Thursday, April 29, 2021

वर्षा जल संच अभियान को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ आगाज


महुआ(वैशाली)अनुमंडल संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।

भारत स्काउट गाइड वैशाली एवं नेहरू युवा केंद्र वैशाली के संयुक्त  तत्वाधान में  वर्षा जल संच अभियान को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के कुशल मार्गदर्शन में जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी द्वारा वर्षा जल संचयन कैच द रेन विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया गया।व्याख्यान देते हुए जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान के नेतृत्वकर्ता प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि शहर से लेकर गाँव तक भूगर्भ जल स्तर में गिरावट जारी है।भूगर्भ जल में गिरावट के कारण जल संकट की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।मानव जाति द्वारा वृक्षों की अंधाधुन कटाई, समर्सिबल से अतिशय जल दोहन, दिखावटी पौधारोपण तथा अविवेकपूर्ण जल प्रबंधन के कारण ही दुनिया को जल संकट का सामना करना पर रहा है।जिला सलाहकार सह बी आर पी प्रमोद कुमार ने कहा कि मानव द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तथा वर्षा जल का सही तरीके से संचयन नहीं करने के कारण ही सभी जीव जंतु आने वाले समय में बूंद बूंद पानी के लिए तरसेंगे।वर्षा के जल का संचयन कैसे किया जाए इस पर विस्तृत जानकारी दी गई।सभी भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए भी सुझाव दिया गया है।हैंडपम्प से दस से पंद्रह फीट की दुरी पर सोख्ता निर्माण के लिए प्रेरित किया गया है।डार्कजोन में समर्सिबल पर प्रतिबंध तथा पानी के दोहन पर नियंत्रण के लिए ड्रिप सिंचाई पर जोड़ दिया गया है।ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर बल दिया गया।ताल, तलैया, कुआँ, नहर, एवं नदियों में भी वर्षा जल का संचयन किया जाना चाहिए।जल की बर्बादी को रोकने के लिए अपील की गई।जल ही जीवन है,जल नहीं तो कल नहीं की बात कही गई। "जल बचाओ जीवन बचाओ" अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।सोना चांदी की तरह जल को भी सुरक्षित रखने की जरूरत है।

Wednesday, April 28, 2021

पातेपुर के बरडीहा में महुआ ताजपुर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में समस्तीपुर के एएसआई की मौत

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाइम्स 

पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर मार्ग स्थित बरडीहा बेसिक स्कूल के ठीक सामने मोटरसाइकिल सवार एक पुलिस के जवान को एक लोड पिकमअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार पुलिस के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया।जानकारी मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।


      मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दो पहर पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा चौक के पास बेसिक स्कूल के ठीक सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब महुआ के तरफ से आ रहे बाइक सवार समस्तीपुर जिला पुलिस कार्यालय में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अरवल जिले के मेहंदीया थाना क्षेत्र के जमुहारी गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार के बाइक में ताजपुर के तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार लोड पिकअप वैन ने जबरदस्त ठोकर मार दी।  जिससे बाइक सवार ए एस आई कृष्ण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगो ने भाग रहे पिकअप वैन को पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दियाजानकारी मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, एस आई तुलेश्वर गोप, ए एस आई अर्जुन कुमार, जय किशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।वही लोगो द्वारा पकड़े गए पिकअप वैन को पुलिस  जप्त कर थाने ले आई।

पातेपुर पुलिस ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स

पातेपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पातेपुर के एक बड़े शराब माफिया को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शराब माफिया बड़े पैमाने पर पातेपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा करता था। हाल के दिनों में भी उक्त शराब धंधेबाज द्वारा मंगाई गई एक ट्रक पर लदी पांच सौ कार्टन शराब को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहुआरा से पकड़ा गया था। तब से यह पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था।

        इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने  बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का शराब माफिया मौदह चतुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ भिखारी सिंह के पुत्र मनीष कुमार उर्फ लालू अपने दालान पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही स्वयं तथा थाने के तेज तर्रार ए एस आई जय किशोर तिवारी एवं पुलिस बल के साथ सादे लिबास में नाटकीय अंदाज में मौके पर छापेमारी की तथा मौके से शराब माफिया लालू को दबोच लिया। जहां से गिरफ्तार कर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

अनुभव इतना असहाय ,असमर्थ रोने को मजबूर सरकार ,बुद्धिजीवी,समाज सेवक आखिर कब मिलेगा छुटकारा

बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स।

इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद माँग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदो की मदद नहीं कर पा रहा।

अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- "कुछ नहीं कर सकते सर!  बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?” बिहार के 38 जिलों में से 10 जिलों में 5 से अधिक वेंटिलेटर तक नहीं है। कितनी शर्मनाक बात है कि बिहार के ज़िला मुख्यालयों में वेंटिलेटर ऑपरेटर तक नहीं है?

अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजते रह जाता है। कोई उठाता नहीं है। अधिकारी या तो CM की भी सुन नहीं रहे या मुख्यमंत्री को व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई रुचि ही नहीं? कोई ऐसी dedicated हेल्पलाइन नहीं है जहाँ लोग फोन कर Real Time बेड,ऑक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ले पाएँ।

नागरिकों के लिए एक तरफ बेपरवाह व भ्रष्ट सरकारी व्यवस्था का अंधा कुआं है तो दूसरी तरफ काला बाज़ारी, मुनाफाखोरी और आँकड़ों की हेरा-फेरी। भ्रष्ट सरकार धृतराष्ट्र की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों को मरते छोड़ सरकार बस Headline Management व मौत के आँकड़ों को कम करने में लगी है।

Tuesday, April 27, 2021

बारात में तमंचे के साथ ठुमका लगाते युवक वीडियो वायरल, जांच के आदेश जारी

मुजफ्फरपुर(ब्यूरो चीफ )दैनिक अयोध्या टाइम्स।

मुजफ्फरपुर में बारात में तमंचे पर डांस करते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 53 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रॉली पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों के बीच भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ठुमका लगा रहा है। उसके साथ चार-पांच और लड़के भी हैं। हालांकि दैनिक अयोध्या टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर, वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने इसकी जांच के आदेश बोचहां थानेदार राजेश रंजन को दिया है। थानेदार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वीडियो से पिस्टल लेकर नाच रहे युवक के फोटो की पहचान कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बोचहां थाना क्षेत्र में बीते दिन आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जब दरवाजा लगने जा रहा था, इस दौरान ब्लू रंग का कुर्ता और जीन्स पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर ठुमका लगा रहा है। 59 सेकेंड तक पिस्टल लहराने के बाद फिर उसे कमर में घुसा लिया।

पत्रकार सुनील कुमार सिंह के असमायिक निधन पर पातेपुर में शोक सभा का आयोजन पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

पातेपुर ( वैशाली) संवाददाता मोहम्मद एहतेशाम पप्पू दैनिक अयोध्या टाईम्स फोटो

प्रभातख़बर के वैशाली जिला प्रभारी ब्यूरो के कोरोना के कारण असामयिक निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व पत्रकारों एवं आम व खास लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही इस विकट घड़ी में उनके स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना लोगों ने की।

                मंगलवार की सुबह जैसे ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के कोरोना से असामयिक निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र के तमाम बैनर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो मे शोक की लहर दौड़ गई। ब्यूरो प्रभारी सुनील कुमार सिंह के निधन पर पातेपुर प्रखंड के मालपुर मुखिया अभय कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा मे प्रखंड के मुखिया ललित राय,बरडीहा पंचायत के मुखिया पति शम्भू प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार, चंद्रशेखर कुमार सहनी, शम्भू कुमार राय,, पंकज कुमार यादव, पत्रकार मो0 एहतेशाम पप्पू, नागेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, गोपाल कुमार राय, विजय चौधरी, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह समेत सैंकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की चीर शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा इस दुख की घड़ी में दिवंगत के स्वजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।वही पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान पुर्व विधायक सह जदयू नेत्री प्रेमा चौधरी ने निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभातख़बर के जिला ब्यूरो प्रभारी दिवंगत सुनील कुमार सिंह एक कुशल व्यक्तित्व के धनी के साथ साथ मृदुभाषी एवं पूरी टीम के लिए एक पथ प्रदर्शक के रूप में अपने आप को समर्पित कर आनेवाले पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते थे।उनकी असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में जो शून्य प्रकट हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में पूरी नही हो सकती है।

प्रभात खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र हाजीपुर के ब्यूरो चीफ के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दिया गया

राजापाकर( वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स

दैनिक पत्र प्रभात खबर के हाजीपुर ब्यूरो चीफ एवं जिले के  बिदुपुर प्रखंड के रामदौली गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत पर प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा  की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने 2 मिनट का मौन धारण रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वक्ताओं ने उनके  व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा के वे एक शानदार व्यक्तित्व के स्वामी थे। सभी के साथ उनका व्यवहार दोस्ताना था। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने ऊंची मुकाम हासिल की।  इस अवसर पर पत्रकारों में अरूण श्रीवास्तव  नीरज कुमार पप्पू कालेश्वर कुमार  मनीष कुमार सहित समाजसेवियों में अनिल कुमार जितेंद्र वर्मा शिक्षक अशोक पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य सुरेश चौधरी आदि श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में  शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर के एसकेमसिच मे 8 बच्चों मे हुई चमकी बुखार की पुष्टि, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर (ब्यूरोचीफ मुन्ना कुमार)दैनिक अयोध्या टाइम्स

 बिहार के मुजफ्फरपुर में कोरोना महामारी के साथ-साथ अब चमकी बुखार (AES) का मामला भी सामने आने लगा है. इससे अब जिले प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में गर्मी शुरू होते ही अब तक 8 बच्चों में चमकी बुखार (AES) की पुष्टि हो गई है. इसके अलावा, 04 बच्चों का इलाज PICU में इलाज चल रहा है.

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि इस बीमारी के एक संदिग्ध बच्चे का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दअरसल, शुक्रवार को जिले के मुसहरी प्रखंड के मनिका गांव के दो वर्षीय बच्चे रौनक कुमार में चमकी बुखार की पुष्टि हुई थी.

SKMCH प्रशासन ने बताया था कि गुरुवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे. बच्चे को PICU वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें चमकी बुखार की पुष्टि हुई थी. फिलहाल बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि SKMCH के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक AES की पुष्टि 8 बच्चों में हुई है जिसमें से एक कि मौत हो चुकी है. एक बच्चा PICU वार्ड में भर्ती है और बाकी डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.


आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि अब जैसे-जैसे गर्मी चढ़ना शुरू हो रही है, वैसे-वैसे चमकी बुखार के आंकड़ों ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब जरूरत है की सभी अभिभावक अपने बच्चों की ठीक ढंग से देखभाल करें. लोग अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.

Monday, April 26, 2021

मेडिकल पैथोलॉजिकल फिटनैस रिपोर्ट

कोलेस्ट्रॉल

 कोलेस्ट्रॉल --- <200

 एचडीएल --- 40 --- 60

 LDL --- <100

 वीएलडीएल - <30

 ट्राइग्लिसराइड्स - <150

कोलेस्ट्रॉल

 सीमा रेखा - 200--239

 उच्च ----> 240

 बहुत उच्च -> 250

 एलडीएल

 बॉर्डरलाइन - 130 -159

 उच्च --- 160-189

 बहुत उच्च -> 190

ट्राईग्लिसराइड

 बॉर्डरलाइन -150 -199

 उच्च - 200-499

 बहुत ऊँचा ->500

प्लेटलेट्स कॉउंट्स

 1.50 लाख - 4.50 लाख

 रक्त

 विटामिन-डी - 50 - 80

 यूरिक एसिड - 3.50-7.20

 गुर्दा

 यूरिया --- 17 - 43

 कैल्शियम-8.80 -10.60

 सोडियम - 136--146

 प्रोटीन - 6.40-8.30

 हाई बी.पी.

 120/80 - सामान्य

 130/85 - सामान्य (नियंत्रण)

 140/90 - उच्च

 150/95 - बहुत अधिक

 लो बी.पी.

 120/80 - सामान्य

 110/75 - सामान्य (नियंत्रण)

 100/70 - कम

 90 // 65 - बहुत कम

 सुगर

 ग्लूकोज (एफ) - 70-100

 (12 घंटे उपवास)

 ग्लूकोज (पीपी) -70-140

 (खाने के बाद 2 घंटे)

 ग्लूकोज (आर) -70- 140

 (2 बजे के बाद)

हीमोग्लोबिन

 पुरुष - 13 - 17

 महिला - 11-- 15

 आरबीसी काउंट- 4.50 - 5.50

 (मिलियन)

प्लस

 72 - प्रति मिनट (मानक)

 60 --- 80 पी.एम.  (सामान्य)

 40 --- 180 बजे (असामान्य)

 तापमान

 98.4 ° F सामान्य

 99.0 ° F और ऊपर- बुखार

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय

प्राकृतिक चिकित्सक

मुंबई

09969881085


आंखों के दर्द से

- तिल के 5 ताजे फूल प्रात:काल अप्रैल माह में निगलें। इससे पूरे वर्ष आंखें नहीं दुखेंगी। 

- चैत्र के महीने में गोरखमुंडी के 5 या 7 ताजे फूल चबाकर पानी के साथ सेवन करने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।

 बचपन में बेलगिरी के बीज की मिंगी शहद में मिलाकर चटाने से जीवनभर आंखें नहीं दुखती। 

- नींबू के रस की एक बूंद महीने में एक बार आंखों में डालने से कभी आंखें नहीं दुखती। 

- रुई के फाहे को ठंडे पानी में भिगोकर शुद्ध घी लगाकर आखों पर रखने से आंखों के दर्द में लाभ मिलता है।

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय

प्राकृतिक चिकित्सक

मुंबई

09969881085


नियमों का पालन नियमित रूप से तो जीवन भर स्वस्थ्य

1. हमेशा पानी को घूट-घूट करके चबाते हुए पिये और खाने को इतना चबाये की पानी बन जाये। किसी ऋषि ने कहा है कि “खाने को पियो और पीने को खाओ”।

2. खाने के 40 मिनट पहले और 60-90 मिनट के बाद पानी पिये और फ्रीज का ठंडा पानी, बर्फ डाला हुआ पानी जीवन मे कभी भी नही पिये। गुनगुना या मिट्टी के घडे का पानी ही पिये।

3. सुबह जगने के बाद बिना कुल्ला करे 2 से 3 गिलास पानी सुखआसन मे बैठकर पानी घूटं-घूटं करके पियें, यानी उषा पान करे ।

4. खाने के साथ भी कभी पानी न पियें। जरुरत पड़े तो सुबह ताजा फल का रस, दोपहर मे छाछ और रात्रि मे गर्म दूध का उपयोग कर सकते हैं।

5. भोजन हमेशा सुखासन मे बैठकर करे और ध्यान खाने पर ही रहे, मतलब टेलीविजन देखते, गाने सुनते हुए, पढ़ते हुए, बातचीत करते हुए कभी भी भोजन न करे।

6. हमेशा बैठ कर खाना खाये और पानी पिये। अगर संभव हो तो सुखासन, सिद्धासन मे बैठ कर ही खाना खाये।

7. फ्रीज़ मे रखा हुआ भोजन न करें या उसे साधारण तापमान में आने पर ही खाये दुबारा कभी भी गर्म ना करे।

8. गूँथ कर रखे हुये आटे की रोटी कभी न खाये, जैसे- कुछ लोग सुबह में ही आटा गूँथ कर रख देते है और शाम को उसी से बनी हुई चपाती खा लेते है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक है। ताजा बनाए ताजा खाये।

9. खाना खाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करे ऐसा करने से डायबिटज होने की समभावना कम होती हैं।

10. मौसम पर आने वाले फल, और सब्जियाँ ही उत्तम है इसलिए बिना मौसम वाली सब्जियाँ या फल न खाये।

11. सुबह मे पेट भर भोजन करें। जबकि रात मे बहुत हल्का भोजन करें।

12. रात को खीरा, दही और कोई भी वात उत्पन्न करने वाली चीज न खाये।

13. दही के साथ उड़द की दाल न खाये। जैसे- दही और उड़द की दाल का बना हुआ भल्ला।

14. दूध के साथ नमक या नमक की बनी कोई भी चीज न खाये। क्योंकि ये दोनों एक दूसरे के प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

15. दूध से बनी कोई भी दो चीजे एक साथ न खाये।

16. कोई भी खट्टी चीज दूध के साथ न खाये सिर्फ एक खा सकते है आँवला। खट्टे आम का शेक न पिये केवल मीठे पके हुए आम का ही शेक पीये ।

17. कभी भी घी और शहद का उपयोग एक साथ न करे! क्योंकि दोनों मिलकर विष बनाते है।

18. खाना भूख से कम ही खाये। जीने के लिए खाना खाये न कि खाने के लिए जीये।

19. रिफाइण्ड तेल जहर हैं आप हमेशा कच्ची घाणी का सरसो, तिल या मूगंफली का तेल ही उपयोग करे और जीवन मे हाटॅ टेक व जोडो के दर्द से बचे।

20. तला, और मसालेयुक्त खाना खाने से बचे। अगर ज्यादा ही मन हो तो सुबह मे खाये रात मे कभी भी नहीं।

21. खाने मे गुड या मिस्री का प्रयोग करें, चीनी के प्रयोग स बचें।

22. नमक का अधिक सेवन न करें। आयोडिन युक्त समुद्री नमक का उपयोग बिल्कुल भी नही करे! सेधां, काला या डली वाला नमक इस्तेमाल करें।

23. मेदा, नमक और चीनी ये तीनों सफ़ेद जहर है इनके प्रयोग से बचें।

24. हमेशा साधारण पानी से नहाएँ और पहले सर पर पानी डाले फिर पेरो पर और अगर गरम से नहाओ तो हमेशा पहले पैरो पर फिर सर पर पानी डालना चाहिये।

25. हमेशा पीठ को सीधी रख कर बेठे।

26. सर्दियों मे होंठ के फटने से बचने के लिए नहाने से पहले नाभि मे सरसों के तेल लगाये । जबरदस्त लाभ मिलता है।

27. शाम के खाने के बाद 2 घंटे तक न सोये। 5 से 10 मिनट वज्रासन मे बैठे 1000 कदम वाक जरूर करें।

28. खाना हमेशा ऐसी जगह पकाया जाये जहां वायु और सूर्य दोनों का स्पर्श खाने को मिल सके।

29. कूकर मे खाना न पकाए बल्कि किसी खुले बर्तन मे बनाए, क्योकि कूकर मे खाना उबलता है और खुले बर्तन के अन्दर खाना पकता हैं इससे खाने प्रोटीन मात्रा 93 प्रतिशत होती है और कूकर मे मात्र 13 प्रतिशत रहती है।

30. एल्मुनियम के बर्तनो का प्रयोग खाना बनाने और खाने दोनों के लिए कभी भी न करें। पीतल, कासां, मिट्टी के बर्तन का ही उपयोग करें।

31. खाने को कम से कम 32 बार चबाये। खाने में सलाद व रोज ताजे फलों का सेवन करते रहें।

32. रोज टूथब्रश का प्रयोग न करें इससे मसूड़े कमजोर होते है। दंतमंजन का प्रयोग कर सकते है।

33. अपनी दोनों नासिकाओ मे देशी गाय के घी को हल्का गुनगुना करके 2-2 बुंद रात मे डालने से दिमाग तंदरुस्त रहता है। नजला जुकाम, सिर दर्द, माइगृेन, नींद नहीं आना, तनाव आदि समस्या का समाधान होता हैं।

34. हमेशा मीठा, नमकीन से पहले खाना चाहिए।

35. बार-बार नहीं खाना चाहिये एक बार बैठ कर भरपेट या उससे थोड़ा कम खाना चाहिये।

36. हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिये। नकारात्मक सोचने से भी बीमारियाँ आती है।

37. सुख हो या दुःख, हमेशा अपने ईश्वर की नियमित आराधना करते रहें।

38. रोज सूर्योदय से पहले उठें और आधे घण्टे तक शुद्ध हवा का आनंद लेते हुये सुबह की सैर जरूर करें।

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय


मोटापे और पेट की चर्बी गलने के लिए

अलसी 

ये पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसका यूज करने के लिए बीज को4 मिनट तक गर्म करना होगा ।

जीरा 

सूखा हुआ जीरा लें, अगर आपको लगता है कि उसमें नमी है तो उसे धूप में सुखा लें। जीरा मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। जिससे चर्बी घटती है।

अजवाइन

अजवाइन पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये भी चर्बी घटाने में मदद करती है।

3 औषधियों का कारगर चूर्ण बनाने का तरीका

इस चूर्ण को बनाने के लिए आपको 

3 चम्मच असली के बीज, 

2 चम्मच जीरे, 

2 चम्मच अजवाइन को लेना है। 

अलसी का बीज सिके हुए होंगे। 

इन तीनों को अच्छे से मिलाकर पीस लें। अब चूर्ण तैयार हो जाएगा। ये चूरन पेट की चर्बी को तेजी से पिघलाएगा।

चूर्ण सेवन करने का तरीका

इस चुर्ण को लेते वक्त ये ध्यान रखना है कि आपको खाना खाने के बाद और पहले गुनगुन पानी ही लेना है। इसके साथ ही पूरे दिन पर्याप्त पानी पीना होगा। एक चम्मच चूर्ण को गुनगुने पानी के साथ डेली नाश्ता करने से पहले लेना है। डेली यूज से पेट की चर्बी 10 दिनों में ही कई किलो तक कम हो जाएगी। अगर और जल्दी रिजल्ट चाहते हैं तो इसे दिन में दो बार ले सकते हैं। एक चम्मच सुबह नाश्ते के पहले और एक चम्मच रात को खाने से पहले ले सकते हैं। चूरन लेते वक्त ये रखें ध्यान की इस चूर्ण को लेते वक्त ये ठंडी चीजों का सेवन करना होगा क्योंकि अलसी खाने में गर्म होती है।

पेट कम करने के उपाय

1. सवेरे उठ के खाली पेट करेले का जूस पीने से आप चर्बी को आसानी से पिघला सकते है|

2. दिन भर गर्म पानी का सेवन करे. गर्म पानी में नींबू और अदरक का रस हो तो और भी बेहतर है. काली मिर्च डाले तो गुण और बढ़ जाएँगे| गर्म चाय, बिना दूध और शक्कर के आप सेवन करे तो भी यह फ़ायदा मिलेगा. गर्म पानी से पाचन तंत्र सुधर जाता है और गतिविधि बढ़ती है| जिस से आप का शरीर चर्बी को अच्छी तरह से उपयोग करके जला देता है|

3. इन सभी पेट की चर्बी कम करने के तरीके आसान तो है मगर समय लगता है और आप को परहेज करना जरूरी है| नमक कम करे, तले हुए और बाजारू चीज़ो का सेवन ना करे, सफ़ेद शक्कर को बिल्कुल बंद करे, धूम्रपान बंद कर दे

 व्यायाम

1. हर रोज 2 घंटे तक तेज चलने का रखे तो पेट कम कैसे करे की समस्या का हल अपने आप निकल आएगा|

2. मोटापा कम करने के तरीके में एक तरीका यह है की आप इतना व्यायाम करे की आप का शरीर चर्बी को पिघालने लगे. इस के लिए एरोबिक्स करे 30 मिनिट्स तक वेट लिफ्टिंग करे और हो सके तो दौड़ लगाए. पेट कम करने के लिए व्यायाम बहुत ही ज़रूरी है. दवाई या जड़ी बूटी से ही लाभ नहीं आता है|

3. आहार के साथ व्यायाम हो तो अवश्य आप के मोटापे में फ़र्क दिखाई देगा|

4. पेट कम करने के लिए योगासन बहुत ही फयदेमंद है. सवेरे उठ के 20 मिनिट तक आप कोई एक या दो योगासन, जो आप के लिए अनुकूल है और आसान है वो ही करे|

5. योगा में वक्रासना, भुजंगासन, त्रिकोनसन, पाशचिमोत्तासन, गरुर्ढआसन, उत्कतसना, अर्धचंदारसना और शलभासना जैसे आसन वजन नियंत्रण करने में और मोटापा कम करने में मदद करते है, कई आसन कठिन हैं ज़्यादा उम्र हो जाने पर जो आसन कर सकते है वही करें, मगर नियमित करे|

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय


गुड़ खाकर गर्म पियें पानी, जड़ से खत्म हो जाएंगी ये 6 गंभीर बीमारी

गुड़ काफी मीठा होता है और खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है। लेकिन फिर भी कई लोग नहीं जानते कि गुड़ का सेवन करने से व्यक्ति को कौन से फायदे होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोज़ाना एक टुकड़ा गुड़ खाकर एक गिलास गर्म पानी पीने से कौन से रोग खत्म हो जाते हैं।

1. पेट हो जाएगा कम: अगर आप अपने बढ़े हुए पेट को अंदर करना चाहते हैं, तो रात को 2 टुकड़े गुड़ खाकर गर्म पानी पी लीजिये। गुड़ में पोटेशियम, मैग्नीशियम, बिटामिन B1, B6 और विटामिन C होते हैं, जो एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं।

2. पेट से जुड़ी परेशानियाँ: सोने से पहले 2 टुकड़े गुड़ खाकर गर्म पानी पीने से पेट संबंधी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। अगर आपको भी सुबह पेट साफ ना होने की शिकायत रहती है, तो यह उपाय जरूर आज़माया करें।

3. अनिद्रा की समस्या होगी दूर: अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती या बैचेनी महसूस होती है, तो गर्म पानी के साथ 1 – 2 टुकड़े गुड़ जरूर खाएं। गुड़ में मौजूद एंटी-डिप्रेसेंट गुण तनाव को कम करके गहरी नींद दिलाने में मदद करेंगे।

4. मुँह की बीमारियों को करे खत्म: रात को इलायची खाकर गर्म पानी पीने से मुँह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं, जिससे आप कैविटी जैसी परेशानी से बचे रहते हैं। साथ ही, इससे मुँह की बदबू भी दूर होती है? औ मसूड़े भी स्वस्थ रहते हैं।

5. पथरी की समस्या को करे खत्म: सोने से पहले 1 टुकड़ा गुड़ को गर्म पानी के साथ खाने से पथरी जल्दी टूटकर पेशाब के रास्ते बाहर आ जाती है। साथ ही, गुड़ से सीने में जलन, और और जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है।

6. बालों का झड़ना करे कम: प्रदूषण का अटैक, तनाव, और अहितकारी भोजन करने वालोंकगग बालों को कमजोर कर देती है, जिसके कारण वह झड़ने लगते हैं। लेकिन सोने से पहले एक टुकड़ा गुड़ खाकर पानी पीने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है।

डॉ. दुर्गा प्रसाद पांडेय