । इंद्रावती ने गरीब होने का दर्द बयां करते हुए बताया कि साहब हमसे आवास दिलाने के बदले पैसा मांगा, पैसा न दे पाने की वजह से हमें अपात्र कर दिया गया ।  इस प्रकरण पर BDO दिनेश चन्द्र यादव जी ने बताया कि पात्रता की सूची मनरेगा के कार्ड धारकों के आधार पर तय की जाती है जिसकी वजह हो सकता है कि कुछ लोग सरकारी लाभों से वंचित हो,  इन ग्राम सभाओं की जांच करवायी जायेगी और शीघ्र ही पात्र और जरूरत मंदों को आवास, शौचालय, पेंशन उपलब्ध  कराई जाएगी ।

बायोमेट्रिक क्लोनिंग से लाखो की ठगी करने वाले 3 सदस्य गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती सदर कोतवाली की पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर बड़ेवन से बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए खातों से धोखा धड़ी करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, इन के पास से 4 लाख नगद,एक स्कार्पियो,एक बाइक,17 एटीएम,5 आधार,4 पैन, फिंगर प्रिंट स्कैनर व एक अवैध असलहा व 1 कारतूस बरामद हुआ है, आप को बता दें एक जुलाई 20 को प्रेम चन्द्र ने कोतवाली में तहरीर दी की उन के खाते से 60 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें गोरखपुर निवासी तीन जाल साजों जितेन्द्र, आकाश और भूपेन्द्र को अरेस्ट किया गया, गैंग के सरगना जितेन्द्र ने बताया की विभिन्न फर्जी आधार, पैन व मोबाइल नम्बर के आधार पर बैंक में खाता खोलवाते हैं, खातों पर एटीएम ले लेते थे,उसके बाद आधार कार्ड, पैन व अंगूठे का डुप्लीकेट रबर मोहर 500 रूपए में तैयार करवा कर आधार कार्ड, पैन का प्रयोग करके एईपीएस ट्रांजेक्शन एप्लीकेशन पर फर्जी आधार व डुप्लीकेट अंगूठे के क्लोन का प्रयोग कर आधार कार्ड से लिंक व्यक्ति के खातों से एईपीएस एप के जरिए पैसा निकाल लेते थे, एसपी ने बताया की पिछले 8 महीने में इस गैंग ने 83 लाख रूपए की ठगी की है, गैंग के सरगना जितेन्द्र ने ठगी के पैसों से गोरखपुर के सहजनवा में 32 लाख रूपए में कपड़े का कारखाना डाला है, एसपी ने कहा की ठगी कर जो भी सम्पत्ती इन लोगों ने अर्जित की है गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।


खानकाहे करीमिया सलोन रायबरेली का 343 वां उर्स मुबारक कोविड गाइडलाइन के तहत मनाया गया

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले के सलोन तहसील स्थित खानकाहे करीमिया दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमे कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। खानकाहे करीमिया के आस्ताने अशरफिया शब्बीरिया में पीरजादे हजरत शाह मोहम्मद अशरफ अता मियां ने बताया की इस साल 343 वें सालाना उर्स का आयोजन किया गया था जिसमे सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए उर्स का समापन किया गया। कुछ मुखलिफो द्वारा श्रद्धालुओं को भ्रमित करते हुए उनसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कराने की कोशिश की गयी लेकिन प्रशासन की सतर्कता और उर्स कमेटी के कारण वो व्यवधान डालने में सफल नहीं हो सके , इसके लिए हम प्रशासन के आभारी है जिनकी कोशिश से उर्स मुबारक हर साल की तरह पूरी अकीदत के साथ मुकम्मल हुआ।


स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया।

दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोंडा: गोंडा से वापस लखनऊ जा रहे स्वस्थ्य मंत्री जेपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने औषधि वितरण, ओपीडी कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रशव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ ही दिन में वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसकी क्या तैयारी चल रही है। इसी की हल्की फुल्की जांच की गई है। सीएचसी पर रिक्त चल रहे चिकित्सकों के बारे में कहा कि जल्द ही रिक्त चिकित्सक के पद सहित अन्य सुविधाओ की पूर्ति कराते हुये वेल्डिंग भी सही कराई जायेगी। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा, डॉ. सुनील सिंह, संजय यादव, अशोक कुमार वर्मा, जीएस पाठक, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

नहर कटने से हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर सपा नेता राहुल सिंह किसानों संग बैठे धरने पर

     दैनिक अयोध्या टाइम्स , संवाददाता-राम कुमार यादव  हर्रैया बस्ती ,सपा नेता राहुल सिंह गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती ग्राम सभा में नहर कटने से किसानों के हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर बैठे धरने पर तथा उनका कहना है कि मेरे द्वारा ही जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत करा दिया गया था कि गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती गांव में नहर के कट जाने से हजारों बीघा गेहूं तथा सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।नहर के पानी से पकड़ी जप्ती,बरगदवा,गड़हा पाण्डेय, इटवा राजा, महुआ आदि गांव के सौ से अधिक किसानों पर संकट आ पड़ा है।जिसका राजस्व टीम व नहर विभाग के द्वारा मुआयना कराकर किसानों को उनके फसल का उचित मुआवजा दिया जाए। लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार लोगों व अधिकारियों को न तो किसानों से मतलब है और न ही उनके बर्बाद फसल से जिसके कारण आज मैं किसानों संग धरने पर बैठा हूं। और यह धरना प्रदर्शन तबतक चलेगा जबतक जिला प्रशासन हम किसानों को हमारा हक नहीं देगा। अगर मुझे या मेरे साथ धरने पर बैठे किसानों को कोई समस्या होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन बस्ती को होगी।इन सभी मांगों को लेकर लोग धरने पर बैठे थे तथा इसकी सूचना मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुना।


नगर पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

        दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव नगर बाजार,बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मिना के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर थाना प्रभारी सतानंद पांडेय की टीम ने फर्जी आईएएस बनकर लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया।जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के सराय गाँव निवासी अभियुक्त जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा के विरुद्ध थाना नगर पर मु.अ.सं.251 /2020 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। विवेचना में धारा 420/170 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई थी। नगर पुलिस ने जगदीश को बेलाड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया।


राशन किराशन में भरी अनियमितता की होगी जांच: वीडियो चेहराकला

चेहराकला(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहराकला प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए संवाददाता से वार्त्तालाप में बताया कि मुझे जनवितरण प्रणाली के कुछ दुकानदार के खिलाफ सोशल मीडिया और दैनिक अखबार से मुझे जानकारी प्राप्त हुआ है कि कुछ मेरे प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन और किराशन वितरण में कोताही बरता जा रहा है मैं चरण बध्य तरीके से सभी पंचायत में जांच करेंगे और दोसी किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को बक्सा नही जाएगा मालूम हो कि रविवार को वस्ति सरसिकन पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ कुछ लाभुकों ने डीलर द्वारा  अनियमितता बरते जाने पर वितरण स्थल पर हंगामा और प्रदर्शन किया था उसी को लेकर सोमवार को प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी चेहराकला ने निर्णय लेते हुए बस्ती सरसिकन पंचायत के सभी जन वितरण दुकानदार की जांच करने की चरण बध्य तरीके से करने की बात कही है अब देखना है कि लाभुको को जो मांग है क्या वीडियो चेहराकला के द्वारा न्याय मिलता है की नही उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप सिध्द होने पर क्या करवाई होती है?या नही ये तो आने बाले समय ही बतायेगा या उपभोक्ताओं को अपने हक की लड़ाई को चरण बध्य तरीके से आंदोलन  करना पड़ेगा।

लखनऊ ज्वाइन कमिश्नर नवीन अरोरा ने चौक की बैंकों का किया निरीक्षण...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तरप्रदेश की राजधानी में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा बैंकों का कर रहे है निरीक्षण लगातार 3 दिन बैंक होने के बाद आज  जब बैंक खुले तो वहां अचानक ज्वाइन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा की इंट्री ने सभी को अचंभित कर दिया कि बैंक में इतनी पुलिस और उसकी जांच आखिर माजरा क्या है हम बात कर रहे हैं चौक स्थित बैंक आफ बड़ोदा सहित कई बैंको में  पुलिस द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान की जहाँ बैंक की खामियों को दूर करने के आदेश दिए गए और संदिग्धों पर नज़र रखी गई।चौक स्तिथ बैंक ऑफ बरोदा में जॉइंट कॉमिशनर नवीन अरोरा ने बताया कि नए साल के आगाज़ और 3 दिन बाद खुले बैंक में क्या स्तिथि है ये जानने के लिए विभिन्न बैंको में अभियान चलाया गया जिसमें बैंक प्रबंधन द्वारा कई खामियां भी सामने आई हैं जिन्हें दूर करने का आदेश दिया गया है इस अभियान में ज्वाइन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के साथ डीसीपी पश्चिम देवेश कुमार पांडेय व एसीपी चौक आई पी सिंह भी शामिल रहे।

दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व बेटी ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए मारपीट व अभद्रता के आरोप

-पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,आला अधिकरियों से लगाई न्याय की गुहार


पिनाहट ।थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व पुत्री ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर घर में घुसकर मारपीट,अभद्रता, व जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है ।और आरोप  है कि हथियार लहराते हुए हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दी है। पिडित दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य ने थाना बासौनी में तहरीर दी है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
      जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित डॉ जयप्रकाश सिंह वार्ड नंबर 46 से बसपा जिला पंचायत सदस्य है।बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश रविवार को घर पर नहीं थे।पत्नी व बेटी घर पर अकेली थी। जिला पंचायत सदस्य डॉ जयप्रकाश ने थाना बासौनी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि रविवार शाम करीब 4 बजे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल उर्फ प्रबल प्रताप सिंह दो गाड़ियों में अपने गुर्गों के साथ हथियार के साथ मेरे घर पर आ धमके। घर पर जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना घर पर अकेली  थी । आरोप है कि तभी जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके गुर्गे असलहा लहराते हुए घर में घुस गए।  गाली-गलौज करने लगे।विरोध करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना के साथ मारपीट कर दी।और असलाह लहराते हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वही पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाना बासौनी में दी है ।
   वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बासौनी दीपचंद दीक्षित का कहना है कि तहरीर आ गई है ।मामले की जांच चल रही है।

136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने जिले भर में संदेश पद यात्रा निकाली

रायबरेली ब्यूरो ।। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कांग्रेसियों ने सन्देश पद यात्रा निकालकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे जिले में कांग्रेस सन्देश पद यात्रा निकाली गयी जो शहर के कई मार्गो से होती हुई शहीद चौक पर समाप्त हुई। सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय  तिलक भवन में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास में महात्मा गांधी जी जवाहरलाल नेहरू जी सरदार बल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी जी आदि सभी महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर देश की उन्नति व किसानो के हितों के लिए कार्य करना पड़ेगा। वहीँ शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराने में अग्रणी भूमिका निभाई थी एंव भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में कांग्रेस की नीतियों और विचारों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके बाद हजारो की संख्या में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू की जो तिलक भवन से शुरू होकर बस स्टेशन चौराहा, कैपरगंज, हाथी पार्क होते हुए शहीद चौक पर ख़त्म हुई। रास्ते में सरदार पटेल, अमरेश चंद्र श्रीवास्तव, लाल चंद्र स्वर्णकार, रफ़ी अहमद किदवई, डॉ आंबेडकर आदि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । वहीँ बछरांवा विधानसभा में श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा समाप्त की गयी। हरचंदपुर विधानसभा में सतगुरुदेव लोधी के नेतृत्व में शहीद चौक गंगागंज से पदयात्रा करते हुए कठवारा गाँव में समापन किया गया। सभी पदयात्राओं में ध्वजारोहण के पश्चात् संबिधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी तथा कांग्रेस पार्टी के उद्देश्यों की शपथ ली गयी। 

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, ओ पी श्रीवास्तव, सईदुल हसन, विजयशंकर अग्निहोत्री , हाफिज रियाज, शैलजा सिंह सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।