









उठो वीर जवानों भारत के भारत माता की यही पुकार
प्रौद्योगिक और डिजिटल क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ते भारत में कार्यक्रमों के संबोधनों में नेताओं द्वारा बड़े बुजुर्गों की कहावतों, संस्कृति, महाकाव्य, पौराणिक ग्रंथों के वचनों का उदाहरण देना सराहनीय - एड किशन भावनानी
रेलवे स्टेशन गांधी डिग्री पास किया कार्यक्रम
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
राजस्व संग्रह अमीन संघ के स्थापना दिवस पर आज मंगलवार को गरीब असहाय साधु संतों को शहर के स्टेशन रोड़ पर पहुंच कर राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र के नेतृत्व में अधवबिहारी उपाध्यक्ष, अशोक कुमार मंत्री, अरविंद सिंह उपमंत्री, अनुरुद्ध प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, हीरालाल यादव संगठन मंत्री के अलावा राजस्व संग्रह अमीन संघ के वरिष्ठ साथी सुरेश सिंह, पवन कुमार जैन, वरुण गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, प्रहलाद नारायण, ओमकार सिंह, रामशरण सिंह, संजय, बलवान, सौरव अवस्थी आदि ने फल वितरण किये।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
उरई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा मुख्यालय ने
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
आपको बता दें कि कदौरा नगर के कई मोहल्ले गंदगी से जूझ रहे हैं।सफाई कर्मी नहीं कर रहे सफाई वही भारी कचरे से भरे हुए नाले बीमारी का संकेत दे रहे हैं*
नाले भरने के कारण नालियों से पानी नहीं निकल पा रहा है वहीं लोगों का कहना है जब तक नाले की सफाई नहीं होगी इन नालियों से पानी नहीं निकलेगा
नगर पंचायत द्वारा नाले की सफाई नहीं हो रही है जिससे नालियां भी जाम है वही लोगों ने बताया कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत में भी बताई गई है।
मगर नगर पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह नगर पंचायत कदौरा से बात की तो बताया जल्द से जल्द सफाई कार्य कराया जाएगा
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
जालौन: जालौन कोतवाली क्षेत्र के सींगपुरा निवासी नेहा पत्नी कुंवर सिंह ने मंगलवार को जालौन कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि हमारे खेत में हरी मटर की फसल लगी हुई है जिसमें हमारे गांव के ही जगदीश व मलखान आए दिन निकलते हैं जब हमने निकालने से मना किया तो हमारे साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे इसके बाद जब हम घर पहुंचे तो जगदीश और मलखान घर के बाहर आ कर गाली गलौज करने लगे जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे घर के अंदर घुस कर हमारे साथ तमंचा के बल पर मारपीट कर दी झगड़ा देख आसपास के बैठे लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाया इस मामले की खबर लगते ही पीड़ित महिला ने जालौन कोतवाली पहुंची जहां पर घटना की लिखित तहरीर जालौन पुलिस को दी महिला का आरोप है कि हमारे कानों से सोने की झुमकी छीन ली और जान से मारने कि धमकी देकर मौके से जगदीश और मलखान भाग गए जालौन पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
RAMPUR | उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा तहसील टांडा में स्थित लालपुर पुल निर्माण नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया। इस मुद्दे को लेकर तहसील टांडा के व्यापारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी को ज्ञापन देकर पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा। कि शहर रामपुर से तहसील टांडा जाने वाले मार्ग पर लालपुर पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त है। लेकिन पिछले लंबे समय से व्यापारियों द्वारा लगातार अनुरोध के बावजूद भी स्थाई पुल का निर्माण नहीं किया गया है। साथ ही बताया कि जो अस्थाई पुल तैयार किया गया था। वह अब तेज जल बहाव में बह गया है। जिससे तहसील टांडा जनता व व्यापारी समाज व समस्त राइस मिलर्स में त्राहि-त्राहि मची हुई है। आम जनता व व्यापारी समाज में पुल के अति शीघ्र निर्माण ना होने के कारण अत्यधिक बेचैनी व आक्रोश है। आम जनता व व्यापारी समाज व राइस मिलर्स की रोजी रोटी व अर्थव्यवस्था ठप हो रही है और पुल बनवाने में अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं हो सका है। यह जनता व व्यापारी समाज के साथ अत्याधिक जुल्म, उत्पीड़न व धोखा है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई। कि जल्द से जल्द व्यापारी समाज व आमजन हित में स्थाई व अस्थाई फुल का अति शीघ्र निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, सुदेश यादव, मनसूर अली खान, अतुल शर्मा, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल सिंह टीटू, लालमन सैनी, राहुल सैनी, आदि उपस्थित रहे।
काशीराम कॉलोनी में पानी कि किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
काशीराम कॉलोनी में आज कांग्रेस के पुर्व शहर अध्यक्ष मामून शाह खा के नेतृत्व मे पानी कि किल्लत को प्रदर्शन किया पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाज़ी कि प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका चेयरमैन व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की,
कांग्रेस नेता मामून शाह
इस मौके पर, युवा कांग्रेस नेता सय्यद फैसल हसन, शकील मंसूरी, नासिर मलिक, जावेद, अमान मिया, फैज़, सारिम कमर, इरफान, आदि मौजूद रहे.
RAMPUR | वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में छोटे साहबजादे जी की शहीदी पर्व को समर्पित उनकी मीठी याद में रक्तदान का शिविर लगाया गया जिसमें 33 लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री विष्णु कपूर जी मौजूद रहे उन्होंने कहा रक्तदान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर रक्तदान के
दैनिक अयोध्या टाइम्स शुभ करन मौर्य सीतापुर
पहली मारने पीटने की बात के साथ लूटपाट का अंजाम
दूसरी में असलहों के दम पर लूटपाट व फायरिंग
तहरीर में असलहों दम पर लूटपाट व फायरिंग, दूसरे कही मारने पीटने की बात के साथ लूटपाट का अंजाम
अयोध्या टाइम्स चन्द्र प्रकाश शुक्ला रानीपुर, बहराइच | जहाँ पुलिस के साथ पत्रकार लोगों की समस्या को गंभीरता से शाशन प्रशासन तक पहुंचाता है तो पुलिस भी कार्यवाही से पीछे नहीं हटती तो वही पीड़ित गुमराह कर अपना काम बनाने में लगा है, एक पुलिस को तो एक पत्रकार को एक ही मामले की दो तहरीर
मामला थाना रानीपुर के ग्राम पंचायत कलुवापुर का जहाँ बीती रात चोरों ने घर पर धावा बोल दिया था और 177000 नगदी उठा ले गए थे विरोध में पत्नी को मारा पीटा भी था जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाना अध्यक्ष रानीपुर को दिया थाना अध्यक्ष रानीपुर ने बताया की पहली तहरीर के आधार पे जांच कर रहे हैं चोरो की तलाश जारी है जल्द ही खुलासा होगा पर पीड़ित परिवार बार बार बयान बदल रहे हैं इस पर भी जांच कर रहे हैं पीड़ित का हर सम्भव मदद करेंगे|